क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी मीडिया से परेशान डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस को बताया 'देशद्रोही'

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क। डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, तभी से उनके और मीडिया के बीच तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही है। अमेरिकी मीडिया को कई बार 'फेक न्यूज इंडस्ट्री' बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार उनके लिए 'देशद्रोही' शब्द का प्रयोग किया है। अमेरिकी मीडिया को देशद्रोही बताते हुए ट्रंप ने कहा कि जर्नलिस्ट्स अपने जिंदगी को खतरे में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि प्रेस की आजादी की भी एक जिम्मेदारी होती है, लेकिन अमेरिकी मीडिया पूरी तरह गलत ढंग से रिपोर्टिंग कर रहा है।

अमेरिकी मीडिया से परेशान ट्रंप ने प्रेस को बताया देशद्रोही

अपने ट्वीट के माध्यम से हमला बोलते हुए ट्रंप ने कहा उनके प्रशासन में कई शानदार उपलब्धियों के बाद भी मीडिया ने हमेशा नकारात्मक रिपोर्टिंग की है। ट्रंप ने कहा कि इसमें कुछ भी हैरान करने वाला नहीं है कि मीडिया ने हमेशा निम्न स्तर पर रिपोर्टिंग की है। ट्रंप ने कहा, 'मैं अपने महान देश को न्यूजपेपर इंडस्ट्री की एंटी-ट्रंफ नफरतों के हाथों बिकने नहीं दूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे विचलित करने वाली रिपोर्टिंग करने की कोशिश करते हैं। हमारा देश मेरे नेतृत्व में बहुत प्रगति कर रहा है और मैं कभी भी अमेरिकी लोगों के लिए लड़ना बंद नहीं करूँगा।'

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया को Fake News अवॉर्ड से नवाजा, देखिए कौन-कौन है शामिल

न्यूयॉर्क टाइम्स और द वॉशिंगटन पोस्ट पर अटैक करते हुए ट्रंप ने कहा कि कितनी भी सकारात्मक उपलब्धियां हों, ये हमेशा खराब स्टोरी ही गढ़ेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने इसी साल अमेरिकी मीडिया की फेक न्यूज को लेकर एक लिस्ट भी जारी की थी। बता दें कि अमेरिकी मेनस्ट्रीम मीडिया डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन को लेकर बहुत आलोचक और उनके खिलाफ काफी उग्र रिपोर्टिंग करते हैं।

हाल ही में ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स के पब्लिशर ए.जी. सल्जबर्गर से फेक न्यूज को लेकर व्हाइट हाउस में चर्चा की थी। इस मीटिंग के बाद सल्जबर्गर ने कहा,'इस मीटिंग को स्वीकार करने का मेरा मुख्य उद्देश्य मीडिया के प्रति राष्ट्रपति के गहरी चिंता को उठाना था। मैंने राष्ट्रपति से सीधे कहा कि उनकी भाषा सिर्फ विभाजक नहीं है, बल्कि तेजी से खतरनाक हो रही है। सल्जबर्गर ने कहा कि यह मीटिंग ऑफ द रिकॉर्ड थी, लेकिन ट्रंप ने ट्वीट कर इसे ऑन द रिकॉर्ड कर दिया।

यह भी पढ़ें: Idiot टाइप करने पर डोनाल्ड ट्रंप की फोटो दिखा रहा गूगल

Comments
English summary
America's president Donald Trump brands journalists ‘very unpatriotic’
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X