क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अजान विवाद': साजिद ने कहा ड्रग्स लेने वाला तो सोनू ने बोला मु्स्लिम नहीं इंडियन बनो

साजिद खान ने कहा कि जब लोग ज्यादा ड्रग्स ले लेते हैं तो उन्हें कोई भी आवाज पसंद नहीं आती।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गायक सोनू निगम ने अज़ान की आवाज पर ट्वीट करके आफत मोल ली है। उनके खिलाफ ट्वीट करने वालों की बाढ़ आ गई है, हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोनू निगम की बात से इत्तफाक रखते हैं।

मस्जिदों की अजान से सोनू निगम की नींद खराब कहा-बंद करो ये गुंडागर्दीमस्जिदों की अजान से सोनू निगम की नींद खराब कहा-बंद करो ये गुंडागर्दी

उन्हीं में से एक है कांग्रेस नेता अहमद पटेल, जिन्होंने कहा कि नमाज़ से पहले अज़ान ज़रूरी है लेकिन लाउडस्पीकर ज़रूरी नहीं लेकिन वहीं कुछ लोगों ने इस बयान के चलते सोनू पर निशाना साधने का मौका मिल गया है।

कांग्रेस नेता अहमद पटेल

कांग्रेस नेता अहमद पटेल

उन्हीं में से एक है कांग्रेस नेता अहमद पटेल, जिन्होंने कहा कि नमाज़ से पहले अज़ान ज़रूरी है लेकिन लाउडस्पीकर ज़रूरी नहीं लेकिन वहीं कुछ लोगों ने इस बयान के चलते सोनू पर निशाना साधने का मौका मिल गया है।

साजिद खान

साजिद खान

जिनमें से एक साजिद खान, जिन्होंने कहा कि जब लोग ज्यादा ड्रग्स ले लेते हैं तो उन्हें कोई भी आवाज पसंद नहीं आती। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साजिद खान ने इंडिया टुडे से बात करते हुए यह टिप्पणी की।

वाजिद खान

वहीँ साजिद खान के भाई वाजिद खान ने भी सोनू निगम द्वारा अज़ान को लेकर उठाये गए सवालो पर नाराज़गी ज़ाहिर की। उन्होंने लिखा कि सोनू की बात से मैं बहुत आहत हुआ हूं। जितना मैं उनको जानता हूं, उससे ऐसी बात की अपेक्षा नहीं की जा सकती थी।

देश के नागरिक बनो...

जिस पर सोनू ने उन्हें ट्वीट करके जवाब दिया कि मुस्लि‍म बनने से पहले देश के नागरिक बनो। मालूम हो कि सोमवार को सोनून निगम ने ट्वीट किया था कि कि अगर वो मुस्ल‍िम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है।

धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा

धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा

उन्होंने इस बारे में कई ट्वीट किए थे, उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा, जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है।

English summary
The early morning ‘Azaan’ definitely woke Sonu Nigam up on the wrong side of the bed on Monday. The singer whined about ‘forced religiousness’ and asked what he called ‘gundagardi’, to end.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X