क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के सबसे बड़े ड्रग्स तस्कर का बेटा 'द माउस' गिरफ्तार, ड्रग लॉर्ड ने फूंक दिया मैक्सिको का शहर

ओविडियो गुजमैन का उपनाम "द माउस" है और उसे गिरफ्तार करना मैक्सिको सरकार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उसका गैंग पूरी दुनिया का सबसे बड़ा कार्टेल चलाता है।

Google Oneindia News

mexico news

Drug Cartel El Chapo: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के यात्रा से पहले मैक्सिको का सिनालोआ राज्य जल रहा है, क्योंकि मैक्सिको सरकार ने दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्कर एल चापो के मोस्ट वांटेड बेटे ओविडियो गुज़मैन को गिरफ्तार कर लिया है। मैक्सिको में बैठकर मादक पदार्थों का साम्राज्य चलाने वाले कुख्यात एल चापो के बेटे की गिरफ्तारी के बाद उसके राज्य सिनालोआ में दंगे शुरू हो गये है और अभी तक कई सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। अपने पिता की ही तरह ओविडियो गुजमैन भी पूरी दुनिया में मोस्ट वांटेड है और माना जा रहा है, कि बाइडेन को खुश करने के लिए मैक्सिको ने ओविडियो गुजमैन को गिरफ्तार किया है।

ओविडियो गुजमैन की गिरफ्तारी से बवाल

ओविडियो गुजमैन की गिरफ्तारी से बवाल

ओविडियो गुजमैन, एल चापो के कई बेटे में से एक है, लेकिन ये अमेरिक का भी मोस्ट वांटेड है, जो मादक पदार्थों की तस्करी में अपने बाप के नक्शे-कदम पर चल रहा है। ओविडियो गुजमैन की गिरफ्तारी के बाद से ही पश्चिमी मैक्सिको का राज्य सिनालोआ जल रहा है और ओविडियो गुजमैन के गुर्गों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो रही है। ओविडियो गुजमैन के गुर्गों ने ना सिर्फ सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई हैं, बल्कि उन्होंने सेना के विमान पर भी गोलियां बरसाई हैं। वहीं, मैक्सिक की राजधानी में रक्षा सचिव लुइस क्रेसेंशियो सैंडोवल ने कहा कि, सेना और नेशनल गार्ड के जवानों ने "एल चापो" के एक बेटे को पकड़ लिया है। सैंडोवल ने सरकार की नीति को ध्यान में रखते हुए उसकी पहचान केवल ओविडियो के रूप में की है। (तस्वीर- एल चापो)

ओविडियो गुजमैन को कहा जाता है

ओविडियो गुजमैन को कहा जाता है "द माउस"

ओविडियो गुजमैन, जिसका उपनाम "द माउस" रखा गया था, उसे पिछले तीन सालों से मैक्सिको की पुलिस पकड़ने की कोशिश कर रही थी और आखिरकार उस ऑपरेशन को बंद कर दिया गया, क्योंकि पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम हो गई थी। तीन साल पहले जब पुलिस "द माउस" को पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी, उस वक्त भी उसके गुर्गों ने पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने सेना के हाथों में ऑपरेशन की सारी जिम्मेदारी सौंप दी थी। लेकिन, अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ओविडियो गुजमैन लगातार 6 महीने तक ट्रैक करने के बाद सर्विलांस ऑपरेशन चलाते हुए कुलियाकान में गिरफ्तार किया गया है। माना जाता है, कि पिता के गिरफ्तार होने के बाद ओविडियो गुजमैन ही अपने पिता के गैंग को संभाल रहा था।

बाइडेन को खुश करने के लिए गिरफ्तारी

ओविडियो गुजमैन को उस वक्त गिरफ्तार किया गया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन मैक्सिको का दौरा करने वाले हैं। इस दौरे के दौरान अमेरिका और मैक्सिको के राष्ट्रपतियों के बीच द्निपक्षीय बैठक होगी। वहीं, बाइडेन के दौरे के ठीक बाद मैक्सिको में नॉर्थ अमेरिकन्स लीडर समिट भी होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी मैक्सिको का दौरा करेंगे। माना जा रहा है, कि दोनों ही नेताओं के साथ बैठक के दौरान मैक्सिको को नशीले पदार्थों की तस्करी पर बात करना होगा, लिहाजा मैक्सिको सरकार ओविडियो गुजमैन को गिरफ्तार कर यह दिखाना चाहती है, को वो ड्रग्स को लेकर कितनी सिरियस है।

अल चापो गिरोह को बड़ा झटका

अल चापो गिरोह को बड़ा झटका

ओविडियो गुजमैन की गिरफ्तारी को लेकर डीईए के अंतर्राष्ट्रीय संचालन के पूर्व प्रमुख माइक विजिल ने कहा कि, "यह सिनालोआ कार्टेल के लिए बहुत बड़ा झटका है, जबकि कानून और प्रशासन के लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है"। हालांकि, माइक विजिल का मानना है, कि अल चापो के बेटे की गिरफ्तरी के बाद भी मैक्सिको से अमेरिका में उसी तरह से ड्रग्स की सप्लाई होती रहेगी, जैसे पहले होती थी, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है, कि मैक्सिको ओविडियो गुजमैन को अमेरिका को प्रत्यर्पित कर देगा। विजिल ने कहा कि ओविडियो गुज़मैन कार्टेल की सभी गतिविधियों में शामिल रहता था, विशेष रूप से फेंटेनाइल के उत्पादन पर उसका ज्यादा ध्यान रहता था।

अमेरिका का है मोस्ट वांटेड

साल 2018 में अमेरिका ने एक ओविडियो गुजमैन के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका में कोकीन, मेथामफेटामाइन और मारिजुआना की तस्करी करने का आरोप लगाया था। सीडीसी ने पिछले जुलाई में कहा था, कि जनवरी 2022 तक ड्रग्स का सेवन करने से पिछले एक साल में एक लाख 7 हजार अमेरिकियों की मौत हुई है, जिनमें से ज्यादातर मौतों में अवैध रूप से बनाए गए फेंटेनाइल सहित ओपिओइड ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था। लिहाजा, ओविडियो गुजमैन अमेरिका के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द बन गया था। वहीं, बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओविडियो गुजमैन की गिरफ्तारी के बाद उसके गुर्गों ने कई सड़कों को जाम कर दिया है और हवाई अड्डे पर भी हमला कर दिया था।

100 से ज्यादा उड़ानों को किया गया रद्द

100 से ज्यादा उड़ानों को किया गया रद्द

बीबीसी के मुताबिक, सिनालोआ के तीन हवाई अड्डों से अभी तक 100 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और सोशल मीडिया पर शेयर किए गये एक वीडियो में ओविडियो गुजमैन के गुर्गों को कुलियाकान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हथियारों के साथ देखा गया है। अब तक 18 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की रिपोर्ट है। आपको बता दें कि, सिनालोआ कार्टेल, दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग-ट्रैफिकिंग गिरोह है। ओविडियो गुजमैन के पिता जोआक्विन एल चापो को अमेरिका में उम्र कैद की सजा काट रहा है। उसे साल 2019 में दोषी ठहराया गया था। इस गिरोह में छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिनके हाथ में बंदूकें देखी जाती हैं और इस वक्त मैक्सिको में यही बच्चे कोहराम मचा रहे हैं।

तालिबान की धमकियों से घबराया पाकिस्तान, अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक करने से किया इनकारतालिबान की धमकियों से घबराया पाकिस्तान, अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक करने से किया इनकार

Comments
English summary
The son of El Chapo, who ran the world's largest drug-trafficking gang in Mexico, has been arrested.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X