क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2019 में एंटीगुआ ने छीनी थी चोकसी की नागरिकता, एंटीगुआ PM बोले- विपक्ष उसे बचा रहा

Google Oneindia News

एंटीगुआ, 2 जून। पंजाब नेशनल बैंक से फ्रॉड मामले में फरार चल रहे मेहुल चोकसी के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। भारत से भागने के बाद चोकसी जिस एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था वहां की सरकार ने 2019 में उसकी नागरिकता छीन ली थी। 14 अक्टूबर 2019 को लिखे एक पत्र में एंटीगुआ पीएम कार्यालय ने मेहुल चोकसी को एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता से वंचित कर दिया था।

Antigua PM

Recommended Video

Mehul Choksi के भाई ने Dominica में विपक्षी सांसद को दी घूस, नेता प्रतिपक्ष की सफाई | वनइंडिया हिंदी

मेहुल चोकसी 2017 में भागकर एंटीगुआ पहुंचा था जहां उसने गलत तथ्य पेश करके पहले से ही नागरिकता ले रखी थी। पिछले महीने 25 मई को वह एंटीगुआ से लापता हो गया था। बाद में उसे डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद एंटीगुआ के पीएम ने कहा था कि उनका देश चोकसी को स्वीकार करने का इच्छुक नहीं है और उसे भारत को सौंप देना चाहिए। उसे भारत लाने के लिए मोदी सरकार लगी हुई है जिसके खिलाफ चोकसी ने कैरीबियन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

एंटीगुआ भारत भेजने के फैसले पर कायम
इस बीच एंटीगुआ के पीएम गैस्टन ब्राउन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि उनकी सरकार डोमिनिका से मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने के अपने अनुरोध पर कायम है।

एंटीगुआ पीएम ने कहा "आवश्यक जांच के लिए खुद को (भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी) कानून के अधीन करने के बजाय उसने अपनी नागरिकता के निरस्तीकरण पर रोक लगाने के लिए अदालतों का इस्तेमाल किया है।"

भगोड़े मेहुल चोकसी पर डोमिनिका कोर्ट में सुनवाई आज, हो सकता है प्रत्यर्पण पर फैसलाभगोड़े मेहुल चोकसी पर डोमिनिका कोर्ट में सुनवाई आज, हो सकता है प्रत्यर्पण पर फैसला

एंटीगुआ की प्रमुख विपक्षी पार्टी यूपीपी के मेहुल चोकसी का समर्थन करने को लेकर पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा "चोकसी ने अपने वकील को बदलकर यूपीपी के एक जाने-माने सदस्य को नियुक्त कर लिया। यूपीपी ने चोकसी को अभियान में वित्तीय मदद के बदले सुरक्षा का वादा किया था। इसलिए वे चाहते हैं कि उन्हें भारत नहीं भेजा जाना चाहिए, बल्कि एंटीगुआ वापस भेजा जाना चाहिए, जहां वे संवैधानिक सुरक्षा के पीछे छिपना जारी रख सकें।"

चोकसी के वकील ने दी सफाई
मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने विपक्ष से मिलीभगत के आरोपों को खारिज किया है। अग्रवाल ने कहा "मीडिया में खबरें कि डोमिनिका में उनके (चोकसी) भाई वहां विपक्षी पार्टियों से बात कर रहे थे। ये लोग सफेद झूठ बोल रहे हैं क्योंकि उनका भाई डोमिनिका में केवल यह देखने के लिए आया है कि क्या मेहुल चोकसी की चिकित्सकीय देखभाल ठीक से हो रही है।"

English summary
antigua pm said opposition helping mehul choksi for campaign funding
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X