क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इतना गंदा हो गया है बुद्ध का जन्म स्थान

गौतम बुद्ध का जन्म स्थान विश्व हिरासत का हिस्सा है लेकिन भारी प्रदूषण के कारण यह ख़तरे में है.

By नवीन सिंह खड़का - बीबीसी संवाददाता
Google Oneindia News
लुंबिनी
BBC
लुंबिनी

नेपाल में महात्मा बुद्ध का ऐतिहासिक जन्मस्थान प्रदूषण के गंभीर संकट से जूझ रहा है. इस मामले में वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने चेतावनी दी है.

हाल ही में पूरे नेपाल में पांच जगहों से हवा की गुणवत्ता के आंकड़े इकट्ठे किए गए जिससे पता चलता है कि लुंबिनी ज़्यादा प्रदूषित है. यह आंकड़ा एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशन से लिया गया है.

गौतम बुद्ध को ज्ञान देने वाली बौद्धी माई!

लुंबिनी
BBC
लुंबिनी

प्रदूषण का स्तर

इस पवित्र जगह के आसपास बढ़ते औद्योगीकरण की वजह से ऐसा हो रहा है. गंगा के मैदानी इलाक़े में यह पहले से ही प्रदूषित क्षेत्र है. जनवरी महीने में लुंबिनी की हवा में पार्टिकुलेट मैटर PM2.5 पाया गया. दक्षिणी-पश्चिमी नेपाल में यह 173.035 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर मिला.

गौतमबुद्ध विमानस्थलको काम 'अलपत्र'

पड़ोसी शहर चितवन में यह 113.32 था और राजधानी काठमांडू जो सबसे प्रदूषित शहर के रूप में जाना जाता है, जहां पार्टिकुलेट मैटर 109.82 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था.

लुंबिनी
BBC
लुंबिनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (ड्ब्यूएचओ) ने प्रदूषण की सीमा 25 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तय कर रखी है. हालांकि नेपाल ने राष्ट्रीय स्तर पर इसका मानक 40 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तय किया है.

एक वैज्ञानिक अध्ययन में भी यह बात सामने आई है कि इस ऐतिहासिक जगह के आपसपास प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है.

लुंबिनी
BBC
लुंबिनी

गंभीर समस्या

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीटिअरलॉजी ने डब्ल्यूएचओ के साथ एक स्टडी की जिसमें उसने बताया है, ''प्रदूषित गंगा के तटीय मैदान पर सीमा पार परिवहन और आसपास के इलाक़ों में बढ़ते उद्योग धंधों के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है. प्रदूषण के कारण तापमान में भी बदलाव आया है. इस वजह से कड़ाके की सर्दी में गंभीर प्रदूषण की समस्या रहती है.''

लुंबिनी
BBC
लुंबिनी

दूसरे मौसमों में स्थानीय उत्सर्जन के कारण हवा की गुणवत्ता पर बुरी तरह से असर पड़ रहा है. हवा में 2.5 पार्टिकुलेट मैटर का होना विश्व स्वास्थ्य संगठन की तय सीमा से 10 गुना ज़्यादा है.

लुंबिनी
BBC
लुंबिनी

स्मारकों पर ख़तरा

यह इंसानों की रक्त वाहिकाओं में प्रवेश कर सकता है. आईयूसीएन और यूनेस्को की एक दूसरी स्टडी में भी पाया गया कि वर्ल्ड हेरिटेज लुंबिनी प्रदूषण के मामले में ख़तरनाक स्तर तक पहुंच गया है.

लुंबिनी
BBC
लुंबिनी

सरंक्षित क्षेत्र लुंबिनी में कार्बन उत्सर्जन करने वाले उद्योग-धंधों के बढ़ने से कई तरह के संकट पैदा होने का डर है. इससे इलाक़े की जैव विविधता, स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या, पुरातात्विक नुक़सान के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों में गिरावट आ सकती है.

आईयूसीएन की स्टडी के मुताबिक इस ऐतिहासिक स्थल पर तीन स्मारकों को प्रदूषण के कारण ख़तरा है.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Buddha's birth place has become so dirty
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X