क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gambia Cough Syrup Deaths: गाम्बिया ने 66 बच्चों की मौत के बाद भारत में बने खांसी का सीरप को लिया वापस

Google Oneindia News

Gambia Cough Syrup Deaths पश्चिमी अफ्रीका के छोटे से देश गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के बाद भारत में बने 4 कफ सिरप को वापस लेने का फैसला किया है। गाम्बिया ने किडनी को क्षति से हुई 60 से अधिक बच्चों की मौत का जिम्मेदार ठहराये जा रहे कफ सीरप को तत्काल प्रभाव से वापस लेने के लिए डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया है। इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने भारत की मैडन फार्मास्यूटिकल्स को उनके चार कफ और कोल्ड सिरप को लेकर चेतावनी दी है।

Gambia Cough Syrup Deaths Gambia Recalls Indian Made Cough Syrup after Deaths Of 66 Children

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि वह भारत मेडेन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा उत्पादित कफ सिरप के नमूनों का परीक्षण कर रहे हैं। उसके उत्पाद गाम्बिया में दर्जनों बच्चों की मौत से जुड़े हैं। पश्चिम अफ्रीकी देश में 66 बच्चों की मौत के बाद "दुनिया की फार्मेसी" के रूप में भारत की छवि को बड़ा झटका लगा है। जो सभी महाद्वीपों, विशेष रूप से अफ्रीका को दवाओं की आपूर्ति करती है। कफ सिरप नई दिल्ली स्थित मेडेन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा बनाया गया था।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि, प्रयोगशाला में हुई जांच के दौरान इन सभी सैंपल्स में जरूरत से ज्यादा ही डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा पाई गई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ये चार दवाएं भारत में उत्पादित कफ सीरप हैं। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने बयान जारी करके साफ कर दिया कि दूषित उत्पादों का अब तक केवल गाम्बिया में पता चला है, इसलिए उन्हें अन्य देशों में वितरित किया जा सकता है।

मेडेन फार्मास्यूटिकल्स को दवाई निर्यात के लिए दवा बनाने का लाइसेंस हरियाणा सरकार के स्टेट ड्रग कंट्रोल की ओर से दिया गया था। हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने संवाददाताओं से कहा, नमूने परीक्षण के लिए केंद्रीय दवा प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। कुछ भी गलत पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात को भी देख रहा है कि इन चारों दवाओं को केवल गाम्बिया ही भेजा गया था या फिर कहीं और भी इनकी सप्लाई हुई थी। हालांकि, ये दवाई केवल गाम्बिया ही भेजी गई थी।

मेडेन फार्मास्यूटिकल्स के निदेशक नरेश कुमार गोयल ने कहा कि, हम स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि यह आज ही सामने आया है। हम खरीदार के साथ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ है। हम भारत में कुछ भी नहीं बेच रहे हैं।

Gambia cough syrup:किडनी की बीमारी से बच्चों की मौत या भारतीय कफ सिरप जिम्मेदार ? Fact CheckGambia cough syrup:किडनी की बीमारी से बच्चों की मौत या भारतीय कफ सिरप जिम्मेदार ? Fact Check

गाम्बिया के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. मुस्तफा बिट्टये ने पुष्टि की कि बच्चों की मौत किडनी में घातक चोट के कारण हुई जिससे देश के 24 लाख लोगों समेत पूरे विश्व में लोग शोकजदा हैं। डब्ल्यूएचओ ने इन मौतों को लेकर चेतावनी जारी की है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ये चार दवाएं भारत में उत्पादित कफ सीरप हैं। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने बयान जारी करके साफ कर दिया कि दूषित उत्पादों का अब तक केवल गाम्बिया में पता चला है, इसलिए उन्हें अन्य देशों में वितरित किया जा सकता है। डब्ल्यूएचओ भारत में कंपनी और नियामक प्राधिकरणों के साथ जांच कर रहा है।

English summary
Gambia Cough Syrup Deaths Gambia Recalls Indian Made Cough Syrup after Deaths Of 66 Children
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X