क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेडी के स्थापना दिवस पर बोले नवीन पटनायक, महिला सशक्तिकरण के बिना देश सशक्त नहीं हो सकता

Google Oneindia News

भुवनेश्वर। Biju Janta Dal Foundation Day बीजू जनता दल के 24वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) भुवनेश्वर में ही आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर अधिक जोर दिया। नवीन पटनायक ने कहा कि आज के समय में कोई भी घर, समाज, राज्य या फिर देश महिलाओं को सशक्त बनाए बिना आगे नहीं बढ़ सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण होने से ही राष्ट्र का भी सशक्तिकरण है।

Naveen patnaik

बीजू पटनायक का भी लक्ष्य था महिला सशक्तिकरण

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 'महिला सशक्तिकरण' को ही अपने प्रशासन की पसंदीदा अभियान बताया है। उन्होंने कहा कि बीजू पटनायक भी यही कहते थे कि, "मुझे पूरा विश्वास है कि जो माताएं और बहनें अपने घर को इतनी कुशलता से चलाती हैं, वे पंचायत समिति और जिला परिषद को बराबर क्षमता के साथ चलाएंगी।"

2019 लोकसभा चुनाव में 33 फीसदी महिलाएं थी BJD की उम्मीदवार

इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए नवीन पटनायक ने कहा, बीजू पटनायक ने भी पंचायती राज, शहरी निकायों और सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देकर इतिहास रचा था। बीजू बाबू की विचारधारा पर आधारित सत्तारूढ़ बीजेडी ने पंचायत और शहरी निकायों में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण दिया है। इसके अलावा, पार्टी विधानसभा और संसद में भी महिलाओं को 33% आरक्षण देने की लड़ाई लड़ रही है, क्योंकि पार्टी शब्दों में नहीं, शब्दों में विश्वास करती है, '' आपको बता दें कि बीजेडी देश की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसने 2019 लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33% टिकट दिए थे।

राष्ट्रीय पार्टियों के लिए 'महिला सशक्तिकरण' सिर्फ एक मुद्दा है- पटनायक

इस दौरान नवीन पटनायक ने राष्ट्रीय पार्टियों पर भी निशाना साधा और कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों के लिए 'महिला सशक्तिकरण' सिर्फ एक मुद्दा है, जो कि सिर्फ चुनावी रैलियों में नजर आता है। चुनावों के बाद राष्ट्रीय पार्टियां इस मुद्दे को भूल जाती हैं। नवीन पटनायक ने कहा कि महिलाओं का हमारे देश में राजनीति के अंदर सही स्थान मिलना चाहिए।

Comments
English summary
Women Empowerment Is Empowerment Of Nation, says CM Naveen Patnaik on BJD foundation day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X