क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जहरीले सांप वाइपर जैसा दिखने वाला फाइटर जेट एफ-16

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका ने फैसला कर लिया है कि वह पाकिस्‍तान को मोस्‍ट एडवांस्‍ड फाइटर जेट एफ-16 बेचेगा। इस बात से भारत भी काफी परेशान है और अमेरिका का कहना है कि भारत को इस मसले पर परेशान होने की जरूरत नहीं है।

पेंटागन की ओर से कहा गया है कि सारी चिंताओं को ध्‍यान में रखकर ही फैसला किया गया है।

एफ-16 को दुनिया का सबसे एडवांस और खतरनाक जेट माना जाता है। हालांकि अब यूएस एयरफोर्स इस जेट को नहीं खरीदती है लेकिन फिर भी इसे दूसरे देशों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया जा रहा है।

पिछले 40 वर्षों से इसे दुनिया का सम्‍मानित और शक्तिशाली हथियार माना जाता है। भारत के पास भी हालांकि सुखाई जैसा पावरफुल जेट है लेकिन एफ-16 का एक अलग दर्जा है।

आइए आपको इस जेट से जुड़े खास तथ्‍यों के बारे में बताते हैं।

फर्स्‍ट फ्लाइट

फर्स्‍ट फ्लाइट

इस जेट की पहली फ्लाइट वर्ष 1974 में रिकॉर्ड हुई थी। इसी वर्ष रिचर्ड निक्‍सन अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुने गए थे।

 वाइपर के जैसा दिखता एफ-16

वाइपर के जैसा दिखता एफ-16

ज्‍यादातर पायलट्स एफ-16 को 'वाइपर' भी कहते हैं क्‍योंकि इसका आगे की हिस्‍सा वाइपर जैसा दिखता है। वाइपर दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है।

अब तक कितने एफ-16

अब तक कितने एफ-16

वर्ष 1974 में इसकी पहली उड़ान दर्ज हुई तो वर्ष 9176 से इसका उत्‍पादन शुरू हुआ। तब से लेकर अब तक कंपनी लॉकहीड मार्टिन 4,500 से ज्‍यादा एफ-16 जेट्स का निर्माण कर चुकी है।

तेजस की प्रेरणा

तेजस की प्रेरणा

तेजस जो कि भारत का लाइट कॉम्‍बेट फाइटर जेट है, आप एफ-16 को उसकी प्रेरणा मान सकते हैं। इस फाइटर जेट का निर्माण भी हल्‍के फाइटर जेट्स तैयार करने वाले कार्यक्रम के तहत हुआ था। यूएस एयरफोर्स उस समय एफ-15 का प्रयोग कर रही थी जोकि काफी महंगा था। इसलिए एक छोटे और सस्‍ते जेट के निर्माण का फैसला किया गया।

 उड़ान के समय पायलट कर सकते हैं आराम

उड़ान के समय पायलट कर सकते हैं आराम

जी हां, एफ-16 दुनिया का पहला ऐसा फाइटर जेट था जिसमें साइड माउंटेड कंट्रोल स्टिक का प्रयोग किया गया था। इस स्टिक की मदद से पायलट फ्लाइंट के दौरान अपने हाथों को आराम दे सकते हैं। इसकी वजह से हाई रेंज में फ्लाइंग के समय जेट पर उनका बेहतर नियंत्रण रहता है।

फ्लाइंग के समय पायलट आसपास देख सकता

फ्लाइंग के समय पायलट आसपास देख सकता

एफ-16 दुनिया का पहला ऐसा फाइटर जेट बन गया था जिसमें बिना फ्रेम वाली बबल कैनोपी, यानी कॉकपिट की छत बनाई गई थी। इसकी वजह से पायलट दूसरी साइड पर 40 डिग्री तक नीचे की ओर देख सकता है। साथ ही वह अपनी नाक के 15 डिग्री नीचे तक भी आसानी से देख सकता है।

फ्लाई बाई वायर कंट्रोल सिस्‍टम

फ्लाई बाई वायर कंट्रोल सिस्‍टम

एफ-16 में इंस्‍टॉल फ्लाई बाई वायर कंट्रोल सिस्‍टम भी अपने तरीके का पहला सिस्‍टम है। इसकी वजह से पायलट हाई रेंज में आसानी से किसी भी दिशा में मुंड सकता है। साथ ही जिस दिशा में पायलट जाना चाहे, उसे डायरेक्‍शन मिलते रहते हैं।

बिना स्‍टैंड के 80% जेट खुल जाता है

बिना स्‍टैंड के 80% जेट खुल जाता है

एफ-16 को प्रयोग करना बहुत आसाना है। इस जेट के 80% एक्‍सेस पैनल को बिना सीढ़ी या फिर स्‍टैंड का प्रयोग किए हुए खोला जा सकता है।

ऑटोमैटिक कंट्रोल वाले विंग्‍स

ऑटोमैटिक कंट्रोल वाले विंग्‍स

इस जेट के विंग का एक चैंबर है जो कि फ्लाइ बाइ वायर सिस्‍टम से कंट्रोल होता है और इसकी वजह से ऊंचाई पर फ्लाइंग के समय इसकी गतिशीलता बढ़ जाती है।

अमेरिकी सेना नहीं कर रही प्रयोग

अमेरिकी सेना नहीं कर रही प्रयोग

यूएस एयरफोर्स अब इस फाइटर जेट का प्रयोग नहीं करती है लेकिन बाकी देशों की सेनाओं के लिए इनका निर्माण जारी है।

Comments
English summary
US has decided to give eight F-16 fighter jet to Pakistan. Here are few facts about this most advanced fighter jet of world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X