क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दार्जिलिंग के गोरखा इतने भड़के हुए क्यों हैं?

  • दार्जिलिंग में गोरखा लोगों का इस बार का आंदोलन कुछ हद तक
  • 1985-86 के आंदोलन जैसा लग रहा है.
  • उस वक्त गोरखा लिबरेशन फ्रंट इस इलाके का एक मजबूत संगठन था
  • अभी हालत कुछ उस तरह के लग रहे हैं.

By सुबीर भौमिक - वरिष्ठ पत्रकार
Google Oneindia News
गोरखालैंड
DIPTENDU DUTTA/AFP/Getty Images
गोरखालैंड

दार्जिलिंग में गोरखा लोगों का इस बार का आंदोलन कुछ हद तक 1985-86 के आंदोलन जैसा लग रहा है.

उस वक्त गोरखा लिबरेशन फ्रंट इस इलाके का एक मजबूत संगठन था. उन्होंने करीब चार-पांच साल आंदोलन चलाया था. अभी हालत कुछ उस तरह के लग रहे हैं.

इसकी वजह ये है कि गोरखा बहुत नाराज़ हैं. उनके सोर्स ऑफ इनकम था पर कहीं चोट पहुंची है.

गोरखालैंड टेरीटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन को लेकर किए गए इंतजाम से गोरखा लोग खास तौर पर नाराज हैं.

उन्हें लग रहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इसकी कामयाबी के रास्ते में हर तरह से रोड़ा अटकाया है. इसको नाकाम करने के लिए हर तरह की साजिश और कोशिश की है.

दार्जिलिंग में हिंसा जारी, एक की मौत

खाना, पानी, इंटरनेट भी नहीं...कैसे करेंगे रिपोर्टिंग!

गोरखालैंड
DIPTENDU DUTTA/AFP/Getty Images
गोरखालैंड

गोरखा लैंड की मांग

इसलिए अब उनको एहसास हो रहा है कि जब तक उनको अलग राज्य नहीं मिलता, तब तक वो अपने इलाके को लेकर जो करना चाहते हैं, वो कर नहीं सकते हैं.

इसकी कुछ बड़ी वजहें हैं. एक तो ये कि ममता बनर्जी की सरकार ने पहाड़ में गोरखा संप्रदाय के बीच तरह-तरह से फूट डालने की कोशिश की है.

और सबसे बड़ी बात तो ये है कि गोरखा लोगों के साथ जो लेप्चा और भूटिया लोग हैं, उनको भी बांटने की कोशिश की गई है.

साथ ही साथ गोरखालैंड टेरीटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन को मिलने वाले फंड में तरह-तरह की बाधाएं खड़ी की गई हैं, हालांकि केंद्र से मिलने वाला पैसा मिलता रहा है.

गोरखालैंड टेरीटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन की सत्ता संभालनेवाली गोरखा जनमुक्ति मोर्चा इससे खफा है.

ममता बनर्जी से क्यों नाराज़ हैं विमल गुरुंग

'नेपाली बोलते हैं लेकिन हम नेपाली नहीं'

गोरखालैंड
DIPTENDU DUTTA/AFP/Getty Images
गोरखालैंड

गोरखाओं का स्वाभिमान

देखा जाए तो गोरखालैंड को स्वायत्ता देने का प्रयोग पूरी तरह से नाकाम हो गया लगता है. और अभी जो गड़बड़ी हुई है, उससे गोरखा लोगों के स्वाभिमान को ठेस पहुंची है.

वो ये है कि ममता बनर्जी की सरकार ने अचानक ये घोषणा कर दी कि दार्जिलिंग समेत पश्चिम बंगाल के हर कोने में बंगाली पढ़ना जरूरी है.

हालांकि बाद में इस आदेश को वापस लिया गया है लेकिन तब तक आग में घी पड़ चुका था और आग फैलने लगी.

यही वजह है कि आज गोरखा लोगों को ये लग रहा है कि वे एक अलग जाति और समुदाय हैं. और उनका बाकी बंगाल के साथ कोई तालमेल नहीं है.

लेकिन ये भी सच है कि बंगाली और गोरखा सालों से साथ रहते आए हैं.

'लेप्चा, भूटिया, बिहारी, मारवाड़ी सब गोरखा'

ग्राउंड रिपोर्ट: 'हाम्रौ मांग गोरखालैंड'

गोरखालैंड
DIPTENDU DUTTA/AFP/Getty Images
गोरखालैंड

पर्यटन को नुकसान

मुझे लगता है कि गोरखा लोगों की ये बेवकूफी है. क्योंकि आप कामकाज तो बंद कर सकते हैं. आप टॉय ट्रेन में रुकावट तो डाल सकते हैं.

जब बांग्ला भाषा के लिए बंगालियों ने 1960-61 में असम में आंदोलन किया था तो वहां पर वे रेल लाइनों पर जाकर बैठ गए थे.

आप रेलवे की सर्विस बंद कर सकते हैं कि लेकिन स्टेशन को आग के हवाले कर देना, टूरिज़्म के बुनियादी ढांचे को विध्वंस करना, अपने आप में बहुत बड़ी बेवकूफी है.

सही सोच रखने वाले गोरखाओं का ये काम नहीं हो सकता. गोरखा आंदोलन को जो लोग नुकसान पहुंचाना चाह रहे हैं, ये उन लोगों की हरकत हो सकती है.

मान भी लीजिए कि आज के बाद अगर उन्हें गोरखालैंड मिल भी जाता है, तो ये सब फिर से बनाने के लिए फिर से खर्चा करना पड़ेगा. हालांकि ये एक काल्पनिक स्थिति ही है.

दार्जिलिंग हिंसा में एक प्रदर्शनकारी की मौत

दार्जिलिंग: लौट गए पर्यटक, होटलों पर ताले

गोरखालैंड
DIPTENDU DUTTA/AFP/Getty Images
गोरखालैंड

शांतिपूर्ण तरीके से...

आज की तारीख में इस बर्बाद करने का कोई तुक नहीं बनता. अगर लोग वाकई साथ हैं तो ये सब बरकरार रखकर भी शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन चलाया जा सकता था.

अगर आप लोगों को डराकर, ये सब हरकत करके एक आंदोलन खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं तो ये अलग बात है.

भले ही गोरखा जन मुक्ति मोर्चा, और उसके नेता बिमल गुरुंग और रोशन गिरि कह रहे हैं कि लोग उनके साथ हैं लेकिन अगर लोग वाकई उनके साथ हैं तो रेलवे स्टेशन जलाना, चाय बागान पर हमला करना, इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाना कोई तरीके वाली बात नहीं है.

क्योंकि टी, टिंबर और टूरिज़्म दार्जिलिंग की इकॉनमी का मेन सोर्स है.

गोरखालैंड पर तनाव क्यों, जानें 5 ज़रूरी बातें

'पश्चिम बंगाल में हिंदू मुस्लिम टकराव की वजहें'

गोरखालैंड
INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images
गोरखालैंड

नए राज्य के गठन पर सवाल

अगर आप अलग राज्य की मांग कर रहे हैं तो इन सब उद्योगों में मुनाफा बरकरार रखना किसी राज्य के लिए बहुत जरूरी है.

अगर आपने केंद्र को इस बुनियादी शर्त को पूरा करने का भरोसा नहीं दिलाया तो केंद्र नए राज्य के गठन की मांग पर कभी विचार ही नहीं करेगा.

ये गोरखालैंड के सीनियर नेता समझते हैं लेकिन नौजवान नेताओं को ये बात समझ में नहीं आती, उनके पास अचानक से आया पैसा दिख रहा है और ये साफ नहीं है कि ये पैसा कहां से आया.

यही लोग जोश में आकर ये सब हरकत कर रहे हैं और उन्हें इससे बाज़ आना चाहिए क्योंकि वे ये सब किए बगैर भी अपना आंदोलन जारी रख सकते हैं.

'पश्चिम बंगाल को गुजरात न समझे बीजेपी'

भीड़ की सियासत की शिकार होतीं ममता बनर्जी?

(बीबीसी संवाददाता संदीप सोनी से बातचीत पर आधारित)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why are the Gurkhas of Darjeeling so fierce?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X