क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

HIV पीड़ित महिला ने जानलेवा वायरस को दी मात, दावा- दुनिया का ऐसा पहला मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 फरवरी: दुनिया की सबसे गंभीर और लाइलाज बीमारी माने जानी वाली एचआईवी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिका में डॉक्टरों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पहली बार एचआईवी संक्रमित महिला का इलाज कर उसे इस गंभीर वायरस से मुक्त किया है। जानकारी के मुताबिक महिला अब 14 महीने से इस वायरस से मुक्त है। माना जा रहा है कि अमेरिकी मरीज एचआईवी से ठीक होने वाली दुनिया की तीसरी और पहली महिला है।

American HIV affected woman defeated the deadly virus claims world first case

इस खबर के बाद ऐसा लग रहा है कि सालों से एचआईवी जैसी गंभीर बीमारी का इलाज खोजने में लगे वैज्ञानिक को अब सफलता मिलती नजर आ रही है। डॉक्टरों के मुताबिक उपचार की पूरी प्रक्रिया को 'स्टेम सेल ट्रांसप्लांट' तकनीक के जरिए पूरा किया गया है। महिला रोगी का मामला मंगलवार (15 फरवरी) को डेनवर में एक चिकित्सा सम्मेलन में पेश किया गया था और यह पहली बार है, जब इस पद्धति को एचआईवी के लिए एक फंक्शनल ट्रीटमेंट के रूप में किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक स्टेम सेल (स्टेम कोशिका या मूल कोशिका) एक ऐसे शख्स ने दान किए थे, जिसके अंदर एचआईवी वायरस के खिलाफ नेचुरल इम्यूनिटी थी। रोगी के कैंसर के इलाज के हिस्से के रूप में डॉक्टरों ने पहली बार गर्भनाल के खून का इस्तेमाल महिला के ल्युकेमिया का इलाज करने के लिए किया। तब से उसे एचआईवी के इलाज के लिए जरूरी एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी लेने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: लैब में हुई गलती नहीं असली है कोरोना वायरस का डेल्टाक्रॉन वेरिएंट, इंग्लैंड में बढ़े मामले

वहीं वैज्ञानिकों का मानना है कि इसके परिणामस्वरूप ट्रांसप्लांट के बाद मरीजों में एचआईवी के प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है। हालांकि इसे बहुत अच्छा विकल्प नहीं माना जा रहा, क्योंकि ये ट्रांसप्लांट काफी खतरनाक होता है। इसलिए इससे उन्हीं लोगों का इलाज किया जाता है, जो कैंसर से पीड़ित हों और कोई दूसरा रास्ता ना बचा हो। यह मामला एचआईवी के साथ रहने वाले लोगों के एक बड़े अमेरिकी अध्ययन का हिस्सा था, जिन्होंने कैंसर और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए एक ही प्रकार का ब्ल्ड ट्रांसप्लांट किया था।

पहली बार महिला का इलाज
बता दें कि एचआईवी से ठीक होने का यह तीसरा मामला है, तब से यह सिर्फ दो बार एडम कैस्टिलेजो और अब न्यूयॉर्क के मरीज के साथ दोहराया गया है। तीनों को कैंसर था और उनकी जान बचाने के लिए स्टेम सेल ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। उनके एचआईवी का इलाज करना कभी भी प्राथमिक लक्ष्य नहीं था। इससे पहले एक श्वेत पुरुष और दूसरा एक दक्षिण अमेरिकी मूल के व्यक्ति का। इन दोनों का भी स्टेमसेल ट्रांसप्लांट हुआ था।

Comments
English summary
American HIV affected woman defeated the deadly virus claims world first case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X