इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इंदौर में सीएम चौहान ने किया हाईटेक पीपल्याहाना फ्लाईओवर का उद्घाटन, 40 करोड़ की लागत से बना

Google Oneindia News

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार को इंदौर को इंटर नेशनल कार्गो की सौगात तो दी ही साथ ही शहर का सबसे हाईटेक पीपल्याहाना फ्लाईओवर भी जनता को सौंप दिया। 40 करोड़ की लागत से बने इस फ्लायओवर का फीता काटने सीएम पैदल चलते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। उद्घाटन के बाद मंच से ही सीएम शिवराज ने इस ब्रिज का नाम अटल सेतु रखने की घोषणा कर दी। सांसद ने जब शहर के लिए 5 और फ्लायओवर बनाने की मांग की तो उन्होंने मौके पर ही इसके लिए अपनी सहमति दे दी।

CM Shivraj Singh Chauhan inaugurates Hi-Tech Pipalyahana flyover in Indore

पीपल्याहाना फ्लायओवर इसलिए शहर का सबसे स्मार्ट फ्लाईओवर

-इसके स्पॉन 30-30 मीटर की दूरी पर हैं, जिससे नीचे बोगदों में टू या फोरलेन ट्रैफिक गुजारने की पर्याप्त गुंजाइश है। बाकी ब्रिज में 15-15 मीटर पर स्पॉन होते हैं।

-ब्रिज पर जंक्शन ज्वॉइंट 30 मीटर के बजाय 120 मीटर पर हैं, इससे वाहन चलाते समय बार-बार दचके नहीं लगेंगे। इस तरह सड़क बनी है कि कभी दचका महसूस नहीं होगा।

-ब्रिज से बारिश का पानी पाइप के जरिए नीचे बने वाटर हार्वेस्टिंग पिट में जाएगा। इससे ब्रिज के आसपास कहीं जलजमाव नहीं होगा और पानी की एक-एक बूंद बचेगी।

-इसके बोगदों की जगह सड़क के साथ खेल गतिविधियों में उपयोग होगी, ताकि वहां कब्जे न हों।
ब्रिज के पिलर, कॉलम इस तरह बनाए हैं कि भविष्य में ब्रिज की लेन बढ़ाना पड़ी तो दिक्कत नहीं आएगी।

6 लेन का है फ्लाईओवर

-फ्लाईओवर रिंग रोड पर तीन इमली की तर्ज पर बना है। लंबाई करीब 750 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर।
ब्रिज के आसपास सौंदर्यीकरण के साथ विद्युतीकरण, एक सर्विस रोड भी बनाई गई।

-3 जनवरी 2018 को इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी। 3 महीने में इसकी ड्राइंग डिजाइन का काम पूरा होने के साथ टेंडर और वर्क ऑर्डर भी मात्र 100 दिन में हुआ।

-शिवाजी वाटिका से व्हाइट चर्च होते हुए बायपास जाने वाला ट्रैफिक फ्लाईओवर के नीचे से गुजरेगा।
बंगाली चौराहे से तीन इमली आने-जाने वाला ट्रैफिक फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरेगा।

इसलिए था जरूरी

पीपल्याहाना फ्लाय ओवर से ट्रैफिक शुरू होने से रिंग रोड और उससे जुड़ी सौ से ज्यादा कॉलोनियों को फायदा होगा। पीपल्याहाना चौराहे पर ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। यहां से अलग-अलग रूट की 500 से ज्यादा यात्री बसें गुजरती हैं। सभी का कम से कम आधा घंटा बचेगा। डेढ़ से दो लाख वाहन चालकों को सीधे तौर पर राहत। रिंग रोड बायपास की अहम लिंक रोड है। इस पर सुगम ट्रैफिक का असर बायपास तक होगा।

इंदौर से सांवरियाजी के दर्शन करने राजस्थान आ रहे पांच दोस्तों की कार खाई में गिरी, एक की मौतइंदौर से सांवरियाजी के दर्शन करने राजस्थान आ रहे पांच दोस्तों की कार खाई में गिरी, एक की मौत

Comments
English summary
CM Shivraj Singh Chauhan inaugurates Hi-Tech Pipalyahana flyover in Indore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X