क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया जूझ रही वुहान से निकले कोरोना वायरस से, चीन ने लॉन्‍च कर दिया अपना अंतरिक्ष अभियान

Google Oneindia News

बीजिंग। एक तरफ पूरी दुनिया इस समय चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस से जूझ रही है, तो दूसरी तरफ चीन ने नई पीढ़ी का स्‍पेक्राफ्ट लॉन्‍च कर दिया है। चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी की तरफ से बताया गया है कि चीन ने मंगलवार को सफलतापूर्वक अपने सबसे बड़े कैरियर रॉकेट को लॉन्‍च किया है जो नई पीढ़ी के अंतरिक्ष यान को लेकर रवाना हुआ है। आपको बता दें कि अब तक दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से ढाई लाख से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें-पुतिन ने नॉर्थ कोरिया के तानशाह किम जोंग को दिया मेडलयह भी पढ़ें-पुतिन ने नॉर्थ कोरिया के तानशाह किम जोंग को दिया मेडल

मंगलवार को चीन ने लॉन्‍च किया नया मिशन

मंगलवार को चीन ने लॉन्‍च किया नया मिशन

चीन ने जो स्‍पेक्राफ्ट लॉन्‍च किया है उसका नाम लॉन्‍ग मार्च-5B है। मंगलवार को स्‍थानीय समयानुसार शाम छह बजे इसे हैनान प्रांत स्थित वेनछांग स्‍पेस लॉन्‍च सेंटर से लॉन्‍च किया गया है। सीसीटीवी की ओर से बताया गया है कि यह पहला मिशन है जिसे लॉन्‍ग मार्च-5B की मदद से पूरा किया गया है। सीसीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में चाइना मैन्‍ड स्‍पेस इंजीनियरिंग ऑफिस का हवाला दिया है। लॉन्‍ग मार्च-5B की लंबाई 53.7 मीटर है और टेकऑफ वजन कररीब 849 टन है। जिस समय इस मिशन को लॉन्‍च किया गया, सैंकड़ों दर्शक वहां मौजूद थे।

मार्च में चीन ने किया था ऐलान

चीन की तरफ से मार्च में कहा गया था कि उसका मकसद बिना किसी क्रू के एक प्रयोगात्‍मक स्‍पेसक्राफ्ट लॉन्‍च करना है। चीन ने इसे उस विस्‍तृत स्‍पेसफ्लाइट प्रोग्राम का हिस्‍सा बताया गया था जिसमें आने वाले समय में अंतरिक्ष यात्रियों को स्‍पेस स्‍टेशन तक लेकर जाया जाएगा। चीन इस समय साल 2022 तक अपना एक स्‍पेस स्‍टेशन होने के प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहा है। साल 2003 में चीन ने अपने रॉकेट से इंसान को अंतरिक्ष में भेजा था। ऐसा करने के बाद वह अमेरिका और सोवियत संघ के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाला तीसरा देश बन गया था।

इस साल के अंत में चीन के कुछ और प्रोजेक्‍ट्स

इस साल के अंत में चीन के कुछ और प्रोजेक्‍ट्स

इस साल के आखिर तक चीन अपना चां गई 5 मिशन लॉन्‍च करने जा रहा है। यह अंतरिक्ष यान चंद्रमा के उस हिस्‍से में उतरेगा जो पूरी दुनिया को दिखाई देता है। यहां से वह मिट्टी के नमूने लेकर पृथ्‍वी पर वापस आएगा। चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम के प्रमुख झांग केजिन ने घोषणा की है कि चीन अगले 10 साल में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अपना रिसर्च सेंटर स्‍थापित करेगा। साल 2003 के बाद से ही चीन, रूस और रूस को हटाकर अंतरिक्ष में अपनी बादशाहत साबित करने के प्रयास कर रहा है।

अमेरिका की बादशाहत खत्‍म करने की कोशिश

अमेरिका की बादशाहत खत्‍म करने की कोशिश

चीन का लक्ष्‍य साल 2030 तक इन देशों को उनके स्‍थान से हटाना है। साल 2030 तक चीन की तैयारी है कि वह अपने दो रोबोट, चांद पर उतारे जो पानी और बाकी संसाधनों की जांच कर सकेंगे। पिछले वर्ष आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन की कोशिश साल 2036 तक चंद्रमा पर एक स्‍थायी सेंटर बनाने की है। चीन, चंद्रमा के टाइटेनियम,यूरेनियम, लोहे और पानी का प्रयोग रॉकेट निर्माण के लिए करना चाहता है। यह रॉकेट निर्माण सुविधा साल 2050 तक अंतरिक्ष में लंबी दूरी तक माइनिंग करने की चीन की योजना के लिए बेहद जरूरी है।

Comments
English summary
China launches new-generation spacecraft Long March-5B amid Coronavirus pandemic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X