इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: नवरात्रि के साथ ही मनाया जा रहा देवास का गौरव दिवस, गायक उदित नारायण देंगे प्रस्तुति

Google Oneindia News

देवास, 26 सितंबर : देवास में नवरात्रि का अलग महत्व होता है। देवास में इंदौर, उज्‍जैन और भोपाल सहित प्रदेश के अन्‍य जिलों से नागरिक माताजी के दर्शन के लिए आते है। वहीं देवास नगर गौरव दिवस का नवरात्रि के पहले दिन से शुभारंभ हुआ। देवास नगर गौरव दिवस में पहले दिन पुलिस परेड ग्राउंड पर महाआरती, आतिशबाजी एवं भजन संध्‍या होगी। भजन संध्‍या में उदित नारायण आएंगे। शहर में दीपोत्सव मनाया जायेगा। जिसमें प्रत्‍येक घर में पांच दीपक जलाये जायेंगे। देवास की चामुंडा और तुलजा भवानी के वैभव से ही इस जिले का गौरव है। यही कारण है कि, नवरात्रि में बड़ी संख्या भक्तों की माता रानी के दर्शन के लिए देवास पहुंचती है।

Dewas

निकाली जाएगी चुनरी यात्रा

विकास नगर स्‍टेण्डियम से माता टेकरी शंख द्वार तक 27 सितम्‍बर को चुनरी यात्रा निकलेगी । चुनरी यात्रा में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। चुनरी यात्रा में 50 हजार से अधिक शहरवासी शामिल होंगे। सभी महिलाएं लाल रंग के वेशभूषा में रहेंगी। महिलाएं कलश लेकर निकलेंगी। चुनरी यात्रा में विभिन्‍न संगठन शामिल होंगे। सभी सामाजिक संगठन चुनरी यात्रा का स्‍वागत करेंगे। सामाजिक संगठनों द्वारा जगह जगह प्रसाद वितरण किया जाएगा।

कन्या भोज का होगा आयोजन

28 सितम्‍बर को पुलिस परेड ग्राउंड में कन्या पूजन एवं कन्या भोज होगा होगा। जिसमें 51 सौ कन्याओं का भोजन होगा। नवरात्रि में 09 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्पोर्ट्स एक्टिविटी होगी, शहर का गौरव बढाने वालों का सम्मान होगा। देवास की चामुंडा और तुलजा भवानी के वैभव से ही इस जिले का गौरव है। देवास शहर के जन्म के पहले से टेकरी लोगों के हृदय में रची-बसी है। इतना फर्क जरूर हुआ है कि पहले यह कुछ खास साधकों की साधना स्थली हुआ करती थी और अब हर जन की पहुंच यहां आसान हो गई है। आबादी के बढ़ने और अन्य शहरों से आने वाले लोगों के कारण टेकरी पहुंचने वालों की संख्या बढ़ गई है।

ये भी पढ़े- गरबा एक्सप्रेस ट्रेन पर MP के पर्यटन का सुंदर नजारा, कुछ इस तरह से देश भर में हो रही ब्रांडिंगये भी पढ़े- गरबा एक्सप्रेस ट्रेन पर MP के पर्यटन का सुंदर नजारा, कुछ इस तरह से देश भर में हो रही ब्रांडिंग

Comments
English summary
Pride Day of Dewas of Madhya Pradesh, Bhajan Sandhya of singer Udit Narayan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X