क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामलों वाले देशों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत

पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना वायरस के मामलों में हुई जबरदस्त वृद्धि की वजह से भारत कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामलों वाले देशों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना वायरस के मामलों में हुई जबरदस्त वृद्धि की वजह से भारत कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामलों वाले देशों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। जबकि अमेरिका और ब्राजील इस सूची में पहले और दूसरे स्थान पर हैं। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह आंकड़ा जारी किया है।

Corona virus

आंकड़ों के अनुसार भारत ऐसा तीसरा देश है तो अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्राभावित हुआ है। मंगलवार तक भारत में कोरोना वायरस के 1 करोड़, 16 लाख 86 हजार 796 केस हो गए, जबकि अमेरिका में कोरोना के कुल मामले इस दौरान 2.98 करोड़ और ब्राजील में 1.20 करोड़ हैं। सोमवार को भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 46 हजार 951 नए केस सामने आए थे, जोकि नवंबर 2020 के बाद कोरोना के केसों में एक दिन में हुई सबसे अधिक वृद्धि थी।

यह भी पढ़ें: भारत में बीते 24 घंटों में मिले कोरोना वायरस के 40 हजार नए मामले, 199 लोगों की मौत

पिछले 6 हफ्तों में बढ़ा मौतों का आंकड़ा- WHO

कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि पिछले 6 हफ्तों में वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में तेजी आई है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी में कोरोना की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कहा, 'पिछले सप्ताह में कोरोना के मामलों में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है...यूरोप में यह वृद्धि 12 प्रतिशत है... और कई देशों में यह देखने को मिली है...मैं यह कहना चाहती हूं कि लगभग 6 सप्ताह पहले हमने कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में कमी देखी थी।'


दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने सभी देशों की सरकारों को चिंता में डाल दिया है। ऐहतियात के तौर पर जर्मनी ने ईस्टर की छुट्टियों के साथ 8 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने सोमवार को कहा कि, 'स्थिति गंभीर है क्योंकि मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है औ आईसीयू फिर से भर रहे हैं।'

Comments
English summary
India's corona virus tally now third highest in the world; US, Brazil top the list
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X