क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं साद अंसारी? जिन्हें नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने पर पहले पीटा गया फिर गिरफ्तारी, अब समर्थन में उतरे लोग

कौन हैं साद अंसारी? जिन्हें नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने पर पहले पीटा गया फिर गिरफ्तारी, पर अब समर्थन में उतरे लोग

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 जून: पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नाम बहुत चर्चा में है, वो साद अशफाक अंसारी का। जी हां, ट्विटर पर युवा मुस्लिम लड़के साद अशफाक अंसारी को लेकर लोग समर्थन में आ गए हैं। हैशटैग #StandWithSaadAnsari ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। महाराष्ट्र के भिवंडी के रहने वाले साद अशफाक अंसारी को रविवार (12 जून) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साद अशफाक अंसारी को नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने के कारण गिरफ्तार किया गया। आइए जानें क्या है पूरा माजरा?

Recommended Video

Prophet Controversy: Saad Ansari ने किया Nupur Sharma का समर्थन | वनइंडिया हिंदी | *News
पहले पिटाई और फिर हुई साद अंसारी की गिरफ्तारी

पहले पिटाई और फिर हुई साद अंसारी की गिरफ्तारी

रविवार (12 जून) को साद अशफाक अंसारी नाम के एक युवा मुस्लिम लड़के को महाराष्ट्र में भिवंडी पुलिस ने पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने और पैगंबर मुहम्मद और उनकी पत्नी आयशा के बीच संबंधों की प्रकृति पर सवाल उठाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले कल चल रहे ईशनिंदा विवाद में उनके रुख और नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए एक मुस्लिम भीड़ ने साद अंसारी साथ मारपीट और गाली-गलौज की थी।

कौन हैं साद अंसारी

कौन हैं साद अंसारी

साद अंसारी पेशे से इंजीनियरिंग के छात्र हैं और महाराष्ट्र के भिवंडी के रहने वाले हैं। साद अंसारी ने अपने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, ''एक 50 वर्षीय व्यक्ति का 6-9 साल के बच्चे से शादी करना स्पष्ट बाल शोषण है। और मुझे नहीं पता कि आप लोग इसका समर्थन कैसे करते हैं। क्या आप अपनी 6 साल की बेटी को 50 साल के आदमी को देंगे? इसके बारे में आपको सोचने की जरूरत है।''

'मैं किसी धर्म के समर्थन में नहीं हूं...मैं एक ऐसी दुनिया में रहने से डरता हूं...'

'मैं किसी धर्म के समर्थन में नहीं हूं...मैं एक ऐसी दुनिया में रहने से डरता हूं...'

एक इंस्टाग्राम स्टोरी में साद अंसारी ने पोस्ट किया था, ''मैं किसी धर्म के समर्थन में नहीं हूं। मैं कमबख्त उन सब से नफरत करता हूं। मैं एक ऐसी दुनिया में रहने से डरता हूं जहां आपको और आपके परिवार को सिर्फ इसलिए मारा जा सकता है क्योंकि आपने एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात की थी जो कई साल पहले मर गया था।''

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''बड़े हो जाओ यारों। दुनिया में आतंकवाद फैलाने वाले धर्मों को त्यागो और इंसान बनो। यह इतना ही सरल है। मुझे पहले से ही पता है कि इसे पोस्ट करने से मुझे कितनी नफरत मिलेगी और गलत समझे जाने के लिए तैयार हूं क्योंकि आप लोग अभी भी बच्चे हैं।''

ये भी पढ़ें- पुलिस थाने में पिटाई करना सही या गलत? Video देख आपस में भिड़े दो IPS अफसर, एक ने कहा-हेकड़ी ऐसे ही निकलती है!ये भी पढ़ें- पुलिस थाने में पिटाई करना सही या गलत? Video देख आपस में भिड़े दो IPS अफसर, एक ने कहा-हेकड़ी ऐसे ही निकलती है!

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #StandWithSaadAnsari

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #StandWithSaadAnsari

साद अंसारी की गिरफ्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं। ट्विटर पर हैशटैग #StandWithSaadAnsari ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ यूजर साद अंसारी को 'रियल मुस्लिम हीरो' बता रहे हैं। बिजनेस मैन अरुण पुदुर ने ट्वीट कर लिखा, ''महाराष्ट्र भिवंडी पुलिस ने मुस्लिम छात्र साद अशफाक अंसारी को नूपुर शर्मा का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने वही सवाल पूछे जो उसने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पूछे थे। एक मुस्लिम भीड़ उसके घर के सामने जमा हो गई और उन्होंने उसे इस्लामिक नमाज़ पढ़ने के लिए मजबूर किया और उस पर हमला करने की कोशिश की थी।''

भीड़ ने साद अंसारी के घर पर किया था हमला

भीड़ ने साद अंसारी के घर पर किया था हमला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार (11 जून) की रात को उन्मादी मुस्लिम भीड़ साद अंसारी के आवास पर पहुंची और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उसे अपने घर के बाहर निकलने को कहा। साद अंसारी ने हिम्मत जुटाकर भीड़ को संबोधित किया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

'मैं चाहता तो अंदर रह सकता था...'

'मैं चाहता तो अंदर रह सकता था...'

उसने कहा, "अगर मैं चाहता, तो मैं अंदर रह सकता था। लेकिन मैं आप लोगों से बात करने के लिए निकला हूं।' यह सुनकर भीड़ में से एक आदमी ने धमकी दी, "अगर तुम अंदर रहते तो हम तुम्हें घसीटते और पीटते।"

जिसके बाद साद अंसारी ने हाथ जोड़कर विनती की लेकिन भीड़ ने मानने से इनकार कर दिया। उन्हें कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया गया था। जैसे ही वह छंद सुनाने के लिए आगे बढ़ा, एक व्यक्ति ने उसके चेहरे पर थप्पड़ मारा, जबकि अन्य उसे शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

पुलिस ने साद अंसारी की गिरफ्तारी पर क्या कहा

पुलिस ने साद अंसारी की गिरफ्तारी पर क्या कहा

पुलिस ने कहा कि आरोपी साद अंसारी को उनके आवास के बाहर भीड़ के पहुंचने, सोशल मीडिया पोस्ट का विरोध करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग करने के बाद गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए, (किसी विशेष समूह या वर्ग के धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि पर या किसी धर्म के संस्थापकों के खिलाफ विवादित टिप्पणी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने कहा, हमने युवक (साद अंसारी) को गिरफ्तार कर लिया है और संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया है। हमने घटना की जांच शुरू कर दी है। आगे ऐसी घटना को रोकने के लिए इलाके के पास पुलिस भी तैनात की गई है।

English summary
Who is Saad Ashfaq Ansari who Muslim boy assaulted by a mob for supporting Nupur Sharma
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X