क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने भारत में पीएम मोदी के नोटबंदी को बताया महंगा मजाक

चीन की मीडिया ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटो को बंद करने का फैसला साबित हो सकता है कि एक महंगा मजाक।

Google Oneindia News

बीजिंग। आठ नवंबर को जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपए के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था तो चीन ने इसे भ्रष्टाचार से लड़ने का बेकार उपाय बताया था। अब एक बार फिर से चीन की ओर से प्रतिक्रिया आई है। इस बार चीन की मीडिया ने पीएम मोदी के नोट बंदी के फैसले को महंगा मजाक करार दिया है।

chinese-media-note-ban.jpg

एक खराब फैसला

चीनी मीडिया की ओर से नोट बंदी का फैसला कुछ नहीं है बल्कि सिर्फ एक खराब, एक तरफा और 'षड्यंत्र से भरा राजनीतिक मजाक' है।

चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने लिखा है कि अगर पीएम मोदी इसके बड़े-बड़े वादों को पूरा नहीं कर पाए तो यह सिर्फ एक महंगा मजाक साबित होगा और कुछ नहीं।

पढ़ें-12 तरीके जिनसे काले धन को तेजी से बनाया जा रहा सफेदपढ़ें-12 तरीके जिनसे काले धन को तेजी से बनाया जा रहा सफेद

अंत तक पहुंचाने के लिए चाहिए अक्‍ल

ग्‍लोबल टाइम्‍स के एक आर्टिकल के मुताबिक पीएम मोदी का ऐसा भारी-भरकम और इतना बड़ा फैसला तो ले लिया लेकिन इस फैसले को लेने में तो हिम्‍मत चाहिए लेकिन अंत तक पहुंचाने के लिए काफी अक्‍ल की जरूरत होती है।

ग्‍लोबल टाइम्‍स के मुताबिक भारत की सत्‍ताधारी पार्टी बीजेपी और उसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वादों को पूरा नहीं कर पाए तो फिर इसे सिर्फ एक मजाक ही माना जाएगा।

पढ़ें-कैसे पाकिस्‍तान में छपते थे जाली नोट अब कैसे लगी पाक को चपतपढ़ें-कैसे पाकिस्‍तान में छपते थे जाली नोट अब कैसे लगी पाक को चपत

जनता में जगाईं उम्‍मीदें

इस अखबार में चाइनीज एकेडमी ऑफ सोशल साइंस के नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्‍ट्रैटेजी के एसोसिएट प्रोफेसर ल्‍यू जियाओएक्‍सयू ने लिखा है कि सरकार पुराने नोटों को बंद करके जनता में काफी उम्‍मीदें जगा रही हैं। माना जा रहा है कि कई लोग पीएम मोदी की इस मुहिम में उनका साथ दे रहे हैं।

पढ़ें-भारत में नोटबंदी से पीएम मोदी की सिंगापुर में हो रही जय-जयपढ़ें-भारत में नोटबंदी से पीएम मोदी की सिंगापुर में हो रही जय-जय

भ्रष्‍टाचार को खत्‍म करना मुश्किल

ग्‍लोबल टाइम्‍स के मुताबिक बड़े नोटों को बंद करने जैसा काम भारत में पहले भी हो चुका है। ग्‍लोबल टाइम्‍स का मानना है कि भारत में भ्रष्‍टाचार और ब्‍लैक मनी को खत्‍म करना काफी टेढ़ी खीर है।

यह कोई आसान काम नहीं है। ग्‍लोबल टाइम्‍स की मानें तो बड़े नोटों को बंद करने से बीजेपी को फायदा जरूर हो सकता है।

पढ़ें-पीएम मोदी के नोट बैन ऐलान को पाक ने समझा जंग का ऐलानपढ़ें-पीएम मोदी के नोट बैन ऐलान को पाक ने समझा जंग का ऐलान

जिनपिंग के उपाय सफल

वहीं शी लांचा जो टीसिंगुआ यूनिवर्सिटी में विजिटिंग स्‍कॉलर हैं मानते हैं कि पीएम मोदी के इस कदम ने भारत में आपातकाल जैसा माहौल बना दिया है।

चीन की मीडिया ने वर्ष 2013 में उनके देश में राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से शुरू किए भ्रष्‍टाचार को रोकने के उपायों को सफल करार दिया है।

Comments
English summary
Chinese Media says Prime Minister Narendra Modi's demonetisation can become a costly Joke.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X