क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Earthquake Turkey: 2 बड़े भूकंपों से हिला तुर्की, 3 मरे, लगभग 700 लोग घायल

तुर्की में एक बार फिर भूकंप की खबर है। समाचार एजेंसी AFP ने बताया कि दक्षिणी तुर्की में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है। जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है।

Google Oneindia News

earthquake turkey

Earthquake Turkey: तुर्की अभी भूकंप की मार से उबरा भी नहीं है कि एक बार फिर 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके लगने से वहां के लोगों में हड़कंप मच गया। शुरुआती सूचना के मुताबिक भूकंप सीरिया बॉर्डर के पास आया है। समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी तुर्की में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके 3 मिनट बाद एक और हटे प्रांत के समदांग जिले में एक और भूकंप आया। इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब तक लगभग 700 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।

earthquake turkey

मेरे पैरों के नीचे धरती फटने का एहसास

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार भूकंप का केंद्र 2 किमी (1.2 मील) की गहराई में रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, तुर्की के बचाव दल भूकंप के झटकों के बाद बाद इधर-उधर भागते दिखे। रेस्क्यू टीम लोगों की जांच कर रही थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार मुना अल उमर ने कहा कि जब भूकंप आया तो वह केंद्रीय अंताक्या के एक पार्क में एक तंबू में थी। अपने 7 साल के बेटे को गोद में लिए रोते हुए उसने कहा, "मुझे लगा कि मेरे पैरों के नीचे से धरती फट जाएगी।"

Earthquake Turkey Antioch

तुर्की के Antioch में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। फ्रांस की राजधानी पेरिस के स्वतंत्र वैज्ञानिक संगठन और वास्तविक समय में भूकंप की जानकारी प्रदान करने वाली संस्था- EMSC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भूकंप संबंधी जानकारी शेयर की। @LastQuake हैंडल पर लिखा गया, स्थानीय समयानुसार रात करीब 20:04:29 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।

मैप से समझिए, किन इलाकों में डोली धरती

भूकंप प्रभावित इलाकों को नक्शे की मदद से समझाने का प्रयास करते हुए EMSC ने फोटो शेयर की। एजेंसी ने कहा कि नक्शें में रंगीन बिंदु चश्मदीदों द्वारा रिपोर्ट किए गए स्थानीय झटकों और नुकसान का स्तर दिखाते हैं।

400 किमी के दायरे में भूकंप के झटके

EMSC के अनुसार भूकंप के झटके तुर्की के अलावा लेबनान, सीरिया, साइप्रस, सीरियाई अरब गणराज्य और इज़राइल में लगभग 30 मिलियन लोगों ने महसूस किए। Antioch के साउथ वेस्ट में करीब 400 किमी के दायरे में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Recommended Video

Turkey Earthquake में Operation Dost की सफलता Major Beena Tiwari की जुबानी | Army | वनइंडिया हिंदी

आफ्टरशॉक्स से अलर्ट रहना जरूरी

EMSC ने भूकंप वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को आगाह किया कि अगले चंद घंटों या कुछ दिनों में आफ्टरशॉक्स भी आ सकते हैं। ऐसे में जब तक बहुत जरूरी न हो, अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए क्षतिग्रस्त क्षेत्रों से दूर रहें। सावधान रहें और राष्ट्रीय अधिकारियों की सूचनाओं पर ध्यान देते हुए निर्देशों का पालन करें। अफवाहों पर ध्यान न दें।

तीन मिनट में दो भूकंप आए

ANI की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को तुर्की-सीरिया सीमा क्षेत्र में दो और भूकंप आए। EMSC ने तुर्की के दक्षिणी हाटे प्रांत में तीन मिनट के भीतर भूकंप की सूचना मिली थी। अनादोलु एजेंसी के अनुसार, समंदाग में 5.8 तीव्रता के साथ एक और भूकंप की सूचना मिली थी। डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसीडेंसी (एएफएडी) का हवाला देते हुए तुर्की की अनादोलु एजेंसी के अनुसार, हाटे के रक्षा जिले में स्थानीय समयानुसार रात करीब 20.04 बजे भूकंप आया। तीव्रता 6.4 मापी गई। दूसरे भूकंप की तीव्रता 5.8 रही जो तीन मिनट बाद देश से टकराई। इसका उपरिकेंद्र हाटे के समंदाग प्रांत में था।

earthquake turkey

कुछ इलाकों में भयानक नुकसान

पहला भूकंप 16.7 किलोमीटर (10.4 मील) की गहराई में आया था, जबकि दूसरा 7 किमी (4.3 मील) की गहराई पर था। दोनों को आसपास के इलाकों में महसूस किया गया। अनादोलु एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दो हफ्ते पहले के भूकंप, हालांकि हाटे से 100 किलोमीटर या उससे अधिक दूर कहमनमारस में केंद्रित थे, लेकिन हाटे में व्यापक क्षति हुई।

15 दिन के अंदर छठा बड़ा भूकंप, कांप रहे लोग

बता दें कि तुर्की में गत 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में रिक्टर पैमाने पर 7.8 की तीव्रता का एक भीषण भूकंप आया था। इसके बाद भी भूकंप के कई झटके लगे। दोनों देशों में भारी तबाही, जानमाल की हानि और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। USGS ने बताया कि तुर्की के गाज़ियांटेप प्रांत में, नूरदागी से 23 किलोमीटर पूर्व में, 24.1 किलोमीटर की गहराई में आया भूकंप 100 से अधिक वर्षों में सबसे घातक रहा।

भूकंप के झटकों से थर्राई धरती

मीडिल ईस्ट के देश तुर्की में 6 फरवरी और 19 फरवरी के बीच लगे भूकंप के बारे में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक 46 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तबाही के डरावने मंजर के बीच कई लोग अभी भी लापता हैं। बता दें कि 6 फरवरी को ही 7.6 और 6.0 तीव्रता के दो और भूकंप के झटके लगे थे। अगले दिन दो और भूकंप आए जिनकी तीव्रता 5.5 और 5.4 मापी गई थी।

भारत समेत कई देशों ने भेजी मदद

तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण घायल लोगों और पीड़ितों की सहायता के लिए भारत ने ऑपरेशन दोस्त लॉन्च किया। मलबे में दबे लोगों के रेस्क्यू के लिए खोजी दल, चिकित्सा आपूर्ति, मेडिक्स और NDRF की टीमों को भेजा गया।अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ सहित अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ सहित कई अन्य देशों ने तुर्की में सहायता और बचावकर्मी भेजे।

8 प्रांतों में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ

तुर्की के अधिकारियों का कहना है कि भूकंप से बचने वाले लाखों लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है। बहुत से लोग ठंड के तापमान में बेघर हो गए हैं। बचाव अब बहुत कम और बीच का है। देश की आपदा एजेंसी ने कहा कि इससे पहले, तुर्की ने भूकंप प्रभावित 10 में से आठ प्रांतों में लगभग दो सप्ताह चले रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म करने का ऐलान किया।

ये भी पढ़ें- Turkey Earthquake: हाड़ कंपाती ठंड के बीच भारतीय संवेदनशीलता की गर्मी! राजदूत ने शेयर किया दिल छूने वाला लेटरये भी पढ़ें- Turkey Earthquake: हाड़ कंपाती ठंड के बीच भारतीय संवेदनशीलता की गर्मी! राजदूत ने शेयर किया दिल छूने वाला लेटर

Comments
English summary
earthquake turkey syria border southern turkey
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X