जो इंदौर में हुआ, वह मैंने महाराष्ट्र में भी नहीं देखा...पब्लिक रिस्पॉन्स पर Rahul Gandhi ने कही ये बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर इंदौर से उज्जैन की ओर रवाना हुए, जहां बड़ा गणपति चौराहा से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए सांवेर रोड पहुंची। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा की, जब मैं केरल से निकला तो मुझे लगा ऐसा रिस्पॉन्स कहीं नहीं मिल सकता, पर महाराष्ट्र ने उनको पीछे कर दिया। लेकिन कल जो इंदौर में हुआ, वह मैंने महाराष्ट्र में भी नहीं देखा। यहां जो पब्लिक रिस्पॉन्स है, वह बाकी राज्यों से भी आगे है।

उज्जैन जाएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां उज्जैन में राहुल गांधी के स्वागत सत्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उज्जैन में राहुल गांधी भगवान महाकालेश्वर के दर्शन और पूजन करेंगे, जहां उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। उज्जैन में राहुल गांधी के साथ बहन प्रियंका गांधी के शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन बुरहानपुर में बहन प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के साथ नजर आई थी, जिसके बाद अब उज्जैन में प्रियंका गांधी के आने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई है।
रास्ते में नजर आ रहे बैनर और पोस्टर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर उज्जैन आने वाले हैं, जहां उज्जैन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। कांग्रेस नेताओं द्वारा सड़कों पर बैनर और पोस्टर लगाकर राहुल गांधी का स्वागत और अभिनंदन करने की तैयारी पूरी कर ली गई है, जहां अब जिस रास्ते से राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकलेंगे, उस रास्ते पर सिर्फ और सिर्फ पोस्टर बैनर ही नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके स्वागत की भी पूरी तैयारी है.
ये भी पढ़े- Ujjain आएगी Bharat jodo yatra, Mahakal दर्शन करेंगे Rahul Gandhi