क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक औरत जिसे मर्डर करने में आता है मजा..रोंगटे खड़े कर देने वाली दास्तां

Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्या कोई औरत इतना बेरहम हो सकती है कि वह किसी इंसान की गर्दन, बकरे की तरह काट दे ? क्या किसी औरत को हत्या करने में आनंद भी आ सकता है ? आमतौर पर ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता, लेकिन इंसानी दिमाग की विकृतियों की कोई हद नहीं। वह कुछ भी कर सकता है, कल्पना से परे भी। इस दुनिया में एक ऐसी भी महिला है जिसको हत्या करने में आनंद की अनुभूति होती है। करीब पंद्रह दिन पहले उसने एक आदमी की गर्दन को झटके में काट दिया था। फिर इत्मिनान से शव को नदी में फेंक दिया। इस पत्थरदिल औरत ने अपने चचेरे भाई समेत करीब बारह लोगों हत्या की है। जब उसने एक टेलीविजन शो में ये बातें बतायीं तो देखने- सुनने वालों के शरीर में झुरझुरी दौड़ गयी।

ये औरत है कि कसाई

ये औरत है कि कसाई

उसने खुद का नाम डेविल यानी शैतान बताया है। एक सवाल के जवाब में वह कहती है, आठ दिन पहले ही मैंने एक युवक का गला काट डाला था। फिर उसके शव को बैग में भर कर नदी में फेंक दिया था। इस युवक ने मेरी बात नहीं मानी थी। मैंने उसे एक शख्स की हत्या के लिए कहा था, लेकिन उसने इंकार कर दिया था। इसी तरह मैंने अपने चचेरे भाई को भी मार डाला था। अगर मैं उसे नहीं मारती तो ड्रग सिंटिकेट का बॉस मुझे मार डालता। वह करीब 12 लोंगों की हत्या कर चुकी है। उसने कहा, 15 साल की उम्र से ही इस धंधे में हूं। ड्रग की वजह से मेडलिन का एक दस्तूर है- मारो या मर जाओ। इस हालात की वजह से मैं अपराध की दुनिया में दाखिल हो गयी। अब जान लेने में मुझे मजा आने लगा है।

कोलंबिया ड्रग तस्करों का अड्डा

कोलंबिया ड्रग तस्करों का अड्डा

कोलंबिया कोकीन के बड़े उत्पादकों में एक है जो दक्षिणी अमेरिका महादेश में अवस्थित है। यह देश ड्रग कारोबार और वेश्यावृत्ति के लिए दुनिया भर में बदनाम है। मेडलिन शहर कोकीन के कारोबार का सबसे बड़ा अड्डा है। इसी शहर की महिला को टेलीविजन पर रोंगटे खड़े कर देने वाली बात कहते हुए दिखाया गया है। दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार यहीं रहता था। उसने ही यहां ड्रग और सेक्स के रैकेट को खड़ा किया था। पाब्लो के भाई रॉबर्टो एस्कोबार ने एक किताब लिखी है जिसका नाम है- द अकाउंट्स स्टोरी। इस किताब के मुताबिक पाब्लो एक दिन में कभी-कभी 15 टन कोकीन की पूरी दुनिया में तस्करी करता था। फोर्ब्स पत्रिका ने 1989 में उसे विश्व का सातवां सबसे अमीर बताया था।

पाब्लो ने किया कोलंबिया का अपराधीकरण

पाब्लो ने किया कोलंबिया का अपराधीकरण

पाब्लो एस्कोबार ने कोकीन की तस्करी से करीब 30 बिलियन डॉलर (करीब 16 अरब रुपये) की सम्पत्ति खड़ी कर ली थी। कहा जाता है कि उसके गोदाम में नोट (कोलंबियाई पेसो) बोरों में भर कर ऐसे रखे रहते थे जैसे गेंहू-चावल की बोरियां रखी हों। नोटों के अंबार को चूहा कागज समझ कर कुतर दिया करते थे। जब तक सफाई होती थी तब तक 10 फीसदी नोट चूहे बर्बाद कर चुके होते थे। एक बार तो उसने सर्दी में गर्मी के लिए दो मिलियन डॉलर मूल्य की कोलंबियाई मुद्रा जला दी थी। अकूत दौलत बनाने के बाद 1986 में उसने राजनीति में भी आने की कोशिश की थी। उसने कोलंबियाई सरकार के सामने शर्त रखी थी अगर उसे राजनीति में आने दिया गया तो वह देश के 10 मिलियन डॉलर के विदेशी कर्ज को चुका देगा। लेकिन सरकार ने उस कुख्यात तस्कर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। पाब्लो ने अपने ड्रग के धंधे के लिए पूरे कोलंबिया का अपराधीकरण कर दिया। ओचाओ ब्रदर्स भी कोलंबिया के कुख्यात ड्रग तस्कर थे।

ड्रग, सेक्स और अपराध

ड्रग, सेक्स और अपराध

मेडलिन शहर में ड्रग तस्करों के कई गैंग हैं। ब्रिटेन के चैनल फाइव पर जिस औरत को दिखाया गया है वह भी एक ऐसे ही गैंग की सदस्य है। ये गैंग प्रलोभन देकर गरीब परिवार की नाबालिग लड़कियों की भर्ती करते हैं। इनकी वर्जिनिटी की बोली लगायी जाती है। फिर उन्हें देह व्यापर के धंधे में ढकेल दिया जाता है। ड्रग माफिया इनके जरिये ही अपना कारोबार फैलाते हैं। धंधे के लिए गैंग आपस में लड़ते- कटते रहते हैं। उनका एक ही उसूल है- जान लो या जान दो। इनकी बात से इंकार का मतलब है मौत। पाब्लो एस्कोबार के समय कोलंबिया में करीब चार हजार लोगों की हत्या हुई थी। इसलिए मेडलिन दुनिया के सबसे खतरनाक शहरों में एक है। यहां महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है। अपराध के जाल में फंस कर वे भी हैवान बन गयी हैं। वर्ना किसी औरत को हत्या करने में आनंद मिल सकता है क्या ?

फोटो साभार: चैनल 5

Comments
English summary
Doing Drugs for Fun Colombian drugs cartel assassin dubbed ‘The Devil’
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X