क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नौकरी ना होने से बेघर हुआ तो रिज्यूमे लेकर सड़क पर उतरा, अब बुला रही बड़ी-बड़ी कंपनियां

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका के कैलीफोर्निया में डेविड कासरेज ने नौकरी मांगने का अलग ही तरीका चुना। शुक्रवार की सुबह वो सिलिकन वैली में एक सड़क किनारे एक बेंच पर खड़े हो गए। उनके हाथ में एक बोर्ड था, जिस पर उनके बेघर और बेरोजगार होने के बारे में लिखा था। साथ ही वो अपने रिज्यूमे भी लिये हुए थे। ऐसे उन्होंने इसलिए किया क्योकि वो बीते डेढ़ साल से बेरोजगार हैं और उनके पास घर तक नहीं है। उनके काम मांगने के इस तरीके पर लोगों का ध्यान गया और उन्हें इस तरीके से नौकरी मिल भी गई है।

नौकरी के लिए सड़क पर उतरे

नौकरी के लिए सड़क पर उतरे

नौकरी नहीं मिलने से निराश वेब डेवलपर डेविड काफी परेशान थे। जॉब ना होने की वजह से वो बेघर हो गए। उन्होंने सड़क पर अपना रिज्यूमे बांटना शुरू कर दिया। ऐसा करते देख कुछ लोगों ने उन्हें भिखारी समझ लिया। ऐसे में उन्होंने एक अलग तरीका अपनाया और वो बाकायदा पेंट-शर्ट में टाई लगाकर ये खास बोर्ड लेकर सड़क किनारे बेंच पर खड़े हो गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई डेविड की तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल हुई डेविड की तस्वीर

डेविड ने जो तख्ती हाथ में ली थी उस पर लिखा था- 'बेघर, सफलता का भूखा। कृपया रिज्यूम ले लें।' एक महिला ने रिज्यूम के साथ उनकी फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि इस नौजवान ने बेघर और बेरोजगार होते होने पर भीख या पैसा नहीं मांगा वो रिज्यूमे लेकर नौकरी मांग रहा है। सिलिकन वैली में कोई कुछ कर सकता है तो करे।

Pakistan Election: इमरान खान की टीम की तरफ से 26 साल की इस महिला डॉक्टर ने बनाया इतिहास!Pakistan Election: इमरान खान की टीम की तरफ से 26 साल की इस महिला डॉक्टर ने बनाया इतिहास!

200 से ज्यादा नौकरी के ऑफर

200 से ज्यादा नौकरी के ऑफर

डेविड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कई कंपनियों को उनका अंदाज पसंद आ गया। उन्हें करीब 200 फोन नौकरी की बाबत आ चुके हैं। गूगल और नेटफ्लिक्स जैसी बड़ी कंपनियां उन्हें अपना यहां काम करने का ऑफर दे चुकी हैं। डेविड ने मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है। उन्होंने 2014 से 2017 तक जनरल मोटर्स के साथ काम किया है। किसी वजह से उनकी नौकरी चली गई और उसके बाद से लगातार वो बेरोजगार थे। उनका कहना है कि कुछ जगहों पर उन्होंने इंटरव्यू दिए लेकिन जॉब वो नहीं हासिल कर पाए।

पंचकूला हिंसा: दंगा भड़काने के मामले में 6 आरोपी सबूतों की कमी के चलते बाइज्‍जत बरी

Comments
English summary
Homeless man hands out resumes gets hundreds job offers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X