क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter वेरिफिकेशन की नई नीति, प्रोफेसर बोले- 'Elon Musk समझने में नाकाम रहे...' ट्विटर चीफ बोले- 8 डॉलर दीजिए

Elon Musk Twitter Verification की नई नीति लाए हैं। इसी बीच अमेरिकी प्रोफेसर ने अरबपति उद्योगपति एलन मस्क की समझ पर सवाल खड़े किए हैं। ट्वीट वायरल हो रहे हैं। Elon Musk Twitter Verification Robert Reich Musk fails to unde

Google Oneindia News

Elon Musk Twitter Verification की नई नीति लाए हैं। उनकी नीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया में प्रोफेसर रहे Robert Reich ने भी अरबपति उद्योगपति एलन मस्क की समझ पर सवाल खड़े किए हैं। ट्विटर पर कमेंट के जवाब में ट्विटर के मुखिया एलन मस्क ने जवाब में लिखा कि प्रोफेसर रॉबर्ट रीच, कमेंट रोचक है। अब 8 डॉलर का भुगतान कीजिए। बता दें कि मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर के भुगतान का नियम बनाया है। अब नई नीति के तहत शुक्रवार को मस्क ने तीन कैटेगरी में वेरिफिकेशन बैज देने का ऐलान किया है। इस पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

मस्क की 'फायरिंग' नीति पर कमेंट

मस्क की 'फायरिंग' नीति पर कमेंट

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने नए वेरिफिकेशन सिस्टम का ऐलान किया है। इस पर अमेरिका के पूर्व श्रम सचिव रॉबर्ट रीच ने ट्वीट किया, एलन मस्क समझने में विफल रहे हैं कि निगमों का अधिकांश मूल्य उनके कर्मचारियों - उनके ज्ञान, कौशल और विचारों में निहित होता है। उन्होंने कहा कि जब मस्क ने ट्विटर के आधे कर्मचारियों को निकाला और इससे भी अधिक लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी तो मस्क ट्विटर की 'लागत में कटौती' नहीं कर रहे थे। अंग्रेजी मीडिया में ट्विटर से निकाले जा रहे लोगों को Musk Firing Policy जैसे शीर्षक भी दिए गए।

इकोनॉमिस्ट को मस्क ने क्या जवाब दिया

इकोनॉमिस्ट को मस्क ने क्या जवाब दिया

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत सैकड़ों लोगों की छंटनी के बारे में रॉबर्ट रीच ने कहा, मस्क ने जो कुछ भी खरीदा, वे उसे सक्रिय रूप से नष्ट कर रहे थे। बता दें कि रीच एक उदार अर्थशास्त्री के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने मस्क की बड़े पैमाने पर छंटनी की मुखर आलोचना की है। इस पर ट्विटर के नए मुखिया मस्क ने लिखा, "दिलचस्प ... अब 8 डॉलर का भुगतान करें।" मस्क के इस कमेंट के बाद कुछ और लोगों ने कमेंट्स किए, जो चर्चा का केंद्र बन गए।

क्रिप्टो किंग नाम के यूजर का कमेंट

क्रिप्टो किंग नाम के यूजर का कमेंट

मस्क का 8 डॉलर पेमेंट करने का ट्वीट यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। 5.44 लाख से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं। ट्विटर टॉक की इस सीरीज में क्रिप्टो किंग नाम के ट्विटर हैंडल पर एक यूजर ने लिखा, एलन, मैं कोशिश कर रहा हूँ। यह मुझे करने नहीं देगा। मेरा अकाउंट सत्यापित है। @Cryptoking हैंडल पर इस यूजर ने कहा कि उसे एक अक्षर एडिट करने की जरूरत है, हालांकि, वह इसका उच्चारण नहीं कर सकता।

दर्दनाक, लेकिन जरूरी है ऐसा करना

दर्दनाक, लेकिन जरूरी है ऐसा करना

इसके बाद Twitter Chief Musk ने जवाबी ट्वीट किया। उन्होंने कहा, देरी के लिए खेद है, हम अस्थायी रूप से अगले सप्ताह शुक्रवार को वेरिफिकेशन लॉन्च कर रहे हैं। इसमें कंपनियों के लिए गोल्ड चेक, सरकारी ट्विटर अकाउंट के लिए ग्रे चेक, व्यक्तिगत अकाउंट्स लिए ब्लू टिक (सेलिब्रिटी हो या नहीं) का नियम होगा। अकाउंट पर वेरिफिकेशन टिक सक्रिय होने से पहले सभी सत्यापित खातों को मैन्युअल तरीके से प्रमाणित किया जाएगा। वेरिफिकेश नीति पर मस्क ने कुटिल अंदाज में कहा कि ऐसा करना दर्दनाक, लेकिन जरूरी है।

स्पूफ अकाउंट की बाढ़, मस्क भी शिकार

स्पूफ अकाउंट की बाढ़, मस्क भी शिकार

यह भी दिलचस्प है कि भुगतान के बाद ट्विटर अकाउंट वेरिफिकेशन की घोषणा के बाद कई कंपनियों और प्रसिद्ध ट्विटर यूजर्स के अकाउंट का प्रतिरूपण हुआ। स्पूफ अकाउंट की बाढ़ सी आ गई। खुद एलन मस्क भी इसके शिकार बने। आलोचना के बीच दिग्गज फार्मा कंपनी Eli Lilly and Co. के शेयर में भारी गिरावट हुई। इसके कारण नए तरीके से ट्विटर वेरिफाई करने की प्रणाली लागू होने में थोड़ी और देरी की घोषणा हुई।

ट्विटर को राजस्व का नुकसान

ट्विटर को राजस्व का नुकसान

ट्विटर के सत्यापित खातों के लिए शुल्क लेने की मस्क की योजना कई बार अटक चुकी है। मस्क इस प्लान से विज्ञापन राजस्व पर ट्विटर की निर्भर कम करना चाहते हैं। एक अनुमान के मुताबिक आज तक ट्विटर के राजस्व का 90% से अधिक ऐड से ही आता है। मस्क के कमान संभालने के बाद ट्विटर को नुकसान की खबरें भी आई हैं, क्योंकि कई बड़े विज्ञापनदाता इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हाथ खींच चुके हैं।

ब्लू टिक नीति पर ठोस जवाब नहीं

ब्लू टिक नीति पर ठोस जवाब नहीं

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान संभालने के बाद मस्क कई बार ट्वीट कर चुके हैं, लेकिन इसमें ट्विटर अकाउंट वेरिफिकेशन चार्ज का विवरण नहीं दिया गया है। जो लोग भुगतान नहीं करना चाहते और मस्क के आने से पहले अकाउंट सत्यापित हो चुके हैं, ऐसे लोगों के अकाउंट में ब्लू टिक कब तक जारी रहेगा ? इस पर भी कोई ठोस जवाब सामने नहीं आया है।

Musk की कंपनियों ने मौन धारण किया

Musk की कंपनियों ने मौन धारण किया

बता दें कि मस्क ने पदभार संभालने के बाद से अपने अधिकांश या सभी जनसंपर्क कर्मचारियों को निकाल दिया है। सीएनएन बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर ने डिटेल मांगे जाने पर अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया। खबर है कि मस्क की अन्य कंपनियों, टेस्ला (TSLA) और स्पेसएक्स ने भी लंबे समय से अधिकांश मीडिया आउटलेट्स से भेजी जाने वाली क्वेरी का जवाब नहीं दिया है।

3800 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी

3800 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी

नई नीति पर Elon Musk इसलिए भी कठघरे में हैं क्योंकि करीब 7500 कर्मचारियों में से आधे से अधिक लोगों की छंटनी हो चुकी है या लोग खुद ही इस्तीफा दे चुके हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म SocialProof Security के सीईओ राहेल टोबैक कहते हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वेरिफिकेशन के लिए "मजबूत, फुर्तीली और बड़ी टीम" की जरूरत होती है।

ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी

ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी

Musk ने ये नहीं बताया है कि मैन्युअल रूप से वेरिफिकेशन में क्या किया जाएगा, या ट्विटर अकाउंट सत्यापन प्रक्रिया में कितना विलंब हो सकता है ? ऐसे में ट्विटर के हालिया बदलावों के बाद लोगों को उम्मीद है कि मशहूर हस्तियों या कंपनियों के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट बनाने में $ 8 प्रति माह के शुल्क वाली शर्तों में ढील दी जा सकती है। मस्क ने नई योजना के बारे में शुक्रवार को ट्वीट किया, "जानबूझकर प्रतिरूपण/धोखे (impersonation/deception) से ट्विटर अकाउंट निलंबित हो जाएगा। हम देखेंगे कि नया प्लान कैसे लागू होता है।

ये भी पढ़ें- आदिवासियों के पराक्रम से चकनाचूर हुआ पहाड़ी का गुरुर, दर्जनों 'दशरथ मांझी' मिले और पहाड़ काट कर बना डाली सड़कये भी पढ़ें- आदिवासियों के पराक्रम से चकनाचूर हुआ पहाड़ी का गुरुर, दर्जनों 'दशरथ मांझी' मिले और पहाड़ काट कर बना डाली सड़क

Comments
English summary
Musk says new color-coded verification system at Twitter will roll out in a week. Talk with Berkeley Professor former secretary of Labour Robert Reich viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X