क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दशकों बाद फिर से जलने लगा दक्षिण अफ्रीका

Google Oneindia News

कैपटाउन, 14 जुलाई। जलते शॉपिंग मॉल, लुटती दुकानें और पुलिस के साथ झड़पते लोग. मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के कई शहरों में ऐसा मंजर था, जैसा पिछले कई सालों में नहीं हुआ था. पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई हिंसा बद से बद्तर होती जा रही है. देश में दर्जनों लोग इस हिंसा की भेंट चढ़ चुके हैं.

Provided by Deutsche Welle

पिछले हफ्ते जैकब जुमा की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शनों का एक सिलसिला शुरू हुआ था जो बहुत जल्द हिंसक हो गया. जैकब जुमा की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के एक मामले में जांच के लिए हाजिर न होने के बाद हुई थी. लेकिन जो हिंसा हुई है, वह सिर्फ जुमा की गिरफ्तारी के खिलाफ नहीं है.

ऐसा माना जा रहा है कि रंगभेद की नीति खत्म होने के 27 साल बाद भी देश में जारी असमानता और गरीबी के कारण लोगों के अंदर पल रहा गुस्सा फूट रहा है. कोविड-19 के कारण लगाई गई पाबंदियों के बाद आर्थिक और सामाजिक मुश्किलें और बढ़ी हैं और गरीबी भी फैली है.

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि सरकार हिंसा रोकने के लिए काम कर रही है, जो सबसे पहले जैकब जुमा के गृह-राज्य क्वाजूलू-नेटल में शुरू हुई थी और अब देश के सबसे बड़े शहर जोहनिसबर्ग से होती हुई तटीय शहर डरबन तक पहुंच चुकी है. विरोध प्रदर्शनों के तौर पर शुरू हुई यह हिंसा अब लूटपाट और आगजनी में बदल चुकी है.

72 लोगों की मौत

दक्षिण अफ्रीकी पुलिस (SAPS) ने कहा है कि कम से 72 लोगों की जान जा चुकी है और 1,234 लोग गिरफ्तर किये गए हैं. दो और प्रांतों में हिंसा फैलने की खबरों के बीच पुलिस का कहना है कि "पुलिकर्मी खतरे के तौर पर चिन्हित इलाकों में गश्त कर रहे हैं ताकि मौके का फायदा उठाकर हो रहीं आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके." सेना को भी सड़कों पर उतार दिया गया है ताकि हिंसा को रोका जा सके.

79 वर्षीय जैकब जुमा को पिछे महीने सैंवाधानिक आदेश का पालन न करने के लिए सजा सुनाई गई थी. उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे जिनकी जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है. इस समिति ने जुमा को पेश होने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं आए, जिसके बाद उन्हें संवैधानिक आदेश की अवहेलना का दोषी पाया गया. उन्होंने आत्मसमर्पण किया जिसके बाद से वह जेल में हैं.

दक्षिण अफ्रीका में विरोध प्रदर्शन दंगों में बदल चुके हैं

जैकब जुमा पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, हवाला और रैकिटीयरिंग के आरोपों में भी मुकदमा चल रहा है. मई में उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था. जुमा की संस्था ने कहा है कि जब तक पूर्व राष्ट्रपति जेल में हैं, दक्षिण अफ्रीका में शांति नहीं होगी. एक ट्वीट में उनकी फाउंडेशन ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में शांति और सीधे तौर पर राष्ट्रपति जुमा की फौरन रिहाई से जुड़ी है."

फाउंडेशन के प्रवक्ता म्ज्वानेले मानयी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "हिंसा से बचा जा सकता था. यह संवैधानिक अदालत द्वारा जुमा को हिरासत में लेने के फैसले के साथ शुरू हुई. इसी ने लोगों को क्रोधित कर दिया."

चौतरफा असर

देश में हो रही हिंसा का चौतरफा असर हो रहा है. मंगलवार को बैंकों, प्रॉपर्टी और रीटेल कंपनियों के शेयरों की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई. दुकानें और पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं. डरबन के पास इसीतेबे कस्बे में एक कपड़ा फैक्ट्री है, जहां 6,00 लोग काम करते हैं. टेक्सटाइल यूनियन का कहना है कि मशीनें और सामान लूट लिया गया है इसलिए फैक्ट्री को बंद करना पड़ेगा.

आगजनी के कारण बाजार और पेट्रोल पंप बंद करने पड़े हैं

राष्ट्रपति सिरिल रैमफोसा के सुर में सुर मिलाते हुए पुलिस मंत्री भेकी सेले ने कहा, "लोगों के निजी हालात या नाखुशी की कोई भी हद हमारे लोगों को किसी को लूटने का अधिकार नहीं देती." हालांकि उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री नोजीवीवे मापिसा-नकाकुला ने कहा कि उन्हें फिलहाल आपातकाल लगाने की जरूरत नहीं लगती.

रंगभेद के बाद

जैकब जुमा पर चल रहे मुकदमों को दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद की नीति के बाद देश में कानून के राज की स्थिति को संभालने के मानक के तौर पर देखा जा रहा है. इसीलिए, पिछले दो हफ्ते से जारी हिंसा को 1994 में आई आजादी के बाद अल्पसंख्यकों की बढ़ी उम्मीदों के ना पूरे होने से जोड़कर देखा जा सकता है.

कोविड-19 महामारी अर्थव्यवस्था इस वक्त संघर्ष कर रही है और अब भी देश में बहुत सी पाबंदियां लागू हैं. बेरोजगारी के बढ़ने के कारण लोगों में गुस्सा और बेचैनी बढ़ रही है. 2021 की पहली तिमाही में बेरोजगारी की दर 32.6 प्रतिशत के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है.

वीके/एए (रॉयटर्स, एएफपी)

तस्वीरों मेंः अफ्रीका में लाल है विरोध का रंग

Source: DW

Comments
English summary
dozens killed in south africa unrest amid zuma appeal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X