क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'ईरान से रिश्ते तोड़ देने चाहिए', खामेनेई की तुलना 'हिटलर' से की, सुप्रीम लीडर की भतीजी गिरफ्तार

मानवाधिकार कार्यकर्ता फरीद मोरादखानी के एक बयान का वीडियो उनके फ्रांस में रहने वाले भाई महमूद मोरादखानी ने शुक्रवार को पोस्ट किया था।

Google Oneindia News

ईरानी अधिकारियों ने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) की भतीजी को गिरफ्तार कर लिया है। खबर के मुताबिक फरीद मोरादखानी (Farideh Moradkhani) पर आरोप है कि उन्होंने ईरान का बहिष्कार करने का आह्वान किया था और अपने चाचा खमेनेई की तुलना हिटलर से की थी। फरीद मोरादखानी का ईरान सरकार के खिलाफ एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने खमेनेई और अधिकारियों के खिलाफ बयानबाजी की थी।

अयातुल्ला अली खामेनेई की भतीजी गिरफ्तार

अयातुल्ला अली खामेनेई की भतीजी गिरफ्तार

ईरान में हिजाब के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की भतीजी फरीद मोरादखानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, सभी विदेशी मुल्क तेहरान से अपने संबंधों को खत्म कर दें क्योंकि यहां पर लोगों को मारा जा रहा है। महिलाओं बच्चों के साथ बर्बरता की जा रही है। वहीं,फरीद मोरादखानी के भाई महमूद मुरादखानी ने ट्विटर पर लिखा कि समन के बाद अभियोजक के कार्यालय जाने के बाद बुधवार को उनकी बहन फरीद को गिरफ्तार कर लिया गया। वीडियो में फरीद मोरादखानी ने उत्पीड़न की निंदा की।

ईरान के खिलाफ बयानबाजी

जानी-मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता फरीद मोरादखानी के एक बयान का वीडियो उनके फ्रांस में रहने वाले भाई महमूद मोरादखानी ने शुक्रवार को पोस्ट किया था। इसके बाद यूजर्स ने इसको काफी शेयर किया। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो संदेश तेजी से वायरल हुआ है। बता दें कि, फरीद ने खमेनेई की तुलना नाज़ी जर्मनी के एडॉल्फ हिटलर और फ़ासिस्ट इटली के बेनिटो मुसोलिनी के साथ-साथ इराक के सद्दाम हुसैन जैसे तानाशाहों से भी की।

फरीद मोरादखानी एक इंजीनियर हैं

फरीद मोरादखानी एक इंजीनियर हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरीद मोरादखानी एक इंजीनियर हैं जो अयातुल्ला खमेनेई के परिवार से आती हैं। इनका ईरान सरकार के नेतृत्व के विरोध का रिकॉर्ड रहा है और वह देश में पहले भी जेल जा चुकी हैं। फरीद को इस साल की शुरुआत में ईरान के खुफिया मंत्रालय ने गिरफ्तार किया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक वह तेहरान की एविन सुरक्षा जेल में है। इसमें कहा गया है कि मुरादखानी को पहले भी 15 साल की जेल की सजा का सामना करना पड़ा था।

फरीद के पिता अली मोरादखानी अरंगेह एक शिया मौलवी थे

फरीद के पिता अली मोरादखानी अरंगेह एक शिया मौलवी थे

फरीद मुरादखानी को पहले भी 15 साल की जेल की सजा का सामना करना पड़ा था। उनके पिता अली मोरादखानी अरंगेह एक शिया मौलवी थे, जिन्होंने खमेनेई की बहन से शादी की थी और हाल ही में उनकी वेबसाइट के अनुसार इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ उनके रुख के कारण उनको गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद तेहरान में उनका निधन हो गया।

ये भी पढ़ें:चीन में सख्त कोविड पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन, 'शी जिनपिंग कुर्सी छोड़ो' के लगे नारेये भी पढ़ें:चीन में सख्त कोविड पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन, 'शी जिनपिंग कुर्सी छोड़ो' के लगे नारे

Comments
English summary
Iranian authorities have arrested a niece of supreme leader Ayatollah Ali Khamenei after she recorded a video describing the authorities led by her uncle as a “murderous and child-killing regime”.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X