क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने जारी किया दुनिया का पहला 'वायरस पासपोर्ट', जानिए कैसे करेगा काम और फायदे ?

Google Oneindia News

बीजिंग। कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया में जारी यात्रा एहतियात के बीच चीन ने एक ऐसा कदम उठाया है जो सुर्खियों में बना हुआ है। चीन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट जारी कर रहा है जिसमें यात्री की बीमारी से लेकर टेस्ट के नतीजे से लेकर वैक्सीन का स्टेटस तक रहेगा। इस सर्टिफिकेट को वायरस पासपोर्ट कहा जा रहा है।

Recommended Video

China ने International Travellers के लिए लॉन्च किया Covid-19 Virus Passport | वनइंडिया हिंदी
डिजिटल सर्टिफिकेट में रहेगी ये जानकारी

डिजिटल सर्टिफिकेट में रहेगी ये जानकारी

इस वायरस पासपोर्ट को जारी करने वाला चीन पहला देश बन गया है। इस सर्टिफिकेट को चीन में मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वी चैट के जरिए दिया जा रहा है। सोमवार से शुरू किए गए इस पासपोर्ट को केवल चीनी नागरिकों को ही दिया जा रहा है।

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र डिजिटल फॉरमैट में उपलब्ध है। इसकी प्रामाणिकता को जांचने और इसके बारे में जानकारी देने के लिए एक इनक्रिप्टेड क्यूआर कोड लगाया है। इस कोड के माध्यम से संबंधित देश यात्री के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के साथ ही इस सर्टिफिकेट को प्रिंट भी किया जा सकता है।

चीनी विदेश मंत्रालय ने दी है मंजूरी

चीनी विदेश मंत्रालय ने दी है मंजूरी

चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रमाण पत्र में न्यूक्लिक एसिड टेस्ट और सीरम एंटीबॉडी परिणाम, टीकाकरण और अन्य जानकारी शामिल हैं। यात्रा के दौरान अधिकारियों को यूजर की व्यक्तिगत जानकारी को सत्यापित करने के लिए एक एन्क्रिप्टेड कोड है।

चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 13वीं नेशनल पीपल्स कांग्रेस के चौथे सत्र में इसकी जानकारी दी थी। चीन का ये कदम ऐसे समय में आया है जब कोरोना के डर से अधिकांश देश विदेशी नागरिकों के प्रवेश को लेकर एहतियात बरत रहे हैं। लंबे समय से ऐसे सर्टिफिकेट की मांग उठ रही थी जिसमें यूजर के वैक्सीन और बीमारी स्टेटस की जारी हो ताकि आसानी से ट्रेस किया जा सके।

अमेरिका और ब्रिटेन भी कर रहे तैयारी

अमेरिका और ब्रिटेन भी कर रहे तैयारी

चीन भले ही ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है लेकिन कई दूसरे देश भी इस तरह के विशेष यात्रा स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पर विचार कर रहे हैं। इन देशों में अमेरिका और ब्रिटेन प्रमुख हैं जहां पर कोरोना वायरस ने प्रकोप काफी गंभीर स्थिति में रहा है। इसके साथ ही यूरोपीय यूनियन में ग्रीन पास पर चर्चा चल रही है।

बता दें कि दुनिया में अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है। अमेरिका में अब तक 2 करोड़ 98 लाख लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 5 लाख से अधिक लोग वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

चीन में अब तक 90 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 4636 मरीजों की वायरस के चलते मौत हो चुकी है।

भेड़िया मर गया तो कुत्ते को ही बना डाला भेड़िया- वायरल हुई चीन के चिड़ियाघर की वीडियोभेड़िया मर गया तो कुत्ते को ही बना डाला भेड़िया- वायरल हुई चीन के चिड़ियाघर की वीडियो

Comments
English summary
china launch first coronavirus healh certificate for international travellers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X