क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिर्फ 30 मिनट में चीन की यह मिसाइल अमेरिका में ला सकती है तबाही, नेशनल डे की परेड में आई सामने

Google Oneindia News

Recommended Video

China की खतरनाक DF-41 Missile, America को 30 मिनट में कर सकती है तबाह ! | वनइंडिया हिंदी

बीजिंग। एक अक्‍टूबर को चीन ने अपना 70वां नेशनल डे मनाया और इस मौके पर बीजिंग में एक विशाल मिलिट्री परेड का आयोजन हुआ। इस मौके पर चीन ने अपनी खतरनाक मिसाइल डीएफ-41 का भी प्रदशर्न किया। डीएफ-41 एक इंटर-कॉन्टिनेंटल मिसाइल है जो सिर्फ कुछ मिनटों के अंदर अमेरिका में तबाही मचा सकती है। चीन और अमेरिका के मामले पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ ट्रेडवॉर के बीच इस मिसाइल के प्रदशर्न को चीन की अप्रत्‍यक्ष धमकी के तौर पर देख रहे हैं।

15,000 किलोमीटर की रेंज

15,000 किलोमीटर की रेंज

सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि डीएफ-41 की रेंज 9,300 मील यानी करीब 15,000 किलोमीटर है। यह दुनिया की पहली ऐसी मिसाइल है जो इस रेंज की है। चीन की यह मिसाइल एक साथ 10 परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है और इसके अलावा सिर्फ 30 मिनट के अंदर अमेरिका पर हमला करने में सक्षम है। सेंटर फॉर स्‍ट्रैटीजिक एंड इंटरनेशनल में प्रोजेक्‍ट मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्‍ट की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। डीएफ-41 ने नेशनल डे के मौके पर अपना डेब्‍यू किया है। चीन का यह एकदम नया हथियार है जिसे सामने लाया गया है। मंगलवार को चीन ने कम्‍यूनिस्‍ट शासन के 70 सालों का जश्‍न मनाया है।

तेज गति से उड़ने वाला ड्रोन भी

तेज गति से उड़ने वाला ड्रोन भी

चीन इस मिलिट्री परेड में अंडरवॉटर व्‍हीकल्‍स के अलावा नए डीआर-8 ड्रोन को भी सामने लेकर आया। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन आवाज की गति से पांच गुना ज्‍यादा गति के साथ उड़ान भर सकता है। इसके अलावा बड़ी संख्‍या में टैंक्‍स और कई और भारी हथियार भी नजर आए। चीन के कम्‍यूनिस्‍ट नेता माओ जेदोंग जिन्‍हें माओ से-तुंग भी कहते हैं, उनके नेतृत्‍व में पीपुल्‍स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्‍थापना सन् 1949 में हुई थी। नेशनल डे की परेड में 15,000 जवानों ले हिस्‍सा लिया था। इसके अलावा 160 से ज्‍यादा एयरक्राफ्ट और 580 दूसरे उपकरण भी नजर आए। सोमवार को इस कार्यक्रम के दौरान पहली बार देखने को मिला कि राष्‍ट्रपति जिनपिंग ने माओ जेदोंगे को श्रद्धांजलि दी थी।

कोई देश हमें नहीं रोक सकता

कोई देश हमें नहीं रोक सकता

नेशनल डे की शुरुआत राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के भाषण से हुआ। जिनपिंग ने कहा, 'कोई भी देश और कोई भी सेना चीन और यहां के लोगों को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है।' राष्‍ट्रपति जिनपिंग की बतौर राष्‍ट्राध्‍यक्ष यह चौथी मिलिट्री परेड थी जिसमें उन्‍होंने शिरकत की। चीन की वायुसेना दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरफोर्स है। छांगान एवेन्‍यू पर आयोजित इस परेड में 100,000 से ज्‍यादा परफॉर्मर थे। राष्‍ट्रीय झंडा लिए हेलीकॉप्‍टर्स हवा में करतब दिखाते नजर आए। चीन ने इस मौके पर पारंपरिक ड्रोन्‍स का भी प्रदर्शन किया।

Comments
English summary
China National day: This Chinese missile can target US in just 30 minutes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X