क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया की "Best City" जो हर लिहाज से सबसे बेहतर है, ये भी जानिए सबसे खराब शहर कौन सा है?

इंटरनेशन एक्सपैट सिटी रैंकिंग 2022 ने दुनिया भर में रहने के लिहाज से सबसे अच्‍छा शहर स्पेन के वेलेंसिया को बताया गया है। वहीं इस सूची में 50 नंबर पर जोहान्सबर्ग है जिसे सबसे खराब शहर बताया गया है।

Google Oneindia News

Best City in the world for All Expats: दुनिया भर में ऐसे कई शहर हैं जिनकी चकाचौंध और लग्‍जरी देखकर हर कई वहां बसना चाहता है। वहीं कई ऐसे शहर हैं जो दिखने में बड़े ही आकर्षक होते हैं लेकिन वहां रहना कई मायनों में उचित नहीं है। इंटरनेशन एक्सपैट सिटी रैंकिंग 2022 की लिस्‍ट में दुनिया के उस शहर का खुलासा किया है जो व्‍यक्ति के रहने के लिहाज से हर मायने में बेहतरीन है। इसके साथ ही इस सूची में दुनिया का सबसे खराब शहर भी दर्ज किया गया है जिसका नाम सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।

इस सूची में दुनिया के 50 शहरों को इसमें शामिल किया गया है

इस सूची में दुनिया के 50 शहरों को इसमें शामिल किया गया है

बता दें इस नए सर्वेक्षण में तीन अलग-अलग महाद्वीपों के तीन अलग-अलग शहर प्रवासियों के रहने और काम करने के लिए सबसे अच्छी जगह का आंकलन किया गया है। इंटरनेशन एक्सपैट सिटी रैंकिंग 2022 ने 181 देशों या क्षेत्रों में रहने वाले 11,970 प्रवासियों से जानकारी ली। दुनिया के 50 शहरों को इसमें शामिल किया गया।

स्‍पेन का वेलेंसिया है दुनिया को बेस्‍ट शहर

स्‍पेन का वेलेंसिया है दुनिया को बेस्‍ट शहर

इंटरनेशन एक्सपैट सिटी रैंकिंग सूची 2022 में जिस शहर ने नबंर वन पर अपनी जगह बनाई है वो स्‍पेन का शहर वेलेंसिया है। इस रिपोर्ट के अनुासार लाइफ क्‍वालिटी , पब्लिक वेहिकल और स्‍पोर्ट्स एक्‍विटी के लिहाज से भी ये दुनिया का सबसे बेहतर शहर है।

बेस्‍ट सिटी की लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर दुबई ने मारी बाजी

बेस्‍ट सिटी की लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर दुबई ने मारी बाजी

वहीं इस सूची में दूसरे स्‍थान पर दुबई ने अपनी जगह बनाई है। दुबई को नए आगमन देने वाले स्वागत के लिए सराहना मिली। मेक्सिको सिटी अपनी सामर्थ्य के बलबूते इस लिस्‍ट में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। मियामी लिस्‍ट में सर्वोच्च रैंकिंग वाला उत्तरी अमेरिकी शहर था जो इस सूची में टॉप टेन में भी शामिल नहीं हे वो 12वें स्थान पर है।

एशिया के शहरों में बैंकॉक ने छठें स्‍थान पर बनाई जगह

एशिया के शहरों में बैंकॉक ने छठें स्‍थान पर बनाई जगह

एशिया में बैंकॉक अपने रहने की कम लागत के कारण छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। मेलबोर्न के वर्क और लाइफ बैलेंस ने इसे आठवां स्थान हासलि किया है।,सिंगापुर शीर्ष 10 से बाहर हो गया।वहीं न्यूयॉर्क 16वें स्थान पर और टोरंटो 19 वें स्थान पर है। ब्रिटेन का लंदन 40वें स्थान पर इस सूची में है।

जानिए दुनिया का सबसे खराब शहर कौन सा है

जानिए दुनिया का सबसे खराब शहर कौन सा है

वहीं इस सूची में जोहान्‍सबर्ग 50 स्‍थान पर है दक्षिण अफ्रीकी शहर को अप्रभावी और असुरक्षित ब्रांडिंग करने के साथ ये दुनिया का सबसे खराब शहर ये ही है। इसके ठीक ऊपर जर्मनी का फ्रैंकफर्ट और फ्रांस की राजधानी पेरिस हैं, जो जहां पर घर बहुत महंगे हैं । किफायती आवास के मामले में इसने इस लिस्‍ट में इसे खराब स्‍कोर मिला।

इंटरनेशन एक्सपैट सिटी रैंकिंग 2022 में टॉप 10 शहर

इंटरनेशन एक्सपैट सिटी रैंकिंग 2022 में टॉप 10 शहर

जानें किन वजहों से बनाई इस लिस्‍ट में जगह

  1. स्पेन का वालेंसिया शहर रहने योग्य, फ्रेंडली और सस्‍ता
  2. संयुक्त अरब अमीरात का दुबई शहर काम और आराम के लिए बढ़िया शहर
  3. मेक्सिको की मेक्सिको सिटी दोस्ताना और किफायती, लेकिन असुरक्षित
  4. पुर्तगाल का लिस्बन शहर शानदार जलवायु और क्‍वालिटी लाइफ, काम के सीमित अवसर
  5. स्पेन का मैड्रिड शहर छुट्टियां मनाने के लिए उन्‍दा एक्‍टविटी, लोगों का स्वागत करने वाली संस्कृति
  6. थाईलैंड का बैंकॉक शहर सुरक्षा चिंताओं के बावजूद प्रवासी घर जैसा महसूस करते हैं
  7. स्विटज़रलैंड का बेसल शहर अप्रवासी वित्त, नौकरी, जीवन की गुणवत्ता से संतुष्ट हैं
  8. ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न शहर जीवन जीने के लिए आसान शहर
  9. संयुक्त अरब अमीरात का अबू धाबी शहर स्वास्थ्य देखभाल, चिंता मुक्त नौकरशाही
  10. सिंगापुर शहर आसान प्रशासन, संतोषजनक वित्त, करियर की बेहतर संभावनाएं

भारतीय मूल की ये तीन महिला वैज्ञानिक ऑस्ट्रेलिया की भारतीय मूल की ये तीन महिला वैज्ञानिक ऑस्ट्रेलिया की "Superstars Of STEM" में हुईं शामिल, जानें इनके बारे में

English summary
Best City in the world for All Expats,also know which is the worst city?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X