क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सांपों और मेढ़कों ने विश्व की अर्थव्यवस्था को मारा डंक, जानिए कैसे पहुंचाया अरबों डॉलर का नुकसान

रिपोर्ट में कहा गया है कि, ये सांप काफी ज्यादा जहरीले होते हैं और इसके काटने पर इंसानों के बचने की संभावना काफी कम होती है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, जुलाई 29: जहरीले सांपों और मेढ़कों ने दुनिया में सिर्फ इंसानों को ही नहीं मारा है, बल्कि इन दो प्रजातियों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी डंक मारा है। गुरुवार को प्रकाशित एक रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, दुनिया की दो आक्रामक प्रजातियों, अमेरिकी बुलफ्रॉग और ब्राउन ट्री स्नेक ने 1986 से 2020 के बीच दुनिया को अनुमानित 16 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान पहुंचाया है। स्टडी रिपोर्ट में आने वाला ये आंकड़ा काफी हैरान करने वाला है, क्योंकि अभी तक यही समझा जाता रहा है, कि सांप और मेढ़कों की कुछ प्रजातियां इंसानी जान के दुश्मन होते हैं।

साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुआ रिसर्च

साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुआ रिसर्च

साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, भूरे और हरे रंग के मेंढक को लिथोबेट्स कैट्सबीयनस के रूप में जाना जाता है, जिसका वजन करीब 2 पाउंड (0.9 किलो) होता है और यूरोपीय देशों पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिला है। इस अनोखे विषय पर रिसर्च करने वाले शोधकर्ता इस्माइल सोटो ने कहा कि, ब्राउन ट्री स्नेक या बोइगा, गुआम और मारियाना द्वीप सहित प्रशांत द्वीपों पर अनियंत्रित रूप से फैल रहा है, जहां द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिक सांपों की इस प्रजाति को इन द्वीपों पर ले गये थे और उसके बाद से ये लगातार अप्रत्याशित संख्या में विकसित हो रहे हैं।

सांप कैसे पहुंचाते हैं नुकसान?

सांप कैसे पहुंचाते हैं नुकसान?

रिपोर्ट में कहा गया है कि, ये सांप काफी ज्यादा जहरीले होते हैं और इसके काटने पर इंसानों के बचने की संभावना काफी कम होती है। शोधकर्ता इस्माइल ने कहा कि, कभी-कभी ये सांप इतनी ज्यादा संख्या में इंसानी इलाकों में पहुंच जाते हैं, कि ये बिजली के उपकरण समेत बिजली सप्लाई को कई दिनों के लिए खराब कर देते हैं। ये सांप बिजली के उपकरणों को खराब कर देते हैं। चेक गणराज्य में दक्षिण बोहेमिया विश्वविद्यालय के पीएचडी छात्र इस्माइल सोटो, जो इस रिसर्च के मुख्य शोधकर्ता हैं, उन्होंने कहा कि, इन सांपों के खतरनाक आक्रमण को देखते हुए एक वैश्विक परिवहन को विकसित और सांपों की यात्रा को नियंत्रित करने में निवेश करने की जरूरत है, ताकि इनके हमलों से बचा जा सके।

सांपों का व्यापार हो ब्लैक लिस्ट

सांपों का व्यापार हो ब्लैक लिस्ट

रिसर्चर इस्माइल ने कहा कि, ये मेढ़क खेतों को बर्बाद करने में माहिर होते हैं और फसलों से लहलहाते खेत को देखते ही देखते बर्बाद कर देते हैं, जिससे किसानों का भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि, 'आजकल सांपों का व्यापार भी मुख्य व्यवसाय बनता जा रहा है और दुनिया में जहरीले सांपों को पालने का शौक बढ़ता जा रहा है। लोग इन जहरीले सांपों को अपने घरों में रखना चाहते हैं, लिहाजा इनका परिवहन भी काफी बढ़ गया है, जिसपर अंकुश लगाने की जरूरत है।' इस्माइल ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि, 'हमें इन जहरीले सांपों के व्यापार को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए और इनके व्यापार को फौरन रोक देना चाहिए।'

16 अरब डॉलर का नुकसान

16 अरब डॉलर का नुकसान

रिसर्चर इस्माइल ने दुनियाभर से आंकड़ों को जुटाया है और कहा है कि, सांपों और मेढ़कों की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था को 16 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। इस रिसर्च के लिए इस्माइल ने अलग अलग देशों से सांपों की वजह से हुए नुकसान और विशेषज्ञों की टिप्पणियों को जुटाया है और फिर रिसर्च रिपोर्ट तैयार की है।

आने वाली है आर्थिक मंदी, बड़े बड़े देश होंगे धाराशाई, भारत पर कितना असर, सर्वे रिपोर्ट में जानिएआने वाली है आर्थिक मंदी, बड़े बड़े देश होंगे धाराशाई, भारत पर कितना असर, सर्वे रिपोर्ट में जानिए

Comments
English summary
Snakes and frogs have caused billions of dollars in global economy. Revealed in the study report.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X