क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के 'बेटे' से नफरत है बोरिस जॉनसन को! नहीं चाहते ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बने

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में पूर्व वित्त मंत्री भारतीय मूल ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन जॉनसन नहीं चाहते कि सुनक पीएम बने।

Google Oneindia News

लंदन, 16 जुलाई : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कार्यवाहक पीएम बोरिस जॉनसन ने कथित तौर पर अपने सहयोगियों से कहा है कि, वे किसी का भी समर्थन करें लेकिन ऋषि सुनक का नहीं। बता दें कि, सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के बोरिस जॉनसन ने 7 जुलाईको पार्टी के नेता के तौर पर इस्तीफा दे दिया था। द टाइम्स की खबर की माने तो बोरिस जॉनसन ने पार्टी नेतृत्व हासिल करने की रेस में पिछड़ गए नेताओं से ऋषि सुनक का समर्थन नहीं करने का आग्रह किया है।

विरोध नहीं, नाराजगी है

विरोध नहीं, नाराजगी है

दूसरी ओर बोरिस जॉनसन के एक सहयोगी ने सुनक का विरोध करने के दावे का खंडन किया है। लेकिन,उन्होंने स्वीकार किया कि जॉनसन सुनक के 'विश्वासघात' करने से नाराज हैं।

बोरिस क्यों नहीं चाहते ऋषि पीएम बने

बोरिस क्यों नहीं चाहते ऋषि पीएम बने

बोरिस जॉनसन पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक के इस्तीफे को कथित तौर पर धोखा मान रहे हैं। खबरों की माने तो बोरिस जॉनसन और उनके सहयोगी ऋषि के खिलाफ एक गुप्त अभियान चला रहे हैं, जिससे वे पीएम की रेस में पिछड़ जाए। सूत्रों के मुताबिक, बोरिस जॉनसन ऋषि सुनक को छोड़कर किसी का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं।

बोरिस जॉनसन लिज ट्रस को पीएम बनते देखना चाहते हैं

बोरिस जॉनसन लिज ट्रस को पीएम बनते देखना चाहते हैं

सूत्रों के हवाले से खबरों में कहा जा रहा है कि जॉनसन विदेश मंत्री लिज ट्रस ( Liz Truss) को पीएम पद पर देखना चाहते हैं। उनके कैबिनेट के सहयोगियों, जैकब रीस-मोग और नैडीन डोरिस, ने ट्रस का समर्थन किया है। कहा जा रहा है कि जॉनसन की उत्तराधिकारी के रूप में कैबिनेट मंत्री पेनी मोरडाउंट के लिए भी विकल्प खुला है।

10 डाउनिंग स्ट्रीट टीम ऋषि से नफरत करती है

10 डाउनिंग स्ट्रीट टीम ऋषि से नफरत करती है

सूत्र के हवाले से द टाइम्स ने कहा कि पूरी 10 डाउनिंग स्ट्रीट टीम ऋषि से नफरत करती है। वे जॉनसन को कुर्सी से हटाने के लिए साजिद जाविद को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहे हैं। उन्हें लगता है कि ऋषि महीनों से इसकी साजिश रच रहे थे। बता दें कि, सुनक संसद के टोरी (कंजर्वेटिव) सदस्यों की ओर से प्रथम दो चरण के मतदान में विजेता रहे हैं।

ये भी पढ़ें : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, इवाना ट्रंप की घायल होने से हुई मौतये भी पढ़ें : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, इवाना ट्रंप की घायल होने से हुई मौत

Comments
English summary
Even though Rishi Sunak seems to be the favourite in the British prime ministerial race, he couldn't manage to get the right recognition from Boris Johnson. In fact, Johnson, who was forced to resign, asked those who were knocked out of the PM race to ‘back anyone but Rishi Sunak,’ as per a report by UK news agency The Times.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X