क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुर्गा-भात खाने को भी तरस रहे पाकिस्तानी, कुछ दिनों में पानी पीकर भूख मिटाएगी अवाम! इमरान खान नाकाम

पाकिस्तान में पिछले कुछ वक्त से मुर्गे की मीट की कीमत काफी ज्यादा बढ़ गई है। कराची में तो मुर्गे की मीट की कीमत 500 रुपये किलो से ज्यादा जा चुकी है।

Google Oneindia News

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में महंगाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है और लोगों के पास जिस रफ्तार से पैसे कम हो रहे हैं, ऐसा लगता है आने वाले वक्त में पाकिस्तानी अवाम सिर्फ पानी पीकर भूख मिटाएगी। आतंकवादियों पर अरबों खर्च करने वाली पाकिस्तानी हुकूमत अपने देश की गरीब जनता की पेट भरने से कतरा रही है।

BIRYANI

महंगा हो गया मुर्गा-भात

पाकिस्तान में पिछले कुछ वक्त से मुर्गे की मीट की कीमत काफी ज्यादा बढ़ गई है। कराची में तो मुर्गे की मीट की कीमत 500 रुपये किलो से ज्यादा जा चुकी है लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अब भी हवाबाजी करने और भारत के खिलाफ शिगूफा छोड़ने से फुर्सत नहीं मिल रही है। मुंह से मिसाइल छोड़ने वाले इमरान खान अपनी अवाम को दो वक्त की रोटी तक देने में नाकाम साबित हो रहे हैं। पाकिस्तान में खाने-पीने की हर सामान में अप्रत्याशित इजाफा हो चुका है। चिकन 500 रुपये किलो पार कर चुका है तो अंडे की कीमत भी पाकिस्तानी जनता के पसीने निकाल रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के रावलपिंडी में अंडे की कीमत 340 से 380 रुपये प्रति दर्जन तक जा पहुंची है। ऐसे में पाकिस्तानियों के लिए चिकन और अंडे से तौबा करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। बताया जा रहा है कि सिंध में भी चिकन 500 रुपये किलो से ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है।

इमरान के खिलाफ लोगों में गुस्सा

महंगाई की वजह से पाकिस्तानी जनता के मुंह सिल चुके हैं। ना चिकन खा सकते हैं और ना ही अंडा खा सकते हैं। दूध से लेकर आंटे के भाव पहले से ही मुंह चिढ़ा रहे हैं ऐसे में पाकिस्तानी अवाम अपने प्रधानमंत्री और लोगों को भारत के खिलाफ झूठी झूठी बातें बताकर बर्गलाने वाले इमरान खान से बेहद गुस्से में है। कराची में जिंदा मुर्गे की कीमत जहां 400 रुपये के करीब है वहीं मुर्गे की मीट की कीमत ने 500 के आंकड़े को पार कर लिया है। जिसके बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। बताया जा रहा है कि चिकन और अंडे की कीमत बढ़ने के पीछे चारा और कच्चे माल की सप्लाई का बंद होना बड़ी वजह है। इसकी वजह से पोल्ट्री फॉर्म की लागत काफी ज्यादा बढ़ गई है और नुकसान की भरपाई करने के लिए चिकन और अंडे की कीमत में इजाफा कर दिया गया है।

देश में महंगाई कम करने में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बुरी तरह से फेल हो रहे हैं। और भला इमरान खान नाकाम भी क्यों ना होंगे। चीन की दलाली करने श्रीलंका गये इमरान खान के पास इतना वक्त कहां है कि वो देश की मुद्रास्फीति या फिर देश की अर्थव्यवस्था पर ध्यान दें। वहीं, एक रिपोर्ट मंं कहा गया है कि पाकिस्तान बहुत तेजी से भुखमरी की तरफ बढ़ता जा रहा है और पाकिस्तान की सरकार लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में बुरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।

पाकिस्तान के मुंह में शांति, आस्तीन में आतंकवादी: अब कश्मीर मुद्दे पर भारत के सामने रखी ये मांगपाकिस्तान के मुंह में शांति, आस्तीन में आतंकवादी: अब कश्मीर मुद्दे पर भारत के सामने रखी ये मांग

Comments
English summary
In Pakistan, the price of chicken meat has increased considerably for some time. In Karachi, the cost of chicken meat has gone more than Rs 500 / kg.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X