क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब भारत से लंदन नहीं भाग सकेंगे 'विजय माल्‍या', ब्रिटेन बंद कर रहा है 'गोल्‍डन वीजा'

Google Oneindia News

Recommended Video

Vijay Mallya से मिली United Kingdom Government को सीख, लगाया Golden Visa पर रोक | वनइंडिया हिंदी

लंदन। यूके की सरकार ने गुरुवार को कहा है कि वह एक खास तरह की वीजा कैटेगरी को बंद करने की योजना बना रही है। इस वीजा का प्रयोग अकूत संपत्ति के मालिक कई भारतीय करते हैं। यूके की सरकार को डर है कि इस वीजा का गलत प्रयोग हो रहा है और इसी डर के चलते उसने इस वीजा को सस्‍पेंड करने का मन बनाया है। इस वीजा को टीयर 1 इनवेस्‍टर वीजा कहते हैं और इस वीजा को गोल्‍डन वीजा भी कहते हैं।

पिछले वर्ष सात भारतीयों ने किया अप्‍लाई

पिछले वर्ष सात भारतीयों ने किया अप्‍लाई

टीयर 1 वीजा या गोल्‍डन वीजा उन अमीर लोगों के लिए होता है जो यूके में बसना चाहते हैं और यहां पर लाखों करोड़ों पौंड का निवेश करने के लिए रजामंद होते हैं। यूके की सरकार शुक्रवार आधी रात से इस वीजा को सस्‍पेंड कर देगी। जब तक अगले वर्ष वीजा के नए नियम नहीं आ जाते यह वीजा सस्‍पेंड ही रहेगा। आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो करीब 76 भारतीय करोड़पति, इस वीजा कैटेगरी का प्रयोग करते हैं। साल 2009 से यूके में स्‍थायी तौर पर बसने के लिए इस वीजा का प्रयोग किया जा रहा है। साल 2013 में इस वीजा के लिए सबसे ज्‍यादा 16 भारतीयों ने अप्‍लाई किया था तो पिछले वर्ष सात भारतीयों ने इसके लिए अप्‍लाई किया।

चीन और रूस के करोड़पति भी करते प्रयोग

चीन और रूस के करोड़पति भी करते प्रयोग

चीनी और रूस के करोड़पति भी इस वीजा का प्रयोग करते हैं। करीब 1,000 इनवेस्‍टर वीजा पिछले वर्ष चीनी और रूसी अरबपित को दिए गए थे। यूके के इमीग्रेशन मंत्री कैरोलीन नोक्‍स ने इस पर और ज्‍यादा जानकारी दी। उन्‍होंने कहा, 'यूके के दरवाजे हमेशा ही कानूनी और वास्तविक निवेशकों के लिए खुले हैं जो हमारी अर्थव्‍यवस्‍था और बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद कर सकें। हालांकि मैं इस बात को लेकर एकदम स्‍पष्‍ट हूं कि हम ऐसे लोगों को बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं करेंगे जो हमारे नियमों को पालन नहीं करेंगे और जो सिस्‍टम को चौपट करने की मंशा रखते हैं।' कैरोलीन ने आगे कहा कि इस वजह से ही इन नए उपायों को उनका मंत्रालय लेकर आ रहा है जो सिर्फ असली निवेशकों के लिए ही होंगे जो यूके के बिजनेस को आगे बढ़ाने का मकसद रखते हैं। सिर्फ ऐसे लोगों को ही सिस्‍टम का फायदा मिलेगा।

कितने निवेश पर कितने समय तक बसने का मौका

कितने निवेश पर कितने समय तक बसने का मौका

इस वीजा स्‍कीम के तहत ब्रिटेन में दो पौंड का निवेश करने पर वीजा के अलावा पांच वर्ष के बाद अन‍िश्चित समय तक रुकने का मौका मिलता था। पांच मिलियन पौंड के निवेश पर पांच वर्ष की अवधि तीन वर्ष की हो जाती थी थी। अगर किसी ने 10 मिलियन पौंड का निवेश किया है तो दो वर्ष अंदर कोई भी निवेशक अपने परिवार के साथ ब्रिटेन में स्‍थायी तौर पर बस सकता था। यूके के गृह मंत्रालय ने टीयर 1 निवेशक वीजा स्‍कीम की जांच शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय ने यह कदम हालांकि उन रूसी अरबपतियों के केस में उठाया है जिन्‍हें निवेश के बाद यह वीजा मिला। ब्रिटेन में इस वर्ष रूस के एजेंट सर्गेई स्‍क्रीप्‍ल और उनकी बेटी यूलिया नर्व एजेंट हमले का शिकार हुए थे। माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय का यह कदम इस हमले का नतीजा है क्‍योंकि इसके बाद रूस और यूके के संबंधों पर खासा असर पड़ा था।

Comments
English summary
UK government has said that it plans to suspend a particular visa category which is being used by many rich Indian over misuse fear.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X