क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: यहां मछली और केकड़ों की भी हो रही है कोरोना जांच, मामले बढ़े तो समुद्र पर भी बिठाया पहरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 अगस्त: चीन में एक बार फिर से कोरोना के मामले भयानक ढंग से बढ़ने लगे हैं। शी जिनपिंग सरकार को संदेह है कि इस बार कोविड समुद्र से आने वाली मछलियों और केकड़ों की वजह से फैल रहा है तो सिर्फ मछुआरों की ही नहीं, मछलियों और केकड़ों की जांच के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। सरकार का सख्त निर्देश है कि एक भी मछली या दूसरे सीफूड बिना कोविड जांच के देश के अंदर ना आने पाएं। लेकिन, मछलियों और केकड़ों की कोरोना जांच की यह खबर और वीडियो चीन की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

मछली और केकड़ों की भी हो रही है कोरोना जांच

मछली और केकड़ों की भी हो रही है कोरोना जांच

कोविड के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं तो चीन ने मछलियों और केकड़ों की भी कोरोना जांच शुरू कर दी है। चीन में 2019 के नवंबर-दिसंबर से कोविड की शुरुआत हो चुकी थी और वहां से उसने पूरी दुनिया में तबाही मचा दिया। लेकिन, चीन में रह-रह कर इसके मामले वापस आने की खबरें आती रहती हैं। इस बार स्थिति ये है कि साउथ-चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने रिपोर्ट दी है कि अब वहां की सरकार ने समुद्र से आने वाली सारी मछलियों और केकड़ों के कोविड टेस्ट का आदेश जारी कर दिए हैं।

शियामेन में 50 लाख की आबादी की जांच के निर्देश

शियामेन में 50 लाख की आबादी की जांच के निर्देश

हालांकि, चीन में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन हो चुकी है। लेकिन फिर भी हाल में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़े हैं, उसके बाद उसने इस तरह के अप्रत्याशित कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बीबीसी के मुताबिक चीन के शिआमेन में तो हाल ये है कि वहां 50 लाख से ज्यादा आबादी को निर्देश दिया गया है कि जांच करवाएं। लेकिन, इंसान के साथ समुद्री मछलियों और केकड़ों की कोरोना टेस्टिंग के बारे में सुनकर लोग भी हक्के-बक्के रह गए हैं।

चीन की सोशल मीडिया पर वायरल हैं ऐसे वीडियो

चीन की सोशल मीडिया पर वायरल हैं ऐसे वीडियो

साउथ-चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर चीन की सोशल मीडिय पर चल रहे वीडियो का एक ओवरऑल वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी ऐसे सीफूड्स के कोरोना सैंपल ले रहे हैं, जिसे कोविड वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह पीपीई किट में हैं और मछलियों के मुंह से उसी तरह स्वैब ले रहे हैं, जैसे कि इंसान का लेते हैं। जबकि केकड़ों के शेल के ऊपर से सैंपल जुटाए जा रहे हैं। यह वीडियो पूरे चीन में वायरल हो चुके हैं और इसपर बहुत बड़ी बहस भी छिड़ चुकी है।

चीन ने समुंदर पर बिठाया 'कोरोना' पहरा

चीन ने समुंदर पर बिठाया 'कोरोना' पहरा

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपने वीडियो में जिमेई मैरीटाइम पैंडेमिक कंट्रोल कमिटी की ओर से कहा है, 'महामारी नियंत्रण के उपाय अपनाए जाने चाहिए। समुद्र में जाने वाले सभी वर्करों को नाव पर जाने से पहले निश्चित तौर पर वैक्सीन लगाई जाए। मछुआरे जब समुद्र में रहें तो दिन में कम से कम एक बार जांच हो। जब वे समुद्र से वापस लौटते हैं तो दोनों मछुआरों और सीफूड की निश्चित तौर पर जांच की जाए।'

चीन के कई प्रांतों में हालात गंभीर

चीन के कई प्रांतों में हालात गंभीर

शीआमेन म्यूनिसिपल ओशीऐनिक डेवलपमेंट ब्यूरो के मुताबिक, 'सिर्फ हमारे यहां ही ऐसा नहीं हो रहा है। हमने यह हैनान से सीखा है, जहां प्रकोप बहुत ही गंभीर है। कहा जा रहा है कि यह स्थानीय मछुआरे और उनके विदेशी समकक्षों के बीच समुद्री उत्पादों के आदान-प्रदान से फैला है। ' साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपने कैप्शन में लिखा है, 'चाइनीज सोशल मीडिया पर लाइव सीफूड पीसीआर टेस्ट देने वाले महामारी स्वास्थ्य कर्मियों के वीडियो वायरल हो गए हैं।'

इसे भी पढ़ें- वह इंसान नहीं थी, कर दिया बड़ा गुनाह! और फिर 'फ्रेया' को मौत की नींद सुला दियाइसे भी पढ़ें- वह इंसान नहीं थी, कर दिया बड़ा गुनाह! और फिर 'फ्रेया' को मौत की नींद सुला दिया

सोशल मीडिया पर हो रही है बहस

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को भी करीब पौने तीन लाख व्यूज मिल चुके हैं। वैसे इसपर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक ने लिखा है, 'अजीब लग रहा है, लेकिन ठीक ही है, बिना टेस्टिंग के जानने का कोई तरीका नहीं है। सभी जानते हैं कि जीव से इंसान, इंसान से इंसान ट्रांसमिशन होता है, ऐसा नहीं लगता कि यह समुद्र के जीवन में भी घुस जाएगा, लेकिन अजीब चीजें हुई हैं। इसलिए हां, बाहर ही जांच कर लें।'

Comments
English summary
Orders given for Covid-19 of marine fishes and crabs as cases increase in China, videos are going viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X