क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्‍ड ट्रंप ने रक्षा मंत्री जिम मैटिस को बताया डेमोक्रेट, दिया उनकी रवानगी का संदेश

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में रक्षा मंत्री जिम मैटिस को 'डेमोक्रेट की तरह' बताया है। अपने इस बयान के साथ ही उन्‍होंने इस बात का इशारा भी किया है मैटिस जल्‍द अपना पद छोड़ सकते हैं। ट्रंप ने यह बात सीबीएस के शो 60 मिनट्स में कही है। आपको बता दें कि जिम मैटिस सितंबर में भारत आए थे। भारत और रूस के बीच एस-400 की डील के बाद भारत पर प्रतिबंधों को लेकर भी उनका रुख नरम रहा था। मैटिस के ट्रंप प्रशासन को अलविदा कहने की खबरें सितंबर में भी आई थीं। उस समय मैटिस ने खुद इन खबरों को खारिज कर दिया था।

james-mattis-donald-trump

ट्रंप ने सवाल का ऐसे दिया जवाब

इस शो में ट्रंप से पूछा गया था कि क्या वह चाहते हैं कि मैटिस पद छोड़ दें? इस पर ट्रंप ने कहा, 'ऐसा हो सकता है कि वह छोड़ दें। अगर आप सच जानना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि वह एक तरह से डेमोक्रेट हैं, लेकिन जनरल मैटिस अच्छे व्यक्ति हैं। हम साथ में बहुत अच्छी तरह से रहते हैं। वह पद छोड़ सकते हैं। मेरा मतलब है कि एक वक्त हर कोई जाता है। 'ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले मैटिस के साथ लंच किया था और यूएस नेवी के रिटायर्ड फोर स्टार वाले जनरल मैटिस ने उन्हें बताया था कि वह पद छोड़ रहे हैं। ट्रंप ने अपने एडमिनिस्‍ट्रेशन में बदलाव के संकेत भी दिए थे, जिसके बाद उन्होंने मैटिस पर यह टिप्पणी की। आपको बता दें कि पिछले ही हफ्ते यूनाइटेड नेशंस में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने अचानक इस्तीफे की घोषणा कर दी थी।

खुद मैटिस ने किया था इनकार

जब मैटिस के जाने की खबरें आई थीं तो उन्‍होंने इससे इनकार कर दिया था। अमेरिकी मीडिया ने दावा किया था कि मैटिस राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रशासन को आने वाले कुछ दिनों में अलविदा कह सकते हैं। मैटिस ने इसका जवाब दिया और कहा, 'मैं ऐसी बातों को जरा भी गंभीरता से नहीं लेता हूं।' पिछले दिनों खबरें आई थीं कि मैटिस और ट्रंप के बीच रिलेशनशिप ठीक नहीं है और कुछ दिनों बाद ट्रंप उन्‍हें अपने प्रशासन से हटा सकते हैं। इसके अलावा कुछ दिनों पहले रिलीज बॉव वुडवर्ड की किताब ने भी दोनों के संबंधों पर रोशनी डाली थी। मैटिस, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोपेंयो के साथ पिछले माह 2+2 वार्ता में हिस्‍सा लेने के लिए भारत आए थे।

Comments
English summary
US President Donald Trump has called defence secretary Jim Mattis and indicated he may soon leave his administration.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X