क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में सैंकड़ों भारतीय छात्र वीजा फ्रॉड के आरोपों में गिरफ्तार!

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। बुधवार को अमेरिकी न्‍याय विभाग की मिशिगन शाखा ने भारतीय मूल के आठ व्‍यक्तियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। कहा जा रहा है कि ये सभी या तो पूरी तरह से भारतीय हैं या फिर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। इन सभी ने अंडरकवर अमेरिकी एजेंट्स की ओर से चलाए जा रही फेक यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लिया था। इन सभी को वीजा में धोखाधड़ी और फायदे के लिए अनजान लोगों को देश में लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को आपराधिक आरोपों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

us-department-justice.jpg

रैकेट्स के खिलाफ चलाया गया अभियान

अमेरिका में स्‍टूडेंट वीजा का गलत प्रयोग करने वाले रैकेट्स के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस वीजा के जरिए अयोग्य विदेशियों को अमेरिका में काम के लिए लाया जाता था अरै फिर वे वहीं पर बस जाते थे। अमेरिकी न्‍याय विभाग की मिशिगन शाखा की ओर से जिन आठ भारतीयों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया उनके नाम हैं-फ्लोरिडा से भारत काकिरेड्डी, वजर्निनिया के सुरेश कांदला, केंटुकी से फहानीदीप कारनाती, नॉर्थ कैरोलिना से प्रेम रामपीसा, कैरोलिना के संतोष सामा, पेंसिलवेनिया के अविनाश थाकालापाल्‍ली, जॉर्जिया के अश्‍वनाथ न्‍यूने और टेक्‍सास के नवीन प्राथीपती। मिशिगन राज्‍य के फार्मिगंटन यूनिवर्सिटी में कई छात्रों ने एडमिशन लिया था। इन सभी छात्रों को भी होमलैंड सिक्‍योरिटीज और इमीग्रेशन एंड कस्‍टम्‍स एनफोर्समेंट (आईसीई) के एजेंट्स ने गिरफ्तार कर लिया है।

करीब 600 छात्रों को निकाला जाएगा देश से!

जिन छात्रों को हिरासत में लिया गया है उनकी संख्‍या करीब 200 है। सूत्रों और प्रत्‍यक्षदर्शियों की मानें तो करीब 600 छात्रों ने इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। लेकिन कुछ छात्रों को चेतावनी भी दी गई थी। सभी 600 छात्रों को प्रत्‍यर्पण सूची में रखा गया है तो वहीं इनमें से कुछ को जेल की सजा का सामना भी करना पड़ेगा। आईसीई की ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि कितने भारतीय छात्रों को गिरफ्तार किया गया है या फिर हिरासत में लिया जाएगा और अब इन छात्रों पर क्‍या कार्रवाई की जाएगी।

Comments
English summary
US Justice Department has announced the arrest of eight men of Indian origin who has enrolled them at a fake university.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X