क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान थे प्रधानमंत्री तो बीवी बुशरा का चलता था राज, दोस्त को कर दिया मालामाल, अब 'पाप' का होगा फैसला?

इमरान खान भारी राजनीतिक मुसीबत में हैं और तोशाखाना केस में उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसके अलावा इमरान खान के ऊपर अलग अलग मामलों को लेकर 74 से ज्यादा केस दर्ज किए गये हैं।

Google Oneindia News
Imran Khan News

Imran Khan News: गिरफ्तार होने से महज एक कदम दूर इमरान खान के शासनकाल के दौरान उनके किए गये कारनामों का खुलासा हो रहा है और पाकिस्तानी अखबार द न्यूज इंटरनेशनल ने बताया है, कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी की करीबी दोस्त फराह शहजादी की संपत्ति उनकी सरकार के दौरान तेजी से बढ़ गई। अखबार ने खुलासा करते हुए कहा है, कि जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे, उस वक्त फराह शहजादी यूनाइटेड किंगडम के साथ साथ कुछ और देशों में अपने कारोबार का काफी तेजी से विस्तार कर रही थी, जब इमरान खान प्रवासी पाकिस्तानियों से पाकिस्तान में निवेश करने की अपील कर रहे थे। लेकिन, इमरान खान को सत्ता से हटाए जाने के दिन ही फराह शहजादी पाकिस्तान से 'फरार' हो गई।

फराह शहजादी की कैसे बढ़ी संपत्ति?

फराह शहजादी की कैसे बढ़ी संपत्ति?

पाकिस्तानी अखबार ने दावा किया है, कि फराह शहजादी के परिवार ने इमरान खान के शासनकाल के दौरान चार कंपनियों का पंजीकरण/अधिग्रहण किया, जिनके दस्तावेजों में उल्लिखित व्यवसाय की प्रकृति एसआईसी है, यानि ये कंपनियां, इमरान खान की सरकार के दौरान यूके में रियल एस्टेट कारोबार में काम कर रही थीं। साल 2019 से 2021 के दौरान तीन कंपनियां, फराह की बहन उनके पति के नाम पर पंजीकृत/अधिग्रहित करवाया गया। फरहत शहजादी की बहन मुसर्रत खान ब्रिटेन में लगभग आधा दर्जन कंपनियों की मालिक हैं। फराह शहबाजी को फरहत शहजादी के नाम से भी जाना जाता है, जो फिलहाल अपने पति अहसान इकबाल जमील के साथ विदेश में रह रही है, और दोनों के ऊपर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे हैं। हालांकि, द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश और मौजूदा सरकार द्वारा राजनीतिक उत्पीड़न करार दिया है।

इमरान की खुल रही है पोल-पट्टी

इमरान की खुल रही है पोल-पट्टी

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चेयरमैन और खुद को पाकिस्तानियों का मसीहा बताने वाले इमरान खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फरहत शहजादी का बचाव किया है। जबकि, पाकिस्तानी एजेंसी एफआईए ने फरहत शहजादी के खिलाफ एंटी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और सरकार उन्हें इंटरपोल के जरिए पाकिस्तान वापस लाने की योजना बना रही है। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान के शासन के दौरान फराह खान की संपत्ति में तेजी से वृद्धि हुई। 2018 के बाद से उनकी घोषित संपत्ति में चार गुना से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फराह खान, उनके पति अहसान इकबाल जमील ने तीन अन्य भागीदारों के साथ मिलकर 14 मई, 2020 को यूनाइटेड किंगडम में कंपनी गोल्डस्टार यूरो लिमिटेड का अधिग्रहण किया था। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, कि फराह खान और उनके पति ने मनी लॉन्ड्रिंग के मकसद से कंपनी का अधिग्रहण किया था। हालांकि, फराह खान के पति अहसान इकबाल जमील ने इन आरोपों का खंडन किया और उन्हें "मात्र आरोप" कहा है।

इमरान राज में चलता था सिक्का

इमरान राज में चलता था सिक्का

सूत्रों ने द न्यूज को बताया, कि फराह खान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घनिष्ठ संबंध होने के कारण मामले को रहस्यमय तरीके से दबा दिया जाता था। द न्यूज की एक जांच के अनुसार, फराह की संपत्ति, जिसे फरहत शहजादी और फराह गुर्जर के नाम से भी जाना जाता है, इमरान खान के शासन के पहले तीन वर्षों के भीतर चार गुना बढ़ गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि, उनकी कुल घोषित संपत्ति 2017 में 231 मिलियन पाकिस्तानी रुपये से बढ़कर 2021 में 971 मिलियन पाकिस्तानी रुपये हो गई, जबकि 2018 में उनकी टैक्स फाइलिंग "शून्य" थी। रिपोर्ट के मुताबिक, ये इनकम उनके पति के व्यापार से अलग है और फराह खान के पास इतना पैसा कहां से आया, इसकी जानकारी पाकिस्तानी अधिकारियों के पास नहीं है।

पंजाब के तत्कालीन सीएम से थे संबंध

पंजाब के तत्कालीन सीएम से थे संबंध

पिछले साल अप्रैल महीने में द न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था, कि पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के साथ फराह के काफी नजदीकी संबंध थे। और उनके कारोबार को बढ़ाने में उस्मान बुजदार ने काफी मदद की। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों का तो यहां तक आरोप था, कि पाकिस्तानी अधिकारी अपने तबादले के लिए फराह शहबाजी को मोटा माल देती थी। द न्यूज ने बताया था कि, इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी फराह के आवास पर ही हुई थी। इसके अलावा, यह भी पाया गया कि, फराह ने इमरान खान की टैक्स एमनेस्टी स्कीम, 2019 के तहत पीकेआर 328 मिलियन की संपत्ति घोषित बनाई, जो "काले धन की सफेदी योजना" है। कहा जाता है कि फराह ने लाहौर और इस्लामाबाद में भी आलीशान संपत्तियां खरीदी हैं।

Recommended Video

Imran Khan ने Shehbaz Sharif को Crime Minister बताकर India को क्या कहा? | Pakistan | वनइंडिया हिंदी
इमरान की बीवी बुशरा की है दोस्त

इमरान की बीवी बुशरा की है दोस्त

आपको बता दें कि, इमरान खान की पत्नी, बुशरा बीबी एक सूफी विद्वान और आध्यात्मिक गुरु मानी जाती हैं। पाकिस्तान में उन्हें पिंकी पीरनी के नाम से भी जाना जाता है। इससे पहले, यह बताया गया था कि इमरान खान बुशरा बीबी के साथ सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हैं, जिनसे उन्होंने 2018 में शादी की थी। इमरान खान से शादी करने से पहले, बुशरा बीबी की शादी खावर फरीद मेनका से हुई थी, जो एक सीमा शुल्क अधिकारी थे। पाकिस्तानी मीडिया में उस वक्त दावे किए गये थे, कि बुशरा बीबी ने ही इमरान खान को कहा था, कि अगर वो दोनों शादी कर लेते हैं, तो इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। पाकस्तानी मीडिया के मुताबिक, बुशरा बीबी एक तांत्रिक हैं, जो जादू-टोने करती है और इमरान खान अपने सभी फैसले बुशरा बीबी से ही पूछकर करते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया है कि, कि पाकिस्तान पर असल में इमरान खान का नहीं, बल्कि बुशरा बीबी के तंत्र का शासन चलता था।

भारत से 10 साल में दोगुना होगा China Defense Budget, हैरान कर देंगे चीन के सेना पर खर्च के आंकड़ेंभारत से 10 साल में दोगुना होगा China Defense Budget, हैरान कर देंगे चीन के सेना पर खर्च के आंकड़ें

Comments
English summary
During the reign of Imran Khan, the wealth of his wife's friend increased manifold. Now Shahbaz Sharif has tightened the noose.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X