क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में महिला ड्रग इंस्‍पेक्‍टर की गोली मारकर हत्‍या के बाद हत्‍यारे ने की खुदकुशी

Google Oneindia News

मोहाली। सिविल अस्पताल खरड़ में स्थित फूड एंड कैमिलक टेस्टिंग लैब में उस समय दशहत मच गई जब एक व्यक्ति ने भवन में घुसकर जोनल लाइसेंसिंग अथारिटी डॉ. नेहा शौरी की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में आरोपी बलविंदर सिंह निवासी मोरिंडा ने बिल्डिंग से बाहर जाकर खुद को भी गोली मार ली। पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को पीजीआई रैफर कर दिया। जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

पंजाब में महिला ड्रग इंस्‍पेक्‍टर की गोली मारकर हत्‍या के बाद हत्‍यारे ने की खुदकुशी

आरोपी बलविंदर साल 2009 में मोरिंडा में जसप्रीत मेडिकल स्टोर नाम की कैमिस्ट शॉप चलाता था। उस समय डॉ शौरी रोपड़ में ड्रग इंसपेक्टर के रूप में तैनात थी। डॉ. शौरी ने 29 सितंबर 2009 को जसप्रीत मेडिल स्टोर पर छापा मारा था। इस दौरान नशे में प्रयोग होने वाली 35 तरह की दवाईयां आरोपी के स्टोर से बरामद हुई थी। जिस संबंधी उसके बाद कोई दस्तावेज नहीं थे। इस कारण डॉ. शौरी ने जसप्रीत मेकिडल स्टोर का लाइसेंस कैंसिल कर दिया था।

Read Also- Paytm संस्थापक से करोड़ों की फिरौती मांगने की आरोपी सोनिया धवन ने दोबारा ज्वाइन की कंपनी, जानिए पूरी कहानीRead Also- Paytm संस्थापक से करोड़ों की फिरौती मांगने की आरोपी सोनिया धवन ने दोबारा ज्वाइन की कंपनी, जानिए पूरी कहानी

वहीं, पुलिस की शुरूआत जांच में सामने आया कि लाइसेंस रद्द होने से बलविंदर सिंह गुस्से में रहता था। उसने आठ मार्च 2019 को इस लाइसेंस पर 32 बोर की रिवाल्वर खरीदी थी। एसएसी ने बताया कि आरोपी पिस्तौल लेकर सिविल अस्तपाल खरड़ में गया। इसके बाद वह फूड कैमिकल टेस्टिंग लैंब में पहुंचा। जिसने वहां पर जोनल लाइसेंस अथारिटी डॉ. नेहा शौरी की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी है। इसके बाद उसने फरार होने की कोशिश की। इसी बीच उसे लोगों ने घेर लिया। इस के बाद पिस्‍तौल लेकर लोगों को धमकाने की कोशिश की। लेकिन बाद में फंसता देखकर खुद को गोली मार ली।

Comments
English summary
Dr. Neha Shoree, Zonal Licensing Authority of Food and Drug Administration, was shot dead by unidentified assailant yesterday at Drug & Chemical Testing Laboratory.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X