क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने दलाई लामा को कहा अदाकार और झूठ बोलने वाला

चीन ने दलाई लामा को कहा झूठा और एक कलाकार और चीन की टिप्‍पणी दलाई लामा के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्‍होंने चीन के कुछ कट्टरपंथी नेताओं को बिना दिमाग वाला कहा था।

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने मंगलवार को तिब्‍बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा पर कड़ी टिप्‍पणी की है। चीन ने दलाई लामा को एक कलाकार और झूठा व्‍यक्ति करार दिया है। चीन की यह टिप्‍पणी दलाई लामा के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्‍होंने चीन के कुछ कट्टरपंथियों के लिए कहा था कि , 'उनके दिमाग के कुछ पुर्जे गायब हैं।'

चीन ने दलाई लामा को कहा अदाकार और झूठ बोलने वाला

झूठ बोलते हैं दलाई लामा

दलाई लामा, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रहते हैं और अप्रैल में वह अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। इसी बात से चीन खफा है और उसने भारत को भी धमकी दी है। दलाई लामा ने धर्मशाला में जब ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ऑलिवर को इंटरव्‍यू दिया तो उन्‍होंने चीन के कट्टरपंथी नेताओं पर टिप्‍पणी की थी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता गेंग शुआंग ने कहा, 'हम अक्‍सर कहते हैं कि 14वें दलाई लामा राजनीतिक निर्वासन में रहते हैं जो धार्मिक कपड़े पहनते हैं ताकि वह चीन के खिलाफ अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा दे सकें। लेकिन अब लगता है कि वह अदाकारी में काफी अच्‍छे हैं और काफी भ्रामक हैं।' गेंग ने यह भी कहा कि दलाई लाम की टिप्‍पणी काफी मजाकिया और हास्‍याप्रद लगती है लेकिन वह सब झूठ है।

और बढ़ेगा चीन का गुस्‍सा

चीन का गुस्‍सा और बढ़ सकता है क्‍योंकि दलाई लामा पहले कह चुके हैं कि वह आखिरी लामा हैं। तिब्‍बती बौद्ध मान्‍यता के मुताबिक कोई वरिष्‍ठ लामा मृत्‍यु के बाद एक बच्‍चे के शरीर में फिर से जन्‍म लेता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन का मानना है कि यह परंपरा जारी रहनी चाहिए और आधिकारिक तौर पर अनीश्‍वरवादी समुदाय के नेता दलाई लामा के उत्‍तराधिकारी पर फैसला लेते हैं। पिछले वर्ष जब लेडी गागा ने दलाई लाम से मुलाकात की थी तो चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

Comments
English summary
China has called Dalai Lama an actor and a liar after spiritual leader claimed Chinese hardliners have parts of their brain missing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X