भारत में बीते 24 घंटों में मिले कोरोना वायरस के 40 हजार नए मामले, 199 लोगों की मौत
नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के केसों में भारी वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 40,715 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 199 लोगों की मौत हो गई और 29,785 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए। इन नए केंसों में 80.90 प्रतिशत केस केवल महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु से आए हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना बरपा रहा है कहर, यहां पर 18 अप्रैल तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन, कठोर सख्ती बरतने के निर्देश
भारत में वर्तमान में कोरोना के 3 लाख 45 हजार 377 सक्रिय मामले हैं, जबकि इस महामारी की चपेट में आकर अब तक 1 लाख 60 हजार 166 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं देश में चलाये जा रहे कोरोना वायरस टीकाकरण के तहत अबतक 4 करोड़ 84 लाख 94 हजार 594 लोगों को अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
कोरोना वायरस के सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, पंजाब आदि राज्यों से सामने आ रहे हैं। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है। केंद्र सरकार तमाम राज्य सरकारों के संपर्क में है। केंद्र ने राज्य सरकारों को कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने के लिये कहा है।
वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि का कारण लोगों की लापरवाही है। लोग वैक्सीन को कोरोना वायरस की दवा मान रहे हैं और बिना किसी सुरक्षा के घर से बाहर निकल रहे हैं।