क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DF-17: चीन ने पहली बार दुनिया को दिखाई अपनी विस्फोटक किलर मिसाइल, अमेरिका भी नहीं रोक पाएगा

Google Oneindia News

बीजिंग, 01 अगस्तः चीन ने सोमवार को चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की स्थापना की 95वीं वर्षगांठ से ठीक कुछ वक्त पहले एयरक्राफ्ट कैरियर किलर मिसाइल DF-17 की फुटेज जारी किया है। चीन ने इस एयरक्राफ्ट कैरियर मिसाइल की फुटेज पहली बार जारी की है। इस मिसाइल के बारे में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस एयरक्राफ्ट कैरियर किलर हाइपरसोनिक मिसाइल को रोक पाना असंभव है।

चीन ने पहली बार साझा किया वीडियो

चीन ने पहली बार साझा किया वीडियो

चीन ने इस वीडियो को ऐसे समय में साझा किया है जब उसका ताइवान और अमेरिका के साथ तनाव चल रहा है और नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर संशय बना हुआ है। ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया कि इसकी गति और अप्रत्याशित पथ के कारण दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम के लिए इसे इंटरसेप्ट (रोकना) करना नामुमकिन है। DF-17 मिसाइल 2500 किलोमीटर तक की हाइपसोनिक गति से हमला करने में सक्षम है।

स्टेट चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने जारी किया वीडियो

स्टेट चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने जारी किया वीडियो

स्टेट चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने शनिवार को एक वीडियो फुटेज साझा किया जिसका शीर्षक था- मात्र 81 सेकेंड में चीनी सैनिकों ने दिखाई अपनी क्षमता। इस 81 सेकेंड के वीडियो में सैनिक 1 अगस्त को होने वाले सेना दिवस का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो के एक हिस्से में एक रेगिस्तान में एक राजमार्ग पर एक ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लांचर से DF-17 मिसाइल को लाइव फायर लांच को दिखाते हुए दिखाया गया है।

किसी भी जगह से लांच किया जा सकता है मिसाइल

किसी भी जगह से लांच किया जा सकता है मिसाइल

इससे पहले मिसाइल को राजधानी बीजिंग में 1 अक्टूबर, 2019 को सैन्य परेड में दिखाया गया था। लेकिन यह पहली बार है, जब चीन ने DF-17 मिसाइल के लाइव फायर ड्रिल का वीडियो जारी किया है। चीनी सैन्य विशेषज्ञ और टीवी कमेंटेटर सोंग झोंगपिंग ने कहा कि मिसाइल के रेगिस्तान में एक राजमार्ग पर लॉन्च किए जा रहे वीडियो से पता चलता है कि इसके लिए किसी तरह की तैयारी की जरूरत नहीं है। यह मिसाइल किसी भी समय और किसी भी जगह से लांच किया जा सकता है।

परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम है DF-17

अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने भी स्वीकार किया है कि इस मिसाइल का पहली बार प्रदर्शन बीते साल चीन की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर किया गया था। मिसाइल का वजन 15000 किलोग्राम है और यह 11 मीटर तक लंबा है। यह पारंपरिक विस्फोटकों के अलावा परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम है। चीन अपनी इस DF-17 मिसाइल से परमाणु हमले को अंजाम दे पाने में पूरी तरह सक्षम है।

चीन-अमेरिका के बीच तनाव चरम पर

चीन-अमेरिका के बीच तनाव चरम पर

बता दें कि अमेरिकी कांग्रेस स्पीकर नैंसी पेलोसी की एशिया यात्रा को लेकर चीन और अमेरिका में तनाव बढ़ता जा रहा है। चीन ने अमेरिका को धमकी दी कि अगर पेलोसी ताइवान का दौरा करती हैं तो उसकी सेना चुप नहीं रहेगी और जबावी कार्रवाई करेगी। इस बीच नैंसी पेलोसी के साथ सांसदों का एक दल सोमवार को सिंगापुर पहुंचा है। नैंसी पेलोसी एक सैन्‍य व‍िमान C-40C से वॉशिंगटन से रवाना हुई हैं। पेलोसी के ताइवान जाने पर अभी संशय बरकरार है।

स्पेन में भी भरे हैं बयानवीर! प्रधानमंत्री ने कहा, टाई नहीं पहनने से बचेगी बिजली, हँस रही है जनतास्पेन में भी भरे हैं बयानवीर! प्रधानमंत्री ने कहा, टाई नहीं पहनने से बचेगी बिजली, हँस रही है जनता

Comments
English summary
China has released video footage of China DF-17 for the first time, it is impossible to stop this missile
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X