क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या एलन मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स के झूठ की पोल खोली? खुद बताई सच्चाई

एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया है। इस पर यूजर कमेंट कर रहे हैं।

Google Oneindia News

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) पर झूठी खबरें प्रकाशित करने का आरोप लगाया है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि मैंने न्यूयॉर्क टाइम्स को कोई लिंक ट्वीट नहीं किया। जिसमें अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पर हमले के बारे में निराधार आरोप लगाए गए थे। उन्होंने कहा यह फेक है।

एलन मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया

एलन मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया

एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया है। खबर की हेडलाइन में अखबार का दावा है कि एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में फर्जी खबरें देने वाली एक वेबसाइट का लिंक साझा किया है।

गलत तरीके से खबर पेश करने का आरोप

गलत तरीके से खबर पेश करने का आरोप

अमेरिकी मीडिया तथ्यों पर आधारित खबरों को छापने का दावा करती है। लेकिन ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क के इस नए खुलासे से अमेरिकी मीडिया के खबरों की विश्वसनीयता पर सवालियां निशान लग गए हैं । वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स मस्क के इस खुलासे के बाद उनकी तारीफ कर रहे हैं।

यूजर्स ने मस्क के ट्वीट पर कई Memes भी शेयर किए

यूजर्स ने मस्क के ट्वीट पर कई Memes भी शेयर किए

यूजर्स ने मस्क के ट्वीट पर कई Memes भी शेयर किए हैं। एक मीम में एलन मस्क को न्यूयॉर्क टाइम्स के ताबूत को कंधा देते दिखाया गया है। इस विषय को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है। एक यूजर ने कुछ अमेरिकी मीडिया कंपनी का लोगो लगाकर ट्वीट किया है, जिस पर फर्जी खबरें चलाने के आरोप लगते रहे हैं।

आखिरकार मस्क ने ट्विटर को खरीद ही लिया

आखिरकार मस्क ने ट्विटर को खरीद ही लिया

बता दें कि करीब 6 महीनों से ट्विटर व मस्क के बीच चली खींचतान के बाद आखिरकार गुरुवार को मस्क ने ट्विटर के अधिग्रण की डील पूरी कर ली। अगर एलन मस्क ऐसा नहीं करते तो 28 अक्टूबर से इस मामले में कोर्ट की सुनवाई शुरू हो जाती है। मस्क ने पुराने करार के तहत 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है। वहीं, इस डील के पूरा होने के बाद ही उन्होंने कई बड़े बदलाव करना शुरू कर दिए हैं। सबसे पहले तो उन्होंने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल, विजया गाड्डे समेत चार बड़े अधिकारियों को कंपनी से निकाल दिया है। खबर के मुताबिक ट्विटर के अधिग्रहण के बाद ही एलन मस्क ने डाटा इंजीनियर्स की पूरी टीम को नौकरी से निकाल दिया।

ये भी पढ़ें :विजया गाड्डे ने ट्रंप से लिया था पंगा! मस्क ने निकाला, अब Twitter से 610 करोड़ रुपये लेकर होंगी विदाये भी पढ़ें :विजया गाड्डे ने ट्रंप से लिया था पंगा! मस्क ने निकाला, अब Twitter से 610 करोड़ रुपये लेकर होंगी विदा

Comments
English summary
Musk's purchase of Twitter for USD 44 billion was completed on Thursday, the same day he fired several of the company's top leaders, including the chief executive Parag Agrawal. Elon Musk, who purchased Twitter on Sunday (local time) denied sharing links to sites known to publish false news to New York Times (NYT). This is fake - I did *not* tweet out a link to The New York Times!" tweeted Musk.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X