क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात: महिला SI ने कांग्रेस MLA पर लगाया अभद्रता का आरोप, आयोग में की शिकायत

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने कांग्रेस के विधयाक वीरजी थुम्मार पर अभद्रता का आरोप लगाया है। अडालज पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर ने इस मामले में विधायक के खिलाफ गुजरात महिला आयोग में शिकायत दर्ज करायी है। थुमार ने आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि जब उन्हें बुलाया जाएगा तो वह आयोग को अपना जवाब देंगे। यह घटना 18 सितंबर की बताई जा रही है।

घटना असेंबली में मानसून सीजन के पहले दिन की है

घटना असेंबली में मानसून सीजन के पहले दिन की है

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, घटना 18 सितंबर को स्टेट असेंबली में मानसून सीजन के पहले दिन की है। उस दिन शिकायकर्ता असेंबली कॉम्प्लेक्स के गेंट नंबर एक पर तैनात थीं। महिला इंस्पेक्टर ने बताया कि, हमें निर्देश दिए गए कि विधायकों और सचिवालय के कर्मचारियों को आईकार्ड देखने के बाद ही अंदर जाने दिया जाए। मैं उसी के तहत अपनी ड्यूटी निभा रही थी। लेकिन विधायक ने मुझे बिना किसी वजह के धक्का मार दिया। जिसके बाद मैंने महिला आयोग में विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।

मुझपर जो आरोप लगे हैं वो पूरी तरह निराधार और खेदजनक हैं

मुझपर जो आरोप लगे हैं वो पूरी तरह निराधार और खेदजनक हैं

महिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि, मैं सिर्फ यही चाहती हूं कि आयोग विधायक के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करे, ताकी ऐसी घटनाएं दोबारा किसी के साथ ना हों। अमरेली जिले की लाठी विधानसभा के विधायाक थुम्मार ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मुझपर जो आरोप लगे हैं वो पूरी तरह निराधार और खेदजनक हैं। मैं असेंबली के गेट नंबर एक पर था और विधानसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में समय पर विधानसभा पहुंचने का मेरा विशेषाधिकार था।

एक पुलिसकर्मी, एक पुलिसकर्मी होता है

एक पुलिसकर्मी, एक पुलिसकर्मी होता है

विधायक ने बताया कि, मेरे पास कार्ड भी था जो गले में लटका था। फिर वो मेरी पहचान बताने के लिए जोर दे रहे थे। उस वक्त तीन कांग्रेस महिला विधायक भी मेरे साथ थीं। मैंने महिला पीएसआई के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया है। ना तो मैं और ना ही कोई कांग्रेस नेता ऐसा करेगा। मुझे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण लग रहा है कि इस घटना को लिंग विवाद से जोड़ा जा रहा है। एक पुलिसकर्मी, एक पुलिसकर्मी होता है। इसमें कोई जेंडर नहीं हो सकता। अगर महिला आयोग मुझे बुलाती है तो इसकी विस्तार से जवाब दूंगा।

<strong>राफेल डील: रविशंकर ने राहुल गांधी को बताया बेशर्म, कहा-गांधी परिवार बिना कमीशन के जिंदा नहीं रह सकता</strong>राफेल डील: रविशंकर ने राहुल गांधी को बताया बेशर्म, कहा-गांधी परिवार बिना कमीशन के जिंदा नहीं रह सकता

Comments
English summary
Woman cop files complaint of ‘misbehavior’ against Congress MLA Vijri Thummar in gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X