क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पोर्टो रिको में मिले बैलेट्स से भरे 126 ब्रीफकेस मिलने से हड़कंप, क्‍या सच हो जाएगी डोनाल्‍ड ट्रंप की बात

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। 3 नवंबर को अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव हुए हैं और अभी तक यहां पर अभी तक इस बात का फैसला नहीं हो सका है कि राष्‍ट्रपति कौन होगा। डेमोक्रेट जो बाइडेन 46वें राष्‍ट्रपति के तौर पर आगे आ चुके हैं लेकिन रिपब्लिकन राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी हार मानने को ही तैयार नहीं हैं। इस बीच पोर्टो रिको में 126 ऐसे ब्रीफकेस मिले हैं जिनमें बैलेट हैं और इन बैलेट्स की गिनती नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इन बैलेट्स की वजह से नतीजों पर असर पड़ सकता है। ब्रीफकेस मिलने की खबर ऐसे समय में सामने आई है जब ट्रंप की तरफ से चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।

early-voting

यह भी पढ़ें-ओबामा को आतंकी बुलाने वाले को ट्रंप ने भेजा पेंटागनयह भी पढ़ें-ओबामा को आतंकी बुलाने वाले को ट्रंप ने भेजा पेंटागन

चुनाव आयोग ने मानी अपनी गलती

पोर्टो रिको के चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि अमेरिका में हुए चुनावों के एक हफ्ते बाद उन्‍हें 100 से ज्‍यादा ब्रीफकेस मिले हैं। इसके बाद से लगातार मतदाताओं की तरफ से कमीशन की आलोचना हो रही है। ये ऐसे वोटर्स हैं जिन्‍होंने चुनाव की वैधता को लेकर सवाल उठाए थे। चुनाव आयोग के नए प्रेसीडेंट फ्रैंसिस्‍को रोसाडो ने कहा है कि ब्रीफकेस एक सुरक्षित डिब्‍बे के अंदर मिले हैं। उन्‍होंने कहा कि काउंटिंग बोर्ड जहां पर सदस्‍य पूरे नहीं हैं, उनकी वजह से यह स्थिति पैदा हुई है। ब्रीफकेस में एबसेंटी और अर्ली वोट्स हैं और इनका नतीजों पर असर पड़ने की भारी आशंका है। उन्‍होंने बताया, 'हमनें इनकी पहचान कर ली है और इस बात का अफसोस है कि बॉक्‍स में मौजूद मैटेरियल का ध्‍यान नहीं रखा गया है। हमें यह मानना पड़ेगा कि यह हमारी गलती की वजह से हुई है।'

वोटर्स से कहा धैर्य रखें

पोर्टो रिको, नॉर्थ अमेरिका का एक देश है। रोसाडो के मुताबिक उनके पास इस बात की जानकारी नहीं है कि इन 126 ब्रीफकेसेज में कुल कितने वोट्स हैं। मगर उन्‍होंनें इस तरफ ध्‍यान दिलाया कि किसी में तीन बैलेट्स हैं तो किसी में 500 तक बैलेट्स हो सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक शुरुआत में उन्‍हें लगा था कि ब्रीफकेस की संख्‍या 182 है। रोसाडो ने कहा, 'हर वोट की गिनती होगी। मैं पोर्टो रिको के लोगों को बता देना चाहता हूं कि प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है और वो धैर्य बरकरार रखें।'

Comments
English summary
126 briefcases containing uncounted ballots a week discovered by Puerto Rico.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X