क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महारानी एलिजाबेथ के ताबूत के पास रॉयल गार्ड हुआ बेहोश, वीडियो वायरल

ताबूत को महारानी के लंदन स्थित आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस से संसद भवन के वेस्टमिंस्टर हॉल में 'लाइंग-इन-स्टेट' में रखा गया है।

Google Oneindia News

लंदन, 15 सितंबर : ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen elizabeth II) के ताबूत को महारानी के लंदन स्थित आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस से संसद भवन के वेस्टमिंस्टर हॉल में 'लाइंग-इन-स्टेट' में रखा गया है। वहीं, सोमवार को वेस्टमिंस्टर एबे में महारानी का राजकीय तरीके से अंतिम संस्कार किया जाएगा। दूसरी तरफ वेस्टमिंसस्टर पैलेस में महारानी के ताबूत की निगरानी कर रहे एक शाही सुरक्षा गार्ड अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ा। (Guard keeping vigil next to Queen Elizabeth coffin collapsed and fell off the podium)

ब्रिटेन की महारानी के निधन पर दुनिया में शोक की लहर

ब्रिटेन की महारानी के निधन पर दुनिया में शोक की लहर

बता दें कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन का पूरी दुनिया में शोक मनाया जा रहा है। उनके बाद ब्रिटेन की राजशाही की गद्दी पर उनके बेटे 73 वर्षीय किंग चार्ल्स विराजमान हो गए हैं। महारानी का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगा। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में सैकड़ों राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की उम्मीद है।

वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया महारानी का ताबूत

ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत को महारानी के लंदन स्थित आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस से संसद भवन के वेस्टमिंस्टर हॉल में 'लाइंग-इन-स्टेट' में रखा गया । इस दौरान महाराजा चार्ल्स तृतीय और उनके बेटे प्रिंस विलियम तथा प्रिंस हैरी भी मौजूद रहे और ताबूत के साथ चलते रहे।

शाही गार्ड हुआ बेहोश

शाही गार्ड हुआ बेहोश

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, महारानी के ताबूत को कैटाफाल्क नामक एक ऊंचे मंच पर रखा गया है और सॉवरेन्स बॉडीगार्ड, हाउसहोल्ड डिवीजन, या टॉवर ऑफ लंदन के येओमन वार्डर्स की इकाइयों द्वारा चौबीसों घंटे पहरा दिया जा रहा है। डेली मेल ने बताया कि शाही सुरक्षा गार्ड कुछ समय पहले ही वहां निगरानी के लिए पहुंचा था। खबर के मुताबिक कुछ समय पश्चात शाही सुरक्षा गार्ड बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद कई गार्ड वहां दौड़कर पहुंचे और बेहोश पड़े गार्ड का हालचाल जाना। वहीं, गार्ड के गिरने के बाद समारोह के लाइव प्रसारण को कुछ मिनटों के लिए रोक दिया गया। हालांकि, इसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महारानी के अंतिम संस्कार में विश्व के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे

महारानी के अंतिम संस्कार में विश्व के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे

सोमवार (19 सितंबर) को पूर्वाह्न 11 बजे अंतिम संस्कार कार्यक्रम की शुरुआत होगी। ब्रिटिश मीडिया की खबरों के अनुसार रूस, बेलारूस और म्यांमा को राजकीय अंतिम संस्कार के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया है। बेल्जियम, स्वीडन, नीदरलैंड और स्पेन के नरेशों और उनकी रानियों के भी इस राजकीय अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। वहीं, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित विश्वभर के लगभग 500 नेता और विदेशी गणमान्य लोग शामिल होंगे। महारानी का अंतिम संस्कार सोमवार को वेस्टमिंस्टर एबे में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

(photo & video credit: (Twitter & PTI)

ये भी पढ़ें :उज्बेकिस्तान में आज से SCO शिखर सम्मेलन शुरू, पुतिन, शी जिनपिंग, शहबाज शरीफ के साथ मंच साझा करेंगे पीएम मोदीये भी पढ़ें :उज्बेकिस्तान में आज से SCO शिखर सम्मेलन शुरू, पुतिन, शी जिनपिंग, शहबाज शरीफ के साथ मंच साझा करेंगे पीएम मोदी

Comments
English summary
Dramatic scenes were witnessed in the Palace of Westminster when a guard keeping vigil next to Queen Elizabeth's coffin collapsed and fell off the podium.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X