क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साल 2027 तक बनकर तैयार हो सकता है 100 सीटों का इलेक्ट्रिक विमान- यूएस स्टार्टअप राइट इलेक्ट्रिक

एक अमेरिकी स्टार्टअप ने 2027 तक 100 सीटों वाला इलेक्ट्रिक विमान तैयार करने की उम्मीद जताई है।

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 4 नवंबर। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए अब हर कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है। इलेक्ट्रिक कारें, मोटरसाइकल, ट्रेनें तो बाजार में आ ही चुकी हैं, लेकिन अब जल्द ही आप इलेक्ट्रिक विमान की भी सवारी कर पाएंगे। जी हां, एक अमेरिकी स्टार्टअप ने 2027 तक 100 सीटों वाला इलेक्ट्रिक विमान तैयार करने की उम्मीद जताई है।

electric plane

यूएस स्टार्टअप राइट इलेक्ट्रिक इंक ने मूल रूप से बीएई सिस्टम्स द्वारा निर्मित बीएई 146 क्षेत्रीय विमान में चार जेट इंजनों की जगह इलेक्ट्रिक मोटर्स को वापस लाने की योजना बनाई है, जिससे यह जीरो कार्बन उतसर्जन विमान में बदल जाएगा। कंपनी ने कहा कि 100 सीटों वाले इन विमानों से 1 घंटे या460 मील की उड़ान भरी जा सकेगी। कंपनी के मुताबिक फ्रैंकफर्ट-पेरिस, न्यूयॉर्क-बोस्टन, पेरिस-लंदन, रियो डी जनेरियो-साओ पाउलो जैसे करीबी शहरों की दूरी तय करने में ये विमान उपयुक्त होगा।

बता दें कि एयरबस एसई जैसी विमान बनाने वाली कंपनियां 2035 तक इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन से चालित विमानों को बनाने की कोशिश कर रही हैं। कंपनी के सीईओ जेफरी एंगलर ने कहा कि ग्राहक कार्बन मुक्त विकल्पों की मांग कर रहे हैं और हम उन्हें विकल्प देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रेट्रोफिट हवाई जहाज हमेशा नुकसान से ग्रस्त होता है, लेकिन साथ ही यह एक प्रमाणित विमान है।

यह भी पढ़ें: अगर आपको भी है क्रिप्टोकरेंसी की चाह, मगर जेब है खाली, तो बर्गर किंग दे रहा फ्री क्रिप्टो पाने का मौका

लॉस एंजिल्स स्थित राइट इलेक्ट्रिक इंक कंपनी की स्थापना 2016 में हुई थी। कंपनी का मकसद 2030 तक 800 मील की रेंज के साथ 186 सीटर कार्बन मुक्त ईंधन वाला विमान पेश करना है। जेफरी एंगलर ने आगे कहा कि कंपनी की योजना पूरी तरह से बैंटरी प्रौद्योगिकी में प्रगति पर निर्भर करती है। बता दें कि मूल 146 विमान 1983 में सेवा में आए थे, लेकिन 2001 में इनका उत्पादन बंद कर दिया गया क्योंकि यह सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा मुफीद नहीं थे।

Comments
English summary
100-seat electric plane may be ready by 2027 - US startup Wright Electric
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X