क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सतर्क हो जाएं इंसान, सूरज पर उठने वाला है बड़ा सौर तूफान, दिखा पृथ्वी से 3 गुना बड़ा धब्बा

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पिछले काफी वक्त से सूरज इंसानों की चिंता बढ़ा रहा है, क्योंकि उस पर लगातार सौर विस्फोट हो रहे। इसके ही परिणामस्वरूप सौर तूफान आ रहे। हालांकि अभी तक इससे पृथ्वी पर कोई खास नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने फिर से सौर तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है। इससे संचार से जुड़ी कुछ चीजें प्रभावित हो सकती हैं। (फोटो-नासा)

24 घंटे में हुआ दोगुना

24 घंटे में हुआ दोगुना

SpaceWeather की रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों को सूरज पर एक बड़ा धब्बा दिखा है, जो पृथ्वी से तीन गुना ज्यादा बड़ा है। ये धब्बा 24 घंटे के अंदर ही दोगुना हो गया। इसके विश्लेषण से पता चला कि ये सौर तूफान को लाने में मदद करेगा। जब ये तूफान पृथ्वी की ओर बढ़ेगा, तो ये सैटेलाइट, जीपीएस सिस्टम, रेडियो सिग्नल आदि को प्रभावित करेगा।

1 अरब टन कण फैलेंगे

1 अरब टन कण फैलेंगे

मामले में एक वैज्ञानिक ने बताया कि सूरज पर जो धब्बा दिख रहा है, उससे कोरोनल मास इजेक्शन होगा। आम भाषा में कहें तो इससे सूर्य की सतह पर एक बड़ा विस्फोट होगा। जिससे एक अरब टन आवेषित कण सौरमंडल में फैलेंगे, जिनकी रफ्तार लाखों किलोमीटर प्रति घंटे होगी। ये कण जब सैटेलाइट, रेडियो सिग्नल आदि के संपर्क में आएंगे, तो उसे प्रभावित करेंगे।

मैग्नेटिक फील्ड होगी प्रभावित

मैग्नेटिक फील्ड होगी प्रभावित

वहीं धब्बे का आकार भी 24 घंटे में दोगुना हो गया, इससे पता चलता है कि ये पृथ्वी की मैग्नेटिक फील्ड को प्रभावित करेगा। जिस वजह से उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव पर अरोर देखने को मिलेगा। अरोर एक तरह की रंगीन रोशनी होती है, जो ऐसी घटनाओं की वजह से देखने को मिलती है।

ज्यादा एक्टिव है सूरज

ज्यादा एक्टिव है सूरज

वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 8 सालों तक सूरज काफी एक्टिव रहेगा। जिस वजह से जियोमैग्रेटिक तूफान आ रहे हैं। अगर धब्बे की वजह से सौर तूफान उठता भी है, तो वो एम-क्लास का होगा, जो ज्यादा हानिकारक नहीं है। फिर भी इस पर पूरी नजर रखी जा रही है।

अंटार्कटिका में मिली 'दूसरी दुनिया' का पहला VIDEO आया सामने, कैमरा देख तेजी से भागे रहस्यमयी जीवअंटार्कटिका में मिली 'दूसरी दुनिया' का पहला VIDEO आया सामने, कैमरा देख तेजी से भागे रहस्यमयी जीव

Comments
English summary
3 spots seen on sun, solar storm to earth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X