क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बता दें कि बिल गेट्स बिल एंट मेलिंडा गेस्ट फाउंडेशन के सह संस्थापक है, जो समाज सेवा के क्षेत्र में काम करती है। इससे पहले बिल गेट्स ने नीति आयोग के एक कार्यक्रम में शिरकत की और इस दौरान अपनी बात लोगों के बीच रखी। नीति आयोग ने हेल्थ सिस्टम फॉर ए न्यू इंडिया- बिल्डिंग ब्लॉक्स की रिपोर्ट को जारी किया।

bill gates

इस दौरान बिल गेट्स ने भारत द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए काम की तारीफ की। गेट्स ने कैसे डिजिटल टूल्स के माध्यम से इस क्षेत्र में और सुधार लाया जा सकता है इसपर अपनी बात रखी। बिल गेट्स ने केंद्र सरकार द्वारा पोलियो उन्मूलन के लिए उठाए गए कदम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत काफी आशावान स्थिति में है और वह दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश किया है। गौरतलब है कि सितंबर माह में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया था। पीएम मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया था। उन्हें यह सम्मान स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए सुधार और स्वच्छ भारत अभियान के लिए दिया गया था। यह सम्मान समारोह न्यूयॉर्क में हुआ था।

इससे पहले गेट्स ने भारत के बारे में कहा था कि भारत में अगले एक दशक में बहुत तेजी से आर्थिक वृद्धि करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि भारत अगले एक दशक में गरीबी से बाहर आ जाएगा। उन्होंने भारत की आधार पहचान प्रणाली की तारीफ की और कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से देश जल्द गरीबी से बाहर निकलेगा। गेट्स ने कहा कि भारत की फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा सेक्टर अच्छा काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि बिल गेट्स भारत दौरे पर है।

इसे भी पढ़ें- फ्रांसीसी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल हुआ मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर, आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीटइसे भी पढ़ें- फ्रांसीसी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल हुआ मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर, आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट

Comments
English summary
Worlds's richest man Bill Gates meets Prime Minister Narendra Modi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X