क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंतरिक्ष से दिन के उजाले में पृथ्वी पर दिखी रहस्यमयी चमकदार चीज, एस्ट्रोनॉट ने बताई हकीकत

Google Oneindia News

नई दिल्ली: अंतरिक्ष से पृथ्वी कैसी दिखाई देती है, इसकी सैकड़ों तस्वीरें सामने आ चुकी है। जब भी कोई पृथ्वी या फिर दूसरे ग्रह की बात होती है तो लोग रोमांचित हो उठते हैं। इतना ही नहीं पृथ्वी पर आए दिन रहस्यमयी घटनाएं होती रहती हैं। इसकी कड़ी में अब आसमान से पृथ्वी पर एक चमकदार चीज दिखी, जो काफी ज्यादा चमकीली थी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गईं हैं। जिसकी हककीत एक अंतरिक्ष यात्री ने बताई है।

पृथ्वी पर दिखा चमकीले बिंदु का दिलचस्प दृश्य

पृथ्वी पर दिखा चमकीले बिंदु का दिलचस्प दृश्य

दरअसल, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से एक अंतरिक्ष यात्री ने पृथ्वी पर एक रेगिस्तान के बीच में चमकते एक चमकीले बिंदु के दिलचस्प दृश्य को शेयर किया है। क्योंकि अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट रात में शहर की जगमगाती रोशनी के बारे में जानते हैं, लेकिन दिन के दौरान पृथ्वी पर तेज रोशनी का धब्बा देखना काफी दुर्लभ है।

 दिन के उजाले में पृथ्वी से दिखी रहस्यमयी चमकदार चीज

दिन के उजाले में पृथ्वी से दिखी रहस्यमयी चमकदार चीज

ऐसे जब इस दुर्लभ नजारे को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की अंतरिक्ष यात्री 45 वर्षीय सामंथा क्रिस्टोफोरेटी ने देखा, तो उन्होंने तस्वीरें शेयर की और इसके बारे में कुछ समझाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। इतालवी अंतरिक्ष यात्री ने गुरुवार को एक साथ साथ कई फोटोज को शेयर करते हुए ट्विट किया।

नेगेव रेगिस्तान से दिखी चमकीली बिंदु

नेगेव रेगिस्तान से दिखी चमकीली बिंदु

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "दिलचस्प नजारा! नेगेव रेगिस्तान (इजरायल) में एक चमकीली बिंदी... दिन में आईएसएस के गुजरने के दौरान मानव-निर्मित लाइट्स का दिखना असामान्य है!" अंतरिक्ष यात्री ने आगे बताया कि यह एक केंद्रित सौर ऊर्जा संयंत्र (solar power plant)है, जो सूर्य से अक्षय ऊर्जा (renewable energy) प्राप्त करने की तकनीकों में से एक है। दुनिया के सबसे ऊंचे सौर ऊर्जा टावरों में से एक के साथ!

फोटो जारी करते हुए उठाया रहस्य से पर्दा

फोटो जारी करते हुए उठाया रहस्य से पर्दा

क्रिस्टोफोरेटी ने जो बताया उसके मुताबिक चमकदार बिंदु, अशालिम सोलर थर्मल पावर स्टेशन के कारण था, जो इजराइल के नेगेव रेगिस्तान में 820 फीट ऊंचे टॉवर पर सूर्य के प्रकाश को केंद्रित करने के लिए दर्पण का उपयोग करता है। इस टावर को दुनिया के सबसे ऊंचे सोलर पावर टावरों में से एक माना जाता है।

क्रिस्टोफोरेटी के दूसरे अभियान का नाम मिनर्वा

क्रिस्टोफोरेटी के दूसरे अभियान का नाम मिनर्वा

ESA अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्टोफोरेटी का स्पेस से पृथ्वी का आश्चर्यजनक दृश्य की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुकी है। इन तस्वीरों पर हजारों 'लाइक' आ चुके हैं। यूजर्स इनको काफी पसंद कर रहे हैं। क्रिस्टोफोरेटी ने अपने पोस्ट में हैशटैग #MissionMinerva भी जोड़ा। बता दें कि मिनर्वा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए क्रिस्टोफोरेटी के दूसरे अभियान का नाम है। वह पहली बार 2014 में मिशन फ़्यूचूरा के लिए स्टेशन गई थीं।

जानिए स्पेस में पोर्न और हस्तमैथुन पर प्रतिबंध क्यों है ?जानिए स्पेस में पोर्न और हस्तमैथुन पर प्रतिबंध क्यों है ?

Comments
English summary
Astronaut shares picture of 'bright point' seen on Earth from space
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X