क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व इंजीनियर ने Google पर किया मुकदमा, लैंगिक असमानता पर लिखने के लिए कंपनी ने निकाला था

गूगल के पूर्व कर्मचारी ने कंपनी के ऊपर केस किया है। गूगल ने पिछले साल अगस्त में इंजीनियर जेम्स डमोरे को नौकरी से निकाल दिया था। जेम्स पर कंपनी के अंदर एक मैनिफेस्टो लिखा था जिसमें कहा गया था तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं का न होना लैंगिक असमानता नहीं, बल्कि बायोलॉजिकल अंतर के कारण है।

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। गूगल के पूर्व कर्मचारी ने कंपनी के ऊपर केस किया है। गूगल ने पिछले साल अगस्त में इंजीनियर जेम्स डमोरे को नौकरी से निकाल दिया था। जेम्स पर कंपनी के अंदर एक मैनिफेस्टो लिखा था जिसमें कहा गया था तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं का न होना लैंगिक असमानता नहीं, बल्कि बायोलॉजिकल अंतर के कारण है। इसके बाद गूगल ने अपने इस इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया था। अब उन्होंने एक और पूर्व इंजीनियर के साथ मिलकर कंपनी पर मुकदमा दायर किया है।

Google

इंजीनियर जेम्स ने सोमवार को गूगल पर केस करते हुए कहा कि वो कंपनी में भेदभाव का शिकार हुए हैं। जेम्स डमोरे ने गूगल के ही एक पूर्व कर्मचारी डेविड गुडमैन के साथ मिलकर कैलिफोर्निया के सांता क्लारा काउंटी सुपीरियर कोर्ट में एक प्रस्तावित वर्ग कार्रवाई के रूप में मुकदमा दायर किया। मुकदमे में कहा गया है कि कंपनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प या रूढ़िवादी राजनीतिक विचारों के समर्थन से संबंधित कार्यस्थल उत्पीड़न से कर्मचारियों की रक्षा करने में विफल रही है।

जेम्स ने पिछले साल एक मैनिफेस्टो लिखा था जो कंपनी में अंदर ही अंदर काफी वायरल हो गया। इस मैनिफेस्टो में महिलाओं और पुरुषों के बीच के असमान वेतन का कारण बायोलॉजिकल अंतर बताया गया था। जेम्स का मानना था कि दोनों की क्षमताएं अलग-अलग होती हैं। इसलिए तकनीकी क्षेत्र और कंपनी की लीडरशिप में महिलाएं नहीं दिखती।

इसके बाद जेम्स को नौकरी से निकालते हुए सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था कि इस मैनिफेस्टो में कई बातें आचार संहिता का उल्लंघन करती हैं। उन्होंने कंपनी में महिलाओं को संबंधित एक मेल भी भेजा था जिसमें उन्होंने कहा था कि गूगल को महिला कर्मचारियों की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: बहरीन पहुंचे राहुल गांधी दिखे स्टाइलिश जींस और ब्लेजर में, सेल्फी लेने की मची भीड़

Comments
English summary
Former Google engineer who got fired after writing the infamous manifesto on gender pay gap files a lawsuit against his ex-employer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X