Bharat jodo yatra के लिए congress तैयार, बैनर-पोस्टर से पटा पड़ा है Indore
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर इंदौर आने वाले हैं, जहां इंदौर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। कांग्रेस नेताओं द्वारा सड़कों पर बैनर और पोस्टर लगाकर राहुल गांधी का स्वागत और अभिनंदन करने की तैयारी पूरी कर ली गई है, जहां अब जिस रास्ते से राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकलेंगे, उस रास्ते पर सिर्फ और सिर्फ पोस्टर बैनर ही नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजेंद्र नगर के रास्ते इंदौर में एंट्री करेंगे। वहीं सांवेर के रास्ते इंदौर से उज्जैन की ओर रवाना होंगे।

रास्ते भर लगाए पोस्टर बैनर
इंदौर से उज्जैन जाने वाली रोड पर सड़क के दोनों ओर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े पोस्टर और बैनर नजर आ रहे हैं, जहां अपने-अपने तय किए स्थान के मुताबिक कांग्रेस नेता भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत सत्कार की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इंदौर में राहुल गांधी की पदयात्रा बड़ा गणपति से रवाना होगी, जो सांवेर के रास्ते उज्जैन पहुंचेगी। यही कारण है कि, इन रास्तों पर पोस्टर और बैनर लगा दिए गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में हजारों लोगों का हुजूम साथ चल रहा है। वहीं राहुल गांधी सांवेर में रात्रि विश्राम भी करेंगे।
जल्द ही महू पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर में एंट्री का शेड्यूल यदि देखा जाए तो 26 नवंबर को यात्रा संविधान दिवस पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थली पर पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी महू में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद यात्रा राऊ की ओर रवाना होगी। वहीं इसके बाद शाम लगभग 6:30 बजे राहुल गांधी की यात्रा राजवाड़ा पहुंचेगी, जहां सभा का आयोजन किया गया है। वहीं राहुल गांधी की यात्रा का रात्रि विश्राम चिमन बाग मैदान पर हो सकता है। इंदौर से यात्रा शामिल होते हुए उज्जैन की ओर रवाना होगी, जहां उज्जैन से यात्रा आगर मालवा होते हुए राजस्थान में एंट्री करेगी।
ये भी पढ़े- Bharat jodo yatra में हुई धक्का मुक्की, गिर गए Digvijay Singh