क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में अचानक हिलने लगी 355 मीटर ऊंची बिल्डिंग, अफरातफरी के बार पूरे इलाके को किया गया खाली, वीडियो वायरल

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शेन्झेन के गुआंग्डोंग प्रांत में 355 मीटर ऊंची बिल्डिंग अचानकर जोर जोर से हिलने लगी, जिसके बाद पूरे इलाके को खाली करवाया गया है।

Google Oneindia News

शेन्झेन, मई 18: चीन के व्यस्ततम शहरों में से एक शेन्झेन शहर में उस वक्त खौफ पसर गया जब एक 355 मीटर ऊंचा बिल्डिंग अचानकर जोर-जोर से हिलने लगी। किसी को पता नहीं चल रहा था कि आखिर ये बिल्डिंग क्यों हिल रही है। जबकि, आसपास मौजूद दूसरे बिल्डिंग पूरी तरह से स्थिर थे। जिस वक्त 355 मीटर ऊंची बिल्डिंग हिल रही थी, उस वक्त हवा भी तेज नहीं चल रही थी। बिल्डिंग को हिलता देख पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई वहीं कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया जो चीन के सोशल नेटवर्किंग साइट पर खूब वायरल हो रहा है।

खतरे में 355 मीटर ऊंची बिल्डिंग

खतरे में 355 मीटर ऊंची बिल्डिंग

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शेन्झेन के गुआंग्डोंग प्रांत में 355 मीटर ऊंची बिल्डिंग अचानकर जोर जोर से हिलने लगी, जिसके बाद पूरे इलाके को खाली करवाया गया है। जोर जोर से हिलते हुए बिल्डिंग का वहां मौजूद कई लोगों ने वीडियो बनाया है जो चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस बिल्डिंग के अचानक हिलने की वजह को जानने की कोशिश रहे हैं। शेन्झेन चीन के चार बड़े मेगासिटीज में से एक है। वहीं बिल्डिंग के अचानक हिलने की वजह से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग डर के मारे इधर उधर भागने लगे।

बिना भूकंप के हिली बिल्डिंग

बिना भूकंप के हिली बिल्डिंग

चीन के इमरजेंसी मैनेजमेंट ब्यूरो ने बिल्डिंग के अचानक हिलने की घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया है। वहीं, बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इमरजेंसी मैनेजमेंट ब्यूरो के मुताबिक बिल्डिंग के हिलने के पीछे कुछ ठोस वजह सामने नहीं आ पा रही है। वहीं, ब्यूरो ने ये भी कहा है कि चीन में भूकंप भी नहीं आया है, ऐसे में बिल्डिंग का अचानकर जोर जोर से हिलना चिंता की बात है। चूंकी ये बिल्डिंका काफी ज्यादा ऊंचा है ऐसे में अगर ये बिल्डिंग गिरता तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी समय दोपहर एक बजे के करीब, सैकड़ों लोगों ने देखा कि अचानक 355 मीटर ऊंचा ये बिल्डिंग अचानक हिल रहा है, जिसके बाद बिल्डिंग के नजदीक मौजूद सभी लोग वहां से भागने लगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से अफरातफरी मची हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बिल्डिंग का नाम सेज प्लाजा है।

इलाके को किया गया खाली

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बिल्डिंग के हिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और फायर डिपार्टमेंट की टीम और पुलिस डिपार्टमेंट की टीम मौके पर मौजूद है। ग्लोबल टाइम्स से बात करते हुए सीनियर इंजीयियर लू जियानक्सिन ने कहा कि सेज प्लाजा का अचानक हिलना खतरे की बात है। क्योंकि, इसे इस तरह से बनाया गया है कि बिना भूकंप के झटकों के ये नहीं हिल सकता है। सीनियर इंजीयियर लू जियानक्सिन ने कहा कि 'जैसा देखने में मिल रहा है, मेरे ख्याल से बिल्डिंग का हिलना एक संयोग की बात हो सकती है'।

साल 2000 में बनी थी बिल्डिंग

साल 2000 में बनी थी बिल्डिंग

सेज प्लाजा को साल 2000 में बनाया गया था और यहां पर अभी चीन का मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जब ये बिल्डिंग 355 मीटर ऊंचा है और अगर इसके एंटिना को भी शामिल कर लिया जाए तो बिल्डिंग की ऊंचाई एक मीटर और बढ़ जाती है। वहीं, स्काईस्क्रैपमीटर. कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक चीन का सेज प्लाजा ऊंचाई के मामले में चीन में 104 वें नंबर पर है तो पूरी दुनिया में इसका स्थान ऊंचाई के मामले में 212 वां है।

वैज्ञानिक ने स्पेस स्टेशन से ली चौंकाने वाली तस्वीरें, देखिए कितनी खूबसूरत दिखती है हमारी धरतीवैज्ञानिक ने स्पेस स्टेशन से ली चौंकाने वाली तस्वीरें, देखिए कितनी खूबसूरत दिखती है हमारी धरती

Comments
English summary
A building 355 meters high in China suddenly started shaking. After which there was chaos in the whole area.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X