क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

FIFA World Cup की रिपोर्टिंग कर रही रिपोर्टर से ऑनएयर लूटपाट, फिर जानिए पुलिस ने क्या कहा

रिपोर्टर ने कहा कि,“मैं पुलिस स्टेशन गई और तभी से हमारे बीच सांस्कृतिक मतभेद होना शुरू हो गया"।

Google Oneindia News

FIFA World Cup reporter robbed: खाड़ी देश कतर में रविवार से शुरू हुआ फीफा वर्ल्ड कप फुटबाल एक के बाद एक कई तरह के विवादों में घिरा हुआ है। फुटबॉल विश्वकप की आड़ में पर्दे के पीछे इस्लाम का प्रचार करने के लिए आलोचना झेलने वाले कतर में एक टीवी रिपोर्टर से ऑनएयर लूटपाट की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की शाम टुर्नामेंट की शुरूआत के वक्त टीवी रिपोर्टर के साछ लूटपाट की गई है, लेकिन सबसे ज्यादा सवाल कतर पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे हैं।

FIFA World Cup reporter robbed

रिपोर्टिंग के दौरान लूटपाट

कतर में उद्धाटन मैच में कतर का मुकाबला इक्वाडोर से हुआ, जिसमें कतर को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, मैच के दौरार रिपोर्टिंग कर रही अर्जेंटीना की रिपोर्टर से लूटपाट की गई है। द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, उद्घाटन मैच की तैयारियों के दौरान अर्जेंटीना की पत्रकार डॉमिनिक मेट्ज़गर लाइव प्रसारण कर रही थीं और उसी दौरान उनका हैंडबैग से सामान चोरी कर लिया गया। जिसके बाद रिपोर्टर ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी और अपने साथ होने वाली डकैती को लेकर पूरी घटना की जानकारी दी। लेकिन, पुलिस अधिकारियों की बात सुनकर रिपोर्टर हैरान रह गईं। पुलिस ने रिपोर्टर से पूछा कि, 'जब हम चोर को पकड़ लेंगे, तो फिर आप उसे क्या सजा देना चाहेंगी'।

रिपोर्टर ने क्या कहा?

रिपोर्टर ने कहा कि,"मैं पुलिस स्टेशन गई और तभी से हमारे बीच सांस्कृतिक मतभेद होना शुरू हो गया। महिला पुलिसकर्मी ने मुझसे कहा कि 'हमारे पास हर जगह हाई-टेक कैमरे हैं और हम चेहरे की पहचान के साथ उसका पता लगाने जा रहे हैं। तो आप क्या चाहती हैं, कि जब हम उसे ढूंढ़ लें, तो फिर यहां का जस्टिस सिस्टम उसके साथ क्या और किस तरह से इंसाफ करे?" रिपोर्टर ने कहा कि, "पुलिस अधिकारी की बात ने मुझे कनफ्यूज कर दिया।" रिपोर्टर ने आगे कहा कि, "पुलिस अधिकारी ने मुझसे पूछा, कि आप क्या न्याय चाहती हैं? आप क्या चाहती हैं, कि हम उसे सजा दें? क्या आप चाहती हैं. कि उसे पांच साल की जेल की सजा हो? क्या आप चाहती हैं, कि उसे देश से निर्वासित कर दिया जाए?" रिपोर्टर ने कहा कि, 'पुलिस अधिकारियों की बात सुनने के बाद मैं पुलिस स्टेशन से वापस आ गई।'

सऊदी अरब में 12 लोगों को मृत्युदंड, तलवार से कलम कर दिए गये सिर, प्रिंस सलमान क्यों बचे?सऊदी अरब में 12 लोगों को मृत्युदंड, तलवार से कलम कर दिए गये सिर, प्रिंस सलमान क्यों बचे?

Comments
English summary
FIFA World Cup Football: Live robbery from female reporter in Qatar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X